Lipstick Shades: ट्रेडिशनल लुक को खास बनाएंगे लिपस्टिक के ये बोल्ड शेड्स, दिवाली के मौके पर करें ट्राई

ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए आपको लुक के साथ-साथ आपको होंठों के आकार के हिसाब से ही लिपस्टिक के कलर को चुनना चाहिए।

 
bold lipstick shades

How To Choose Perfect Lip Shades: त्यौहारों का सिलसिला शुरू हो चुका है। वहीं रोजाना से लेकर हर छोटे-बड़े त्यौहार के लिए हम मेकअप करना पसंद करते हैं और इसके लिए मार्केट में अनेक वैरायटी के प्रोडक्ट्स भी आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन ज्यादातर हम बोल्ड कलर की लिपस्टिक लगाना ही पसंद करते हैं। इसके लिए हम आए दिन नए से नए कलर्स लिपस्टिक भी खरीदते हैं।

वहीं दिवाली के मौके पर अक्सर हम ट्रेडिशनल लुक को कैरी करना पसंद करते हैं। इस मौके पर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं लिपस्टिक के कुछ नए शेड्स और बताएंगे कुछ खास टिप्स ताकि आपका लुक नजर आए बेहद आकर्षक।

हॉट रेड लिपस्टिक शेड

new lipstick shades

यह कलर लगभग हर इंडियन स्किन टोन पर खूबसूरत नजर आता है। अगर आप बोल्ड कलर की लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं तो इस तरह के डीप रेड कलर को चुन सकती हैं। यह कलर खासकर नाइट लुक में बेहद खूबसूरत नजर आता है। बता दें कि इसके अलावा यह कलर आपके छोटे होंठों को बड़ा दिखने और पाउटी लुक देने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें:होंठों के आकार को बड़ा और पाउटी दिखाने के लिए करें इन लिप शेड्स का चुनाव

रस्टी ब्राउन कलर लिपस्टिक शेड

brown lipstick color

वैसे तो ब्राउन फैमिलीपैलेट में आपको कई कलर आप्शन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप किसी नए शेड को ट्राई करना चाहती हैं तो रस्टी कलर के लिप शेड आपके लिए बेस्ट रहेगा। यह कलर खासकर मीडियम से लेकर डार्क स्किन टोन पर बेहद खूबसूरत नजर आता है।इसे भी पढ़ें:बिना मेकअप केवल लिपस्टिक के इन शेड्स को लगाने से मिलेगा आकर्षक लुक, वैनिटी में करें शामिल

हॉट पिंक लिपस्टिक शेड

hot pink lipstick

अगर आप पिंक फैमिली के कलर पैलेट की लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं। इस तरह का लिप शेड लगभग हर तरह के लुक के साथ आप कैरी कर सकती हैं। वहीं यह लिप कलर भी लगभग हर स्किन टोन पर खूबसूरत नजर आता है। ध्यान रहे कि इसमें आप ग्लॉस का इस्तेमाल न करें और लिप शेड को मैट ही रखें।

अगर आपको ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए लिपस्टिक के ये खास शेड्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP