वेडिंग आउटफिट्स खरीदते वक्‍त रखें इस ट्रेंडी कलर पैलेट का ख्‍याल

अपनी वेडिंग के लिए कैसे रंग के आउटफिट का चुनाव करें और आजकल किन कलर्स का ट्रेंड है, यह जानने के लिए आप भी एक बार यह आर्टिकल जरूर रीड करें। 

lakme fashion pics

हम जब शादी के लिए शॉपिंग करने बाजार जाते हैं, तो बहुत सारी बातें हमारे दिमाग में चल रही होती हैं। आउटफिट का स्‍टाइल कैसा होना चाहिए, आउटफिट में डिजाइन कैसा होना चाहिए और कई बार तो हम आउटफिट का रंग भी पहले से ही सोचकर मार्केट जाते हैं।

हालांकि, रंग के हिसाब से आउटफिट का चुनाव करना मुश्किल होता है, मगर यदि हमें पहले ही पता हो कि कौन से रंग ट्रेंड में हैं, तो हम दिमाग में आउटफिट का एक खांका खींच लेते हैं। इस बार भी हमें लैक्‍मे फैशन वीक एथनिक आउटफिट्स में कई ट्रेंडी कलर्स देखने को मिले हैं।

खासतौर पर लैक्‍में फैशन वीक में नजर आए कलेक्‍शन में हिंदू वेडिंग के ट्रेडिशनल रंगों का कमबैक होते हुए देखा गया। इस बार जो रंग सबसे ज्‍यादा पॅपुलर हुआ उनमें येलो, रेड और ब्‍लैक कलर फैमिली के रंग शमिल रहे।

चलिए कुछ ट्रेंडी कलर्स के बारे में हम आपको बताते हैं, साथ ही आपको यह भी दिखाते हैं कि किस तरह के आउटफिट्स में कैसे रंग ज्‍यादा पसंद किए जा रहे हैं।

wedding colours

येलो नियोन कलर

नियोन कलर्स को अब तक वेस्‍टर्न आउटफिट्स की शान बढ़ाते हुए देखा गया था, मगर बीते वर्ष 2022 के अंत में ही नियोन कलर्स एथनिक आउटफिट की चमक-दमक बढ़ाते नजर आए। नियॉन कलर्स में आपको पिंक, ब्‍लू और ग्रीन के कई शेड्स देखने को मिलेंगे, मगर इस वर्ष येलो और ऑरेंज नियोन कलर्स भी एथनिक आउटफिट्स में नजर आए। इन कलर्स की साड़ी, लहंगे या सलवार कमीज कुछ भी आप कैरी कर सकती हैं। खासतौर पर हल्‍दी या मेहंदी के फंक्‍शन में आप इस कलर के आउटफिट्स कैरी कर सकती हैं।

wedding colours of summer

रेड कलर का हुआ कमबैक

कुछ वक्‍त पहले तक देखा गया था कि होने वाली दुल्‍हन को ब्राइडल लहंगे में ट्रेडिशनल लाल रंग की जगह पर अलग रंग खरीदने की चाहत होती थी। मगर कैटरीना कैफ और विक्‍की कौशल के शादी में जब कैटरीना को सुर्ख लाल रंग के लहंगे में देखा गया, तो होने वाली दुल्‍हनों में इस रंग के प्रति फिर से क्रेज बढ़ा और अब तो हैवी और लाइट दोनों तरह के ब्राइडल लहंगों में लाल रंग को खूब देखा जा रहा है।

लाल रंग के लहंगे ही नहीं बल्कि ब्राइडल गाउंस और शरारा ड्रेस और साड़ी भी महिलाओं को खूब पसंद आ रही है। रेड कलर फैमिली में भी ऑरेंज रेड, स्‍कार्लेट रेड और डर्क ब्‍लड रेड सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय हो रहे हैं।

wedding colours of summer season

ब्‍लैक कलर का जलवा

ब्‍लैक कलर एवरग्रीन है और हमेशा ही ट्रेंड में बना रहता है। इसे ट्रेडिशनल और एथनिक कलर तो नहीं कहा जा सकता है। मगर वेडिंग में कॉकटेल पार्टी हो या बैचलर पार्टी सभी में यह कलर बहुत ज्‍यादा पसंद किया जाता है। इसे नाइट पार्टी कलर कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इस बार फैशन वीक में ब्‍लैक साड़ी, ब्‍लैक लहंगा ही नहीं बल्कि ब्‍लैक फ्लोर लेंथ गाउन, ब्‍लैक स्‍ट्रेट गाउन, ब्‍लैक स्लिट गाउन आदि भी काफी देखने को मिला, जिन्‍हें आप रीक्रिएट करा सकती हैं और अपने वेडिंग के किसी फंक्‍शन में कैरी कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP