herzindagi
Which is better body butter or body oil know by expeet

बॉडी लोशन या बॉडी बटर, जानिए आपकी स्किन के लिए क्या है बेस्ट

बॉडी लोशन या बॉडी बटर को स्किन नरिशमेंट व हाइड्रेशन के लिए बेहद जरूरी माना जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी स्किन टाइप के अनुसार किसका इस्तेमाल करना ज्यादा बेस्ट है।
Editorial
Updated:- 2024-02-25, 13:00 IST

हम सभी अपनी चेहरे का तो खास ख्याल रखते हैं, लेकिन स्किन को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। हालांकि, चेहरे की तरह ही स्किन को भी हाइड्रेशन की जरूरत होती है। इससे स्किन सॉफ्ट-सॉफ्ट बनती है। स्किन की नमी को बनाए रखने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स अवेलेबल हैं। लेकिन इनमें से बॉडी लोशन और बॉडी बटर बहुत अधिक पॉपुलर है।

अमूमन लोग इन दोनों को एक ही समझते हैं या फिर अपनी स्किन पर किसी भी प्रोडक्ट को अप्लाई कर लेते हैं। जबकि यह तरीका गलत है। हर किसी की स्किन अलग होती है, इसलिए किसी भी प्रोडक्ट को अप्लाई करते हुए पहले आपको अपनी स्किन टाइप और उसकी जरूरत को समझना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि बॉडी बटर और बॉडी लोशन में क्या अंतर है और आपको इनमें से किसका इस्तेमाल करना चाहिए-

अलग होता है हाइड्रेशन लेवल

hydration in body lotion

यह सच है कि बॉडी लोशन और बॉडी बटर दोनों ही स्किन को हाइड्रेट करते हैं, लेकिन वास्तव में दोनों का बॉडी को हाइड्रेट करने का लेवल अलग होता है। उदाहरण के तौर पर, बॉडी लोशन की कंसिस्टेंसी लाइट होती है और वह स्किन में आसानी से अब्जॉर्ब हो जाते हैं। इसलिए अगर आपकी स्किन बहुत अधिक रूखी नहीं है तो आप बॉडी लोशन इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, बॉडी बटर का टेक्सचर अधिक थिक होता है, जो स्किन को इंटेंस हाइड्रेशन देता है। इसलिए, जिन लोगों की स्किन बहुत अधिक रूखी या खुरदरी होती है, उनके लिए बॉडी बटर का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर रहता है।

स्किन कंडीशन का रखें ख्याल

जब भी आप अपने लिए बॉडी लोशन या बॉडी बटर का इस्तेमाल करें तो आपको स्किन कंडीशन व उसकी जरूरतों का भी ख्याल रखना चाहिए। मसलन, अगर आपकी स्किन नॉर्मल से हल्की रूखी है तो आप डेली यूज के लिए बॉडी लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। बहुत अधिक रूखी स्किन के लिए इसे बेहतर ऑप्शन नहीं माना जाता है। वहीं, दूसरी ओर अगर आपकी स्किन बहुत अधिक रूखी है या फिर आपको एक्जिमा या सोरायसिस आदि की समस्या है तो ऐसे में बॉडी बटर आपकी स्किन के लिए अच्छा रहेगा।

यह भी पढ़ें- इन 3 चीजों से घर पर बनाएं बॉडी बटर, त्वचा रहेगी हाइड्रेटेड

अलग होते हैं इंग्रीडिएंट्स

skin conditions for body butter

बॉडी लोशन और बॉडी बटर दोनों में इंग्रीडिएंट्स अलग होते हैं। मसलन, बॉडी बटर में आमतौर पर शिया बटर, कोकोआ बटर, या एवोकाडो ऑयल आदि को शामिल किया जाता है, जो स्किन को डीप मॉइश्चर देते हैं। बॉडी बटर में अक्सर कम केमिकल्स और प्रिजर्वेटिव्स का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए सेंसेटिव स्किन के लिए इन्हें काफी अच्छा माना जाता है। वहीं, दूसरी ओर बॉडी लोशन में वाटर बेस्ड इंग्रीडिएंट्स के साथ कभी-कभी बादाम तेल या जोजोबा तेल जैसे लाइट तेल का इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़ें- बॉडी लोशन को इस समय करेंगी अप्लाई तो मिलेगा मैक्सिमम बेनिफिट

यह है एक्सपर्ट की राय

body butter or body oil

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।