मानसून में इन छह वजहों से नहीं करना चाहिए बॉडी बटर का इस्तेमाल

अगर आप मानसून के मौसम में अपनी स्किन की केयर करने के लिए बॉडी बटर का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपको कई तरह के नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। 

body butter side effects in rainy season

अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए हम सभी कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इनमें बॉडी बटर बेहद ही पॉपुलर है, जो आपकी रूखी स्किन को बेहतर तरीके से हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। बॉडी बटर थोड़े थिक कंसिस्टेंसी के होते हैं और इसलिए इनसे आपको डीप हाइड्रेशन मिलता है।

लेकिन क्या आपको पता है कि बॉडी बटर का इस्तेमाल हर मौसम में नहीं किया जाना चाहिए। खासतौर से, मानसून के दौरान बॉडी बटर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इस मौसम में अगर नियमित रूप से बॉडी बटर का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको मानसून के दौरान बॉडी बटर का इस्तेमाल करने के कुछ नुकसान के बारे में बता रहे हैं-

स्किन रहती है चिपचिपी

मानसून का मौसम नमी बहुत अधिक बढ़ जाती है। वहीं, दूसरी ओर बॉडी बटर की कंसिस्टेंसी थिक होती है। जिसके कारण जब बॉडी बटर को स्किन पर अप्लाई किया जाता है तो यह स्किन में जल्दी से अब्जॉर्ब नहीं हो पाता है। जिससे आपकी स्किन अधिक ऑयली, चिपचिपी या फिर ग्रीसी महसूस हो सकती है।

क्लॉग पोर्स की समस्या

body butter side effects in monsoon

बॉडी बटर स्किन पर काफी हैवी हो सकता है। यदि आप इसे अधिक मात्रा में लगाती हैं या फिर आप मानसून में अपनी एक्ने प्रोन स्किन पर अप्लाई करती हैं तो इससे आपके पोर्स क्लॉग हो सकते हैं। साथ ही साथ, इससे स्किन इरिटेशन या ब्रेकआउट की शिकायत भी हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें- बॉडी बटर से भी बना सकते हैं हेयर मास्क, जानें ऐसा करने के फायदे

फंगल इंफेक्शन का बढ़ता खतरा

मानसून के दौरान ह्यूमिडिटी के कारण फंगल इंफेक्शन का खतरा काफी बढ़ जाता है। हालांकि, अगर आप इस मौसम में बॉडी बटर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे यह समस्या और भी अधिक बढ़ सकती है। अगर आप शरीर की हाइजीन का पूरा ख्याल नहीं रखते हैं और पसीना जमा होने वाले एरिया पर बॉडी बटर लगाते हैं तो इससे आपको फंगल इंफेक्शन की शिकायत हो सकती है।

हो सकता है एलर्जिक रिएक्शन

body butter monsoon side effects

कई बार बॉडी बटर में फ्रेगरेंस आदि का इस्तेमाल किया जाता है और इसलिए अगर बॉडी बटर को सेंसेटिव स्किन पर लगाया जाता है तो इससे एलर्जिक रिएक्शन का खतरा काफी बढ़ जाता है। मानसून के दौरान नमी के कारण एलर्जिक रिएक्शन की संभावना काफी बढ़ जाती है।

शरीर से बैड स्मेल आने की समस्या

जब आप मानसून में स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए बॉडी बटर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको बैड स्मेल की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है। दरअसल, बॉडी बटर जल्दी से स्किन में अब्जॉर्ब नहीं होता है और ऐसे में यह आपके शरीर से निकलने वाले पसीने के साथ मिक्स हो सकता है। जिससे आपको और भी अधिक चिपचिपा महसूस हो सकता है। साथ ही साथ, इससे आपके शरीर से बैड स्मेल भी आ सकती है।

इसे जरूर पढ़ें- बरसात में स्किन केयर रूटीन में करें ये बदलाव, त्वचा का नूर नहीं होगा कम

कपड़ों पर दाग लगना

मानसून में बॉडी बटर सिर्फ आपकी स्किन ही नहीं, बल्कि कपड़ों के लिए भी नुकसानदायक साबित हो सकता है। दरअसल, बॉडी बटर मानसून में जल्दी से स्किन में अब्जॉर्ब नहीं हो पाता है। ऐसे में बॉडी बटर में मौजूद तेल और बटर के दाग कपड़ों पर लग जाते हैं। जिन्हें बाद में क्लीन करना काफी मुश्किल हो जाता है।

तो अब आप भी मानसून के दौरान स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए बॉडी बटर की जगह लोशन या जेल बेस्ड मॉइश्चराइज़र अप्लाई करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP