कई लोगों का ये कहना होता है कि उनकी स्किन तो बहुत ज्यादा चमकती है, लेकिन बाल बहुत खराब दिखने लगते हैं। एक तरह से देखा जाए तो फ्रिजी और ड्राई बालों की समस्या वाले लोग अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स ट्राई करने के बाद भी निराश ही रहते हैं। कई बार तो हमारा लुक सिर्फ बालों की वजह से ही खराब होने लगता है। हमारे बाल मौसम के बदलाव को भी झेलते हैं, रोजाना इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स को भी झेलते हैं, इतने पॉल्यूशन को झेलते हैं, स्टाइलिंग की वजह से होने वाले डैमेज को झेलते हैं और फिर भी हम ये कोशिश करते हैं कि वो ठीक दिखें।
बालों का डैमेज रिवर्स करना काफी मुश्किल हो जाता है और कई बार ये डैमेज इतना बढ़ जाता है कि बाल कटवाने पड़ते हैं। बालों की बात करें तो हम कई तरह की नेचुरल चीज़ें इनमें लगाते हैं और अंडा, दही जैसे इंग्रीडिएंट्स तो बालों की केयर करने के लिए बेस्ट माने जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों में बॉडी बटर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है?
अगर आप बॉडी बटर का नाम सुनते हैं तो आपके दिमाग में क्या आता है? आप शायद यही सोचते हों कि ये कैसे आपकी ड्राई और क्रैक्ड स्किन के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। हाइड्रेशन की जरूरत को पूरा करने के लिए बॉडी बटर एक अच्छा ऑप्शन है और इसे स्किन के लिए यकीनन बेस्ट माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल बालों में कितनी अच्छी तरह से हो सकता है?
इसे जरूर पढ़ें- डैंड्रफ, बालों का झड़ना और खुजली जैसी स्कैल्प की समस्याओं को खत्म करेंगे ये DIY टिप्स
हेयर प्रोडक्ट्स और हेयर केयर को लेकर हमने INATUR की फाउंडर, अरोमा थेरेपिस्ट और कॉस्मेटोलॉजिस्ट मिस पूजा नागदेव से बात की। पूजा जी का कहना है कि किसी एक चीज़ के कई फायदे हो सकते हैं और अगर आप बॉडी बटर की बात करें तो ये पूरे शरीर के लिए ही फायदेमंद है। इसका इस्तेमाल बालों में भी भरपूर किया जा सकता है और ये सिर्फ स्किन को रेडिएंट बनाने के लिए बल्कि बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए भी जरूरी है।
जब आप बॉडी बटर के इस्तेमाल के अलग-अलग तरीकों के बारे में जान लेंगे तो आपके पैसों का भरपूर इस्तेमाल होगा। तो चलिए आज आपको बॉडी बटर के अलग-अलग तरह के इस्तेमाल के बारे में बताते हैं और बालों पर इसे कैसे यूज किया जाए उसके बारे में चर्चा करते हैं।
बॉडी बटर स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए इस्तेमाल होता है ये तो हम जानते हैं, लेकिन बालों को भी ये उतनी ही अच्छी तरह से मॉइस्चराइज कर सकता है। ड्राई और फ्रिजी बालों के लिए तो ये काफी अच्छा माना जा सकता है। अगर आप बालों के लिए बॉडी बटर का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो पहले ये ध्यान दीजिए कि आप किस तरह के इंग्रीडिएंट वाला बॉडी बटर चुन रहे हैं।
क्या करें?
नोट: ध्यान रहे कि थोड़ा-थोड़ा बॉडी बटर ही इस्तेमाल करना है। अगर आप बहुत ज्यादा करेंगे तो बाल ग्रीसी लगने लगेंगे और शैम्पू से उन्हें साफ करना मुश्किल होगा।
आप अपने डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए भी बॉडी बटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। बॉडी बटर एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है आपके बालों की नेचुरल शाइन को रिस्टोर करने का। अगर आपके बाल ब्लो ड्राइंग, स्ट्रेटनिंग, कर्लिंग या किसी अलग तरह की स्टाइलिंग तकनीक की वजह से डैमेज हो रहे हैं तो उस मामले में बॉडी बटर ठीक तरह से काम करेगा।
इसे जरूर पढ़ें- सिर्फ एक छोटे से काम से दूर हो सकती है फ्रिजी बालों की समस्या, रात में सोते समय आजमाएं ये ट्रिक
हालांकि, हेयर लॉस जेनेटिक हो सकता है या फिर किसी अन्य कारण से हो सकता है, लेकिन अगर आपके स्कैल्प में खुजली, ड्राइनेस और रेडनेस है तो उसकी वजह से हेयर लॉस हो रहा है तो कुछ हद तक बॉडी बटर इसमें आपको राहत दे सकता है।
अगर आपके बाल कर्ली हैं तो उन्हें मैनेज करने के लिए भी बॉडी बटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपने कर्ली गर्ल रूटीन फॉलो किया है या फिर आप चाहते हैं कि आपके बाल फ्रिजी न लगें तो उसके लिए बॉडी बटर का इस्तेमाल करना अच्छा होगा। ये किसी क्रीमी कंडीशनर की तरह ही काम करता है। कर्ली बाल ब्रश करने पर फ्रिजी हो जाते हैं और ये समझ नहीं आता है कि इनको मैनेज कैसे किया जाए।
तो ये देखा आपने कि स्किन पर इस्तेमाल की जाने वाली एक चीज़ को कैसे आप बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। बॉडी बटर का काम कुछ ऐसा ही है जो आपको फायदा देगा।
बहुत ज्यादा बॉडी बटर इस्तेमाल न करें ये बालों को ग्रीसी बना देगा।
ये अच्छे से ग्लाइड करे इसके लिए थोड़ा पानी इस्तेमाल किया जा सकता है।
अगर आपको पहले से ही कोई हेयर प्रॉब्लम है जिसके कारण कोई ट्रीटमेंट ले रही हैं या फिर किसी अन्य तरह की एलर्जी है तो डॉक्टर से बात करके ही इसे इस्तेमाल करें।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।