चाय की चुस्की के बिना हमारी सुबह अधूरी होती है। चाय हमें केवल अंदर से तरोताजा नहीं करती बल्कि त्वचा को भी ताजगी देती है। चाय का सेवन करने के साथ ही हम चाय की पत्ती के पानी को अपने स्किन केयर रूटीन में भी शामिल कर सकते हैं। आपको बता दें कि चाय कैफीन का बहुत ही अच्छा सोर्स होती है और कैफीन त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद तत्व है। इसलिए आज हम आपको चाय की पत्ती को स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के टिप्स बताएंगे। यह टिप्स हमें ब्यूटी एक्सपर्ट डॉक्टर भारती तनेजा ने बताए हैं। वह कहती हैं, "चाय की पत्ती के पानी का इस्तेमाल आप चेहरे पर कई प्रकार से कर सकती हैं। हां, आपकी त्वचा ड्राई है तो आपको इसका प्रयोग करने में कुछ सावधानी बरतनी चाहिए। ऑयली त्वचा पर इसका प्रयोग आप बिना किसी डर के कर सकती हैं।"
त्वचा के लिए कैफीन के फायदे
बाजार में आपको कैफीन युक्त प्रोडक्ट्स की अच्छी रेंज मिल जाएगी, मगर यह महंगे होते हैं और इन्हें इस्तेमाल करने से आपको स्थाई लाभ नहीं मिलता है। इन प्रोडक्ट्स की जगह आप चाय के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। कैफीन त्वचा पर एंटी एजिंग और एंटी इंफ्लेमेटरी प्रभाव डालता है। कैफीन से आपकी त्वचा पर चमक और कसाव आता है।
चाय की पत्ती का त्वचा पर प्रयोग और फायदे
- आपको बाजार में बहुत सारे अच्छे ब्रांड्स के टी-बैग्स मिल जाएंगे। एक बार इन्हें इस्तेमाल करने के बाद आप टी-बैग्स को फेंक देते होंगे, अगर आप इन्हें स्किन केयर के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। आप यूज्ड टी-बैग्स को गुलाबजल में डिप करें और फिर फ्रिज में रख दें। अब आप इसे दोनों आंखों कुछ देर के लिए रख कर बैठ जाएं। इससे आपकी आंखों की थकावट भी दूर होगी और आंखों के काले घेरे भी कम होंगे।
- चाय की पत्ती के पानी को पीने से जहां अंदर से आप ताजगी महसूस करती हैं, वहीं आप इसके पानी को चेहरे पर लगा सकती हैं। यह बहुत अच्छा टोनर साबित हो सकता है। यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिक्स कर लें और अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तो आपको इसमें थोड़ा सा शहद मिक्स कर लेना चाहिए। इससे आपके चेहरे पर अनोखा ग्लो आ जाएगा और त्वचा स्मूथ नजर आएगी।
- एलोवेरा जेल में आप उबली हुई चाय की पत्ती डाल सकती हैं और इससे चेहरे को आहिस्ता-आहिस्ता स्क्रब करें। यदि आप ऐसा हफ्ते में एक बार करती हैं तो डेड स्किन की समस्या में राहत मिलती है।
- चाय के पानी को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर फेस पैक तैयार करें और फिर इसे चेहरे पर लगा लें। यदि आपकी त्वचा में ढीलापन आ रहा है, तो इस होममेड फेस पैक से आपको बहुत ज्यादा लाभ होगा।
- चाय के पानी को आप आइस ट्रे में भर कर उसके क्यूब्स बन लें और फिर इससे चेहरे की मसाज करें। मात्र 5 मिनट आइस फेशियल मसाज करने से ही आपको बहुत फर्क देखने को मिलेगा। इससे लार्ज स्किन पोर्स कम्प्रेस हो जाएंगे और चेहरे पर कसाव नजर आएगा।

- नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) में प्रकाशित एक रिसर्च के मुताबिक चाय की पत्ती में ढेरों एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं और यह त्वचा में पिगमेंटेशन की समस्या को कम करती है। मगर इसे डायरेक्ट स्किन पर लगाने के स्थान पर आप इसे गुलाब जल, एलोवेरा जेल या फिर शहद आदि के साथ मिक्स करके लगाएं। शहद के साथ इसका कॉम्बिनेशन अच्छा रहता है क्योंकि शहद में भी ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं।
- चाय के पानी में मौजूद कैफीन भी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है। बाजार में आपको कैफीन युक्त प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, मगर आप चाय के पानी के इस्तेमाल से भी वही फायदा उठा सकती हैं, जो आपको इन महंगे प्रोडक्ट के इस्तेमाल से मिलेंगे। चाय के पानी में आप 2 बूंद नारियल का तेल डालें और इससे चेहरे की हल्की मसाज करें। यदि आप ऐसा नियमित रूप से रोज करती हैं, तो आपको इसके कई फायदे हो सकते हैं। इससे ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है, जिससे त्वचा में निखार आता है।
- यदि आपकी त्वचा ड्राई है, तो चाय की पत्ती के पानी में आप थोड़ा सा ऑलिव ऑयल या फिर बादाम का तेल मिक्स करके चेहरे पर लगा सकती हैं। इससे आपके चेहरे पर ग्लो भी आएगा और ड्राइनेस कम हो जाएगी।
- आपको बता दें कि चाय की पत्ती का पानी एंटी इंफ्लेमेटरी होता है और यदि आप इसमें 2 बूंद टी-ट्री ऑयल डालकर चेहरे पर लगाएंगी, तो चेहरे पर सूजन की समस्या में सुधार होगा।
नोट- ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे से आपको इंस्टेंट लाभ प्राप्त नहीं होगा। नियमित इसका प्रयोग करने पर आपको जल्दी ही अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे। सेंसिटिव स्किन वालों को पहले एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए और सभी को कोई भी नुस्खा अपनाने से पूर्व स्किन पैच टेस्ट भी जरूर कर लेना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें-Face Bleaching Tips And Tricks: केमिकल बेस्ड ब्लीच से नहीं बल्कि इन घरेलू चीजों से चेहरा चमकाएं
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Shutterstock, Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों