तेज धूप केवल चेहरे की त्वचा का रंग ही नहीं चुराती बल्कि हाथों की त्वचा के लिए भी यह बहुत ही नुकसानदायक होती है। गर्मियों के मौसम में टैनिंग की समस्या से अधिकांश महिलाएं परेशान रहती हैं, मगर उनका ध्यान केवल चेहरे को टैनिंग से बचाने में ही होता है, जबकि हाथों की त्वचा का ध्यान रखना भी उतना ही जरूरी होता है।
अगर तेज धूप के कारण आपके हाथों में टैनिंग हो जाती है तो वो डल और डार्क लगने लगते हैं। लेकिन आप इससे छुटकारा भी पा सकती हैं। इसके लिए कई सारी होम रेमेडी है जो आपके काम आएगी। इस विषय पर हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से बात की है और हाथों की टैनिंग दूर करने के कुछ आसान घरेलू उपाय भी जानें।
इसे जरूर पढ़ें- Hand Care Tips: हाथों की झुर्रियां कम करने के सरल उपाय
1. दही, नींबू और चावल का पैक (DIY Pack For Hand Tanning)
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच दही
- 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
- 1 बड़ा चम्मच चावल का पाउडर
विधि
- एक बाउल में दही, नींबू का रस और चावल का पाउडर लें।
- इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके लेप तैयार करें।
- इस लेप को हाथों में अच्छी तरह से लगाएं।
- 5 से 10 मिनट बाद हाथों से इस लेप को आहिस्ता-आहिस्ता रगड़ते हुए छुड़ाएं।
- फिर साफ पानी से हाथों को वॉश कर लें।
- नियमित ऐसा करने पर हाथों का कालापन कम हो जाएगा।
फायदा- दही में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं और चावल एक बहुत अच्छा स्किन एक्सफोलिएट होता है। दोनों का मिश्रण त्वचा पर चढ़ी डेड स्किन को रिमूव कर देता है।
इसे जरूर पढ़ें- रूखे हाथों के लिए बेस्ट हैं ये 5 हैंड क्रीम
2. कॉफी का स्क्रब (Coffee Scrub For Hand Tanning)
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच कॉफी
- 1/2 छोटा चम्मच शहद
- 1/2 छोटा चम्मच दूध
विधि
- एक बादल में दूध, कॉफी और शहद का मिश्रण तैयार करें।
- अब इस मिश्रण को हाथों पर मले। अच्छी तरह से 5 मिनट तक हाथों को स्क्रब करें।
- बाद में साफ पानी से हाथों को धो लें।
- इस होममेड हैंड स्क्रब से आपको काफी फायदा मिलेगा।
फायदा- काफी में एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, साथ ही यह त्वचा को रिपेयर करने का भी काम करती हैं।
3. पपीते से बनाएं टैन रिमूवल (Homemade Papaya Face Pack To Remove Tan)
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच पपीते का पल्प
- 1 छोटा चम्मच पपीते के बीज
विधि
- पपीते का एक टुकड़ा लें और उसे मैश कर लें।
- इसमें पपीते के बीज डालें।
- अब इस मिश्रण से आहिस्ता-आहिस्ता हाथों को स्क्रब करें।
फायदा- पपीते से त्वचा को डीप क्लीन किया जा सकता है और उसे ग्लोइंग बनाया जा सकता है।
हाथों की टैनिंग दूर करने के अन्य उपाय
1. टमाटर का रस- टमाटर के रस में विटामिन-सी की अच्छी मात्रा होती है, यह स्किन को ब्लीच भी करता है। त्वचा पर से टैनिंग की समस्या कम करने के लिए आप इसका प्रयोग कर सकती हैं।
2. आलू का रस- आलू के रस में एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। अगर आप रोज टोनर की तरह हाथों में आलू का रस लगाती हैं, तो ऐसा करने से हाथों का कालापन कम हो जाएगा।
3. खीरा- खीरे में विटामिन-सी की बहुत अच्छी मात्रा पाई जाती है। त्वचा को ब्लीच करने में खीरे का रस बहुत ही मददगार होता है। आप खीरे का एक छोटा टुकड़ा लेकर उसे हाथों में घिस लें। ऐसा नियमित करें, हाथों का कालापन दूर हो जाएगा।
4. एलोवेरा जेल- एलोवेरा जेल में पिगमेंटेशन की समस्या को कम करने की क्षमता होती है। यदि आपके हाथ धूप में काले हो गए हैं तो आपको हाथों में नियमित रात में सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाना चाहिए। ऐसा करने से कुछ समय बाद आपको कालेपन में कमी नजर आने लग जाएगी।
5. संतरे के छिलके का पाउडर- संतरे के छिलके को सुखाकर उसका पाउडर बना लें और फिर उस पाउडर को दूध या फिर दही में मिक्स करके हाथों को स्क्रब करें। पूनम जी कहती हैं, 'अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आपको कच्चे दूध का इस्तेमाल करना चाहिए और अगर ऑयली है तो दही का इस्तेमाल करें।'
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों