लंबे बाल हर महिला को पसंद होते हैं, मगर आजकल की बिजी लाइफ और गलत खानपान की आदतों के कारण बालों की न तो ठीक से केयर हो पाती है और न ही बालों तक उचित पोषण पहुंच पाता है। जाहिर है, ऐसे में बालों के विकास पर असर पड़ता है और वह लंबे नहीं हो पाते हैं।
हालांकि, बाजार में अब ऐसे बहुत से प्रोडक्ट्स आते हैं, जो बालों के विकास के लिए बेहतर होते हैं बल्कि बालों को मजबूत एवं शाइनी भी बनाते हैं। मगर इन महंगे प्रोडक्ट्स के अलावा आप कुछ घरेलू नुस्खों को प्रयोग करके भी बालों की ग्रोथ को बेहतर बना सकती हैं।
आज हम आपको एक ऐसे ही आसान नुस्खे के बारे में बताएंगे। इस नुस्खे के लिए आपको पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि घर की रसोई में ही आपको सारी सामग्रियां मिल जाएंगी।
इस नुस्खे के लिए सबसे महत्वपूर्ण सामग्री काली मिर्च है। काली मिर्च में विटामिन-ए और विटामिन-के होता है। ये एंटीऑक्सीडेंट्स बालों के लिए वरदान की तरह काम करते हैं। चलिए हम आपको बाते हैं कि आप काली मिर्च को बालों में कैसे यूज कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- जानें आपके बालों के लिए कौन सा हेयर कलर है बेस्ट
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच काली मिर्च के दाने
- 1 कप पानी
- 1 बड़ा चम्मच शहद
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
- 1 बड़ा चम्मच मेथी पाउडर
विधि
- रात में सोने से पूर्व एक बर्तन में काली मिर्च के दानों को पानी में भिगोकर रख दें।
- इसके बाद दूसरे दिन सुबह के समय इस पानी को छान लें और इसमें शहद, नींबू और मेथी पाउडर मिक्स कर लें।
- फिर आप इस मिश्रण को आहिस्ता-आहिस्ता हल्की मसाज के साथ अपने स्कैल्प पर लगाएं और फिर 30 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
- बाद में आप बालों को साधारण पानी या शैंपू किसी से भी वॉश करके नेचुरली सुखा लें।
- यदि आप हफ्ते में इस होम हेयर केयर ट्रीटमेंट को अपनाती हैं, तो आपको जल्दी ही बहुत अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।

कैसे करें बालों में काली मिर्च के पानी का प्रयोग?
- सबसे पहले आप शैंपू से बालों को वॉश करके बालों को सुखा लें।
- उसके बाद तैयार मिश्रण को तेल की तरह स्कैलप पर हल्की मसाज के साथ लगाएं।
- अब आपको डीप कंडीशनिंग के लिए बालों को हॉट वॅट टॉवल ट्रीटमेंट देना चाहिए।
- इसके बाद आप अपने बालों को 30 मिनट के लिए ऐसा ही छोड़ दें।
- बाद में बालों को वॉश करें और अच्छी तरह से सुखा लें।
- हो सके तो आप उस दिन बालों में तेल मालिश भी कर सकती हैं और दूसरे दिन शैंपू से बालों को वॉश कर सकती हैं।
- इससे आपको ज्यादा अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे और बालों की ग्रोथ ज्यादा बेहतर होगी।
बालों के लिए काली मिर्च के पानी के फायदे
- इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होने के साथ ही यह बालों में चमक भी लाता है।
- काली मिर्च का पानी बालों की इलास्टिसिटी बढ़ाता है।
- बालों में इस पानी का प्रयोग करने से आपके डैमेज बाल रिपेयर होते हैं।
- आप बालों में यदि काली मिर्च का पानी लगाती हैं, तो इससे बालों में डैंड्रफ की समस्या भी कम हो जाती है।
- स्कैल में यदि किसी प्रकार का इंफेक्शन है, तो वह भी इस मिश्रण को बालों में लगाने से कम हो जाता है।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों