ऑफिस में सभी महिलाएं अक्सर यह जानने की कोशिश करती हैं कि मेरे बालों का रंग काला कैसे है। जाहिर है, 35 वर्ष उम्र में आखिर एक बाल तो सफेद हो ही जाना चाहिए। मगर टच वुड मेरे सारे बाल काले हैं।
कई बार तो महिलाएं मेरे से यह तक पूछ चुकी है कि क्या मैं अपने बालों में केमिकल वाला कलर लगाती हूं। मेरे ना कहने पर कुछ तो मेरी बात मान जाती हैं, वहीं कुछ यह टटोलने में लग जाती है कि मैं आखिर अपने बालों लगाती क्या हूं।
चलिए आज मैं आपको बता ही देती हूं कि मैं अपने बालों की देखभाल कैसे करती हूं और उम्र के इस पड़ाव में भी मेरे बाल काले कैसे हैं? हालांकि, मैं आज के इस आधुनिक जमाने में भी दानी-नानी के समय के नुस्खे ही आजमाती हूं। तो अगर आपके बालों का रंग भी काला है और आप चाहती हैं कि वह वैसा ही बना रहे इसके लिए आप कुछ घरेलू टिप्स को आजमा सकती हैं-
इसे जरूर पढ़ें- बाल नजर आएंगे घने, आजमाएं ये अचूक उपाय
बालों में तेल लगाना आजकल की जनरेशन को आउट ऑफ फैशन लगता है, साथ ही कुछ लोग तो आलस्य के कारण बालों में तेल नहीं लगाते हैं। मगर तेल से बालों को नरिशमेंट मिलता है, अगर आप बालों में तेल नहीं लगाएंगी तो आपके बाल रूखे-सूखे और बेजान हो जाएंगे। इतना ही नहीं, बालों में नारियल, ऑलिव, बादाम या फिर सरसों का तेल लगाना चाहिए। सरसों का तेल मेलेनिन का प्रोडक्शन करता है, जो बालों को काला बनाकर रखने में फायदेमंद होता है।
बाल अगर काले हैं और आप चाहती हैं कि उनका रंग फेड न हो और वह सफेद न हो, इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप कम से कम बालों में केमिकल बेस्ड और हीटिंग प्रोडक्ट्स का प्रयोग करें। यदि आप रेग्यूलर इस तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, तो आपके बालों का रंग न केवल फेड होता है बल्कि सफेद भी हो जाता है।
इसे जरूर पढ़ें- बालों की ग्रोथ के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
अगर आपको अपने बालों के रंग को सफेद होने से बचाना है, तो आपको स्कैल्प और हेयर क्लीनिंग पर भी विशेष ध्यान देना होगा। आपको अपने बालों के टेक्सचर और टाइप के अनुसार ही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना होगा और बालों की सप्ताह में 2 से 3 बार सफाई करनी होगी।
आप बालों के रंग को काला बनाए रखने के लिए हफ्ते में एक बार कॉफी, आंवला, रीठा और शीकाकाई से तैयार हेयर पैक भी लगा सकती हैं। यह हेयर पैक आपके बालों को मजबूत बनाएगा और बालों को सफेद होने से भी बचाएगा। आपको बता दें कि आंवला में आयरन होता है, साथ ही इसमें मेलेनिन प्रोडक्शन को बढ़ावा देने की क्षमता भी होती है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।