बाल सदा बने रहेंगे काले, ऐसे करें देखभाल

बालों के रंग को काला बनाए रखने के लिए आपको भी उनकी इस तरह से करनी चाहिए केयर। आर्टिकल पढ़ें और जानें। 

black hair care routine hindi

ऑफिस में सभी महिलाएं अक्‍सर यह जानने की कोशिश करती हैं कि मेरे बालों का रंग काला कैसे है। जाहिर है, 35 वर्ष उम्र में आखिर एक बाल तो सफेद हो ही जाना चाहिए। मगर टच वुड मेरे सारे बाल काले हैं।

कई बार तो महिलाएं मेरे से यह तक पूछ चुकी है कि क्‍या मैं अपने बालों में केमिकल वाला कलर लगाती हूं। मेरे ना कहने पर कुछ तो मेरी बात मान जाती हैं, वहीं कुछ यह टटोलने में लग जाती है कि मैं आखिर अपने बालों लगाती क्‍या हूं।

चलिए आज मैं आपको बता ही देती हूं कि मैं अपने बालों की देखभाल कैसे करती हूं और उम्र के इस पड़ाव में भी मेरे बाल काले कैसे हैं? हालांकि, मैं आज के इस आधुनिक जमाने में भी दानी-नानी के समय के नुस्‍खे ही आजमाती हूं। तो अगर आपके बालों का रंग भी काला है और आप चाहती हैं कि वह वैसा ही बना रहे इसके लिए आप कुछ घरेलू टिप्‍स को आजमा सकती हैं-

how to keep hair black and shiny

बालों में तेल लगाएं

बालों में तेल लगाना आजकल की जनरेशन को आउट ऑफ फैशन लगता है, साथ ही कुछ लोग तो आलस्‍य के कारण बालों में तेल नहीं लगाते हैं। मगर तेल से बालों को नरिशमेंट मिलता है, अगर आप बालों में तेल नहीं लगाएंगी तो आपके बाल रूखे-सूखे और बेजान हो जाएंगे। इतना ही नहीं, बालों में नारियल, ऑलिव, बादाम या फिर सरसों का तेल लगाना चाहिए। सरसों का तेल मेलेनिन का प्रोडक्‍शन करता है, जो बालों को काला बनाकर रखने में फायदेमंद होता है।

हीटिंग प्रोडक्‍ट्स का न करें इस्‍तेमाल

बाल अगर काले हैं और आप चाहती हैं कि उनका रंग फेड न हो और वह सफेद न हो, इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप कम से कम बालों में केमिकल बेस्‍ड और हीटिंग प्रोडक्‍ट्स का प्रयोग करें। यदि आप रेग्‍यूलर इस तरह के प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करती हैं, तो आपके बालों का रंग न केवल फेड होता है बल्कि सफेद भी हो जाता है।

इसे जरूर पढ़ें- बालों की ग्रोथ के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

black hair care tips

बालों की क्‍लीनिंग हैं जरूरी

अगर आपको अपने बालों के रंग को सफेद होने से बचाना है, तो आपको स्‍कैल्‍प और हेयर क्‍लीनिंग पर भी विशेष ध्‍यान देना होगा। आपको अपने बालों के टेक्‍सचर और टाइप के अनुसार ही प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करना होगा और बालों की सप्‍ताह में 2 से 3 बार सफाई करनी होगी।

बालों में लगाएं ये चीजें

आप बालों के रंग को काला बनाए रखने के लिए हफ्ते में एक बार कॉफी, आंवला, रीठा और शीकाकाई से तैयार हेयर पैक भी लगा सकती हैं। यह हेयर पैक आपके बालों को मजबूत बनाएगा और बालों को सफेद होने से भी बचाएगा। आपको बता दें कि आंवला में आयरन होता है, साथ ही इसमें मेलेनिन प्रोडक्‍शन को बढ़ावा देने की क्षमता भी होती है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP