बाल नजर आएंगे घने, आजमाएं ये अचूक उपाय

सर्दियों के मौसम में बालों से खो चुका है बाउंस, तो एक बार आपको भी आर्टिकल में बताई गई टिप्‍स को जरूर आजमाना चाहिए। 

regrow hair naturally tips

सर्दियों के मौसम में बाल या तो बहुत ज्यादा फ्रीजी हो जाते हैं या फिर ग्रीसी और डैंड्रफ युक्‍त हो जाते हैं। ऐसे में बालों में किसी भी प्रकार की स्‍टाइलिंग करना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि उनमें बाउंस ही नहीं होता है।

वैसे तो आपको बाजार में केमिकल युक्त बहुत सारे हेयर प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे जो आपके बालों में इंस्‍टेंट बाउंस ले आएंगे, मगर आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिन्हें फॉलो करने से आपके बाल नेचुरली बाउंसी नजर आएंगे।

तो चलिए हम आपको कुछ आसान टिप्‍स बताते हैं, जो सर्दियों के मौसम में आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद होंगे।

hair treatment for hair fall

गरम पानी से बाल न करें वॉश

सर्दियों के मौसम में बहुत सारे लोग यह गलती करते हैं। मगर आप बालों को भूल से भी गरम पानी से वॉश न करें। अगर आपको ज्यादा ठंड लग रही है, तो आप गुनगुने पानी से बालों को वॉश कर सकती हैं। अधिक गरम पानी से बालों को वॉश करने पर बाल ज्यादा फ्रिजी हो जाते हैं।

बालों में तेल लगाएं

बालों में हफ्ते में एक बार तेल जरूर लगाएं। आपके बाल अधिक ड्राई नहीं है तो आप केवल नारियल का तेल लगा सकती हैं। अधिक ड्राई बालों में आपको कैस्टर ऑयल का प्रयोग करना चाहिए आप इसे नारियल के तेल में मिक्स करके बालों में लगा सकती हैं।

बालों को साफ रखें

बालों को साफ रखने के लिए आपको हफ्ते में 1 से 2 बार उन्हें वॉश जरूर करना चाहिए। इसके लिए आप हेयर टाइप के अनुसार शैंपू का का प्रयोग कर सकती हैं। ज्यादा हार्ड या फिर ऑयल बेस्‍ड शैंपू का इस्तेमाल करेंगी तो आपके बालों में बाउंस नहीं नजर आएगा।

बालों को गीला न रखें

बालों को वॉश कर रही हैं, तो उन्‍हें अच्‍छी तरह से सूख जाने दें। आपको बालों को नेचुरली सूखने देना चाहिए क्योंकि हीटिंग मशीन का प्रयोग करने पर वह बहुत अधिक ड्राई हो जाते हैं और उनमें बाउंस तो नजर आता नहीं है बल्कि वह बहुत ही डल और फ्रीजी नजर आते हैं। गली बाल सोना या फिर घर से बाहर जाना भी बालों की सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है।

इसे जरूर पढ़ें- बीची वेव्स हेयर के लिए बनाएं सी-सॉल्ट हेयर स्प्रे

how to get bouncy hair

अपने बालों को कवर रखें

इस मौसम में बालों को कवर जरूरी रखें ताकि ठंडी हवाएं बालों की नमी को न चुरा लें। इतना ही नहीं, इस बात का भी ध्‍यान रखें कि आपको बालों को डायरेक्ट किसी गर्म कैप या मफलर से नहीं ढकना है। बल्कि पहले कॉटन के कपड़े से बालों को ढकें और फिर गर्म टोपी पहनें। ऐसा करने से आपके बाल फ्रिजी हो सकते हैं। इतना ही नहीं, आप अगर गंदी कैप या मफलर से बालों को ढकती हैं, तो आपकी बाल ग्रीसी हो सकते हैं।

हेयर कट जरूर करवाएं

सर्दियों के मौसम में अक्सर हम बालों में ट्रिमिंग (हेयर ट्रिमिंग के लिए अपनाएं ये टिप्स) नहीं करवाते हैं, क्योंकि कुछ लोगों की धारणा होती है कि सर्दियों में बाल दो मुंहे नहीं होते हैं और उनकी ग्रोथ अच्‍छी होती है। मगर आपको बता दें कि मौसम चाहे कोई भी हो बालों की ग्रोथ में ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है, बल्कि सर्दियों में बाल जल्दी फ्रिजी हो जाते हैं जिससे दोमुंहे होने की संभावना भी बढ़ जाती है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP