बीची वेव्स हेयर के लिए बनाएं सी-सॉल्ट हेयर स्प्रे

सी-सॉल्ट की मदद से घर पर ही एक बेहतरीन हेयर स्प्रे तैयार किया जा सकता है। जानिए इस लेख में।

 

how to make sea salt hair spray

सी-सॉल्ट को मैग्नीशियम, कैल्शियम, सोडियम और पोटेशियम का एक अच्छा स्त्रोत माना जाता है और यही कारण है कि अधिकतर लोग इसे अपनी डाइट में शामिल करना पसंद करते हैं। लेकिन बालों के लिए भी इसे उतना ही लाभकारी माना गया है।

अगर सी-सॉल्ट को हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाया जाए तो यह बालों से जुड़ी कई समस्याओं को आसानी से दूर करता है। इतना ही नहीं, सी-सॉल्ट की मदद से हेयर स्प्रे भी बनाया जा सकता है। यह हेयर स्प्रे आपके बालों का टेक्सचराइज़ करने में मदद करता है। इसकी मदद से आप नेचुरल तरीके से बीची वेव्स हेयर पा सकती हैं। तो अब आपको मार्केट में मिलने वाले महंगे हेयर स्प्रे पर अपने पैसे बर्बाद करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप इसे अपने घर पर ही बेहद आसानी से बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको सी-सॉल्ट की मदद से हेयर स्प्रे बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं-

ऐसे बनाएं हेयर स्प्रे

make sea salt hair spray at home

हेयर स्प्रे को बनाने के लिए आपके केवल कुछ चीजों की आवश्यकता होगी। इसे बनाने के बाद इस्तेमाल करना भी काफी आसान है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 कप पानी फ़िल्टर या डिस्टिल्ड वाटर
  • 2 बड़े चम्मच
  • आधा चम्मच सी-सॉल्ट
  • 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
  • आधा छोटा चम्मच नेचुरल कंडीशनर
  • एसेंशियल ऑयल की 5-10 बूंदें
  • 1 चम्मच नींबू का रस (वैकल्पिक)

हेयर स्प्रे बनाने का तरीका-

know how to make sea salt hair spray at home

  • सबसे पहले एक बाउल में सभी सामग्री को डालें और चम्मच की मदद से इसे मिक्स करें।
  • अब आप इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डालें।
  • ढक्कन को बोतल पर रखें और कई मिनट तक इसे अच्छी तरह शेक करें, ताकि एप्सम सॉल्ट और सी-सॉल्ट आसानी से घुल न जाए।
  • हर एक उपयोग से पहले अच्छी तरह से हिलाएं।
  • आप इस होममेड हेयर स्प्रे को फ्रिज में स्टोर करें।
  • ध्यान रखें कि अगर आप नींबू के रस को इसमें इस्तेमाल कर रही हैं तो 1-2 हफ्ते के अंदर इस्तेमाल कर लें।
  • वहीं, अगर आप केवल डिस्टिल्ड वाटर का इस्तेमाल कर रही हैं और नींबू नहीं मिलाती हैं, तो इसे एक महीने तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

हेयर स्प्रे इस्तेमाल करने का तरीका-

ways to make sea salt hair spray at home

हेयर स्प्रे बनाने के बाद बारी आती है उसे इस्तेमाल करने की। परफेक्ट बीची वेव्स हेयर पाने के लिए हेयर स्प्रे को सही तरह से इस्तेमाल करना भी बेहद आवश्यक है। इसके लिए आप अपने नम बालों पर इस स्प्रे का इस्तेमाल करें। अब आप बीच वेव्स के लिए एक टॉवल की मदद से स्क्रंच करें। यह आपके बालों को हल्का सुखाने में भी मदद करेगा। अब आप सूखे बालों व रूट्स में इसे स्प्रे करें। यह आपके बालों को एक वॉल्यूम व टेक्सचर देने में मदद करेगा। यहां तक कि अगर आपके बाल पतले हैं तो भी इससे बाल अधिक फुलर नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें:बालों को तेजी से बढ़ाते हैं ये 10 Superfoods, 1 बार जरूर आजमाएं

वहीं, अगर आपके बाल पतले व स्ट्रेट हैं और आप अपने बालों को नेचुरल वेव्स लुक देना चाहती हैं। तो ऐसे में आप रात को पहले अपने बालों को धो लें और नम बालों पर हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें। अब आप बालों में फ्रेंच पिगटेल ब्रेड बना लें या इसे अपने सिर के ऊपर एक टाइट स्क्रंच्ड बन में लपेट लें। और रात भर हवा में सूखने के लिए छोड़ दें। अगले दिन ब्रेड या बन को रिमूव करते समय थोड़ा सा हेयर स्प्रे इस्तेमाल करें और बस आप रेडी हैं।

तो अब आप भी सी-सॉल्ट की मदद से हेयर स्प्रे बनाएं और नेचुरल तरीके से अपने बालों को एक वॉल्यूम दें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP