चेहरे के कुछ हिस्सों में अनचाहा कालापन हमें बहुत परेशान करता है। इन हिस्सों में एक चिन भी है। चिन के आसपास का एरिया कई बार काला सा नजर आने लगता है और यह चेहरे की खूबसूरती को भी बिगाड़ता है। कई बार तो यह कालापन ऐसा प्रतीत होता है, जैसे की चिन पर शेविंग की गई हो।
वाकई यह इतना ज्यादा भद्दा लगता है कि किसी भी प्रकार के मेकअप से इसे छिपाना भी मुश्किल हो जाता है। मगर कभी आपने यह जानने की कोशिश की है कि चिन के आसपास की त्वचा कब और कैसे काली पड़ने लगती है?
यादि आप किसी केमिस्ट या ब्यूटीशियन के पास जाएंगी तो वे आपको इस कालेपन को दूर करने के ढेरों विकल्प क्रीम और लोशन के रूप में दे देगा। मगर यह इस समस्या का स्थाई इलाज नहीं है।
अगर आप भी इस समस्या से जूझ रही हैं और इसका प्राकृतिक इलाज तलाश रही हैं, तो इसके लिए आपको हमारा लेख अंत तक पढ़ना चाहिए। हमने चिन के कालेपन को कम करने के कुछ उपाय ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से पूछे हैं। वह कहती हैं, 'डिहाइड्रेशन, ब्लैकहेड्स, डेड स्किन और टैनिंग, यह सभी इसके कारण हो सकते हैं। ऐसे में अलग-अलग घरेलू नुस्खे आपको कालेपन की समस्या से निजात दिला सकते हैं।'
इसे जरूर पढ़ें- Back Acne Treatment: एक्सपर्ट से जानें बैक एक्ने को किन टिप्स की मदद से करें दूर
चिन पर कालापन हाने के कारण
पिंपल
कई लोगों को टी-जोन एरिया बहुत ऑयली होता है और इसलिए चिन पर मुंहासे निकलते रहते हैं। मुंहासों के सूखने के बाद उसका कालापन त्वचा पर ही रह जाता है। ऐसे में बूंद भर नारियल का तेल आप लगाती हैं और उससे मालिश करती हैं, तो आपको उससे बहुत फायदा मिलेगा।
ब्लैकहेड्स
चेहरे के कुछ हिस्सों पर ओपन पोर्स की समस्या के कारण ब्लैकहेड्स होने लगते हैं। किसी-किसी के चिन पर भी अधिक ऑयल निकलता है और इस वजह से स्किन पोर्स लार्ज हो जाते हैं। इन पोर्स में गंदगी फंस जाती है और वह ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स का रूप ले लेती है। इन्हें दूर करने के लिए दूध में कॉफी पाउडर मिक्स करके स्क्रब करें और फिर पानी से वॉश करने के बाद टॉवल से ही चिन को आहिस्ता-आहिस्ता रगड़ें। ऐसा करने से ब्लैकहेड्स कुछ हद तक रिमूव हो जाएंगे।
डेड स्किन
डेड स्किन की परत तो कहीं भी जमा हो सकती है। इसके लिए जरूरी है कि आप चेहरे को साफ रखें। आपको नियमित रूप से चेहरे की क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग करनी चाहिए। इसके लिए आप एलोवेरा, दही और बेसन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन सभी में बहुत अच्छी एक्सफोलिएटिंग पावर होती है।
चिन के कालेपन को दूर करने के उपाय
आपको कुछ अन्य उपाय भी हम बताएंगे, जिनसे जुड़ी सामग्रियां आपको अपने ही घर की रसोई में मिल जाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें- Skin Solutions: अपनी उम्र से 10 साल लग सकती हैं कम, सर्दियों में अपनाएं यह स्किन केयर रूटीन
ब्लैक-टी स्क्रब
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच चाय की पत्ती
- 1 कप पानी
- 1 छोटा चम्मच शहद
विधि
चाय की पत्ती को पानी में पहले उबाल लें और फिर उसे छान लें। जब चाय की पत्ती थोड़ी ठंडी हो जाए तो आपको उसमें शहद मिक्स करना है और फिर इस मिश्रण से चिन को आहिस्ता-आहिस्ता रगड़ना है। इससे ब्लैकहेड्स भी रिमूव होंगे और डेड स्किन भी रिमूव होगी।
दूध और हल्दी का लेप
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच दूध
- 1 चुटकी हल्दी
विधि
दूध और हल्दी को मिक्स करें और उसमें कॉटन बॉल्स को डुबो दें। फिर आपको चिन पर इससे लगाना है। कुछ देर कॉटन बॉल्स में यह मिश्रण लगाकर चिन को साफ करें। यदि आप नियमित ऐसा करेंगी, तो आपको अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।
इन बातों का ध्यान रखें
- अगर आपकी चिन में पिंपल हुआ है, तो उसे नाखून से नोचें नहीं। ऐसा करने पर मुंहासा तो सूख जाएगा, मगर उसका निशान हमेशा के लिए आपके चेहरे पर रह जाएगा।
- यदि चिन में कोई संक्रमण, चोट या मुंहासा निकला हुआ है, तो आपको पहले उसके ठीक होने का इंतजार करना चाहिए और फिर आपको ऊपर बताए गए किसी उपाय को आजमाना चाहिए।
- यदि आप चिन पर स्क्रब का इस्तेमाल कर रही हैं, तो आपको बहुत अधिक तेजी से रगड़ना नहीं चाहिए। खाल को ज्यादा रगड़ने से उस पर रैशेज आ जाते हैं और फिर वो धीरे से काली पड़ने लगती हैं।
नोट- हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए उपाय आपकी समस्या का पूरी तरह से समाधान कर देंगे। यह उपाय केवल एक विकल्प हैं और यदि आपको अधिक समस्या है, तो आपको किसी एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों