बालों में लानी हो चमक या डैंड्रफ से पाना हो छुटकारा, करेले का करें इस्तेमाल

अगर आप बालों को प्राकृतिक तरीके से चमकदार और खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो करेले का इस्तेमाल आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। 

hair shine with bitter gourd main

करेला का इस्तेमाल कई तरह के व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। किचन में सब्जी के रूप में इस्तेमाल होने वाला करेला कई तरह से हमारी सेहत के लिए फायदेमंद है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये करेला आपके सौंदर्य में भी निखार ला सकता है। जी हां, स्वाद में थोड़ा कड़वा होने वाला करेला चेहरे को निखारता है और बालों को खूबसूरत भी बनाता है।

ये कहना गलत नहीं होगा कि आपके बालों की कई समस्याओं का समाधान इस कड़वी सब्जी में है। बालों से रूसी को ख़त्म करने के साथ बालों की खुजली को भी कम करने के लिए करेले का इस्तेमाल किया जा सकता है। यही नहीं, करेले से बालों में शानदार चमक भी जोड़ी जा सकती है। आइए ग्रेटर नोएडा के ब्यूटी ज़ोन सलून की ब्यूटी एक्सपर्ट, मोनिका राणा से जानें किस तरह से बालों में करेले का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है और इसका इस्तेमाल किस तरह किया जा सकता है।

बालों के लिए करेले के फायदे

bitter gourd shiny hair benefits

इसका जूस बालों से डैंडफ की समस्या को कम करता है और बालों का झड़ना कम करता है। बालों में करेले के इस्तेमाल से बालों का रूखापन दूर होता है और ये बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने के साथ चमक भी प्रदान करता है। इस प्रकार करेले और उसके जूस का इस्तेमाल बालों की खूबसूरती कायम रखने में मदद करता है।

इसे जरूर पढ़ें:Summer Skin Care: चेहरे पर करेले के ये 2 फेसपैक लगाने से झटपट दूर हो जाएंगे जिद्दी दाग

बालों की चमक बढ़ाए

करेले के रस में दही मिलाकर बालों में इस्तेमाल करने से बालों में बेहतरीन चमक जोड़ी जा सकती है।

आवश्यक सामग्री

  • करेले का जूस-1 कप
  • दही -1 /2 कप

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

bitter gourd apply

अपने बालों को प्राकृतिक चमक प्रदान करने के लिए आप दही के साथ एक कप करेले के ताजे रस को मिलाकर अपने बालों पर लगाएं। कम से कम 30 मिनट तक बालों में लगाए रखें। आधे घंटे बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें। इस नुस्खे को आप हफ्ते में कम से कम एक बार आजमाएं और बालों को चमकदार बनाएं।

रूसी से छुटकारा

dandruff care bitter gourd

डैंड्रफ बालों की एक आम समस्या है यह कई कारणों से हो सकती है जैसे -अनुचित खान -पान, खराब जीवनशैली और बदलता मौसम। वजह कुछ भी हो लेकिन डैंड्रफ बालों को खराब करने के साथ बाल झड़ने का भी एक मुख्य कारण है। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप बालों में करेले के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कप करेले के जूस में 1 /2 चम्मच जीरा पाउडर और 1 चम्मच नींबू के रस को एक साथ मिलाएं और इस मिश्रण से बालों में मसाज करें। इसे अच्छी तरह से स्कैल्प में लगाएं। इस पैक के नियमित इस्तेमाल से आपको एक महीने में ही डैंड्रफ से पूरी तरह से छुटकारा मिल जाएगा।

स्प्लिट एंड्स ठीक करे

splitends bitter gourd

अगर आप दोमुंहे बालों की समस्या से परेशान हैं तो आप करेले के रस को अपने दोमुंहे बालों पर लगाएं और धीरे से कंघी करें। ऐसा करने से करेले का रस पूरे बालों में अच्छी तरह से मिक्स हो जाता है और स्प्लिट एंड्स की समस्या से निजात मिलता है। स्प्लिट एंड्स से छुटकारा पाने के लिए इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।

खुजली वाली स्कैल्प से राहत

itchi scalp bottle gourd

स्कैल्प के रूखेपन से निपटने के लिए आप करेले का ताजा टुकड़ा उस पर रगड़ें और अपने स्कैल्प पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। फिर, साफ पानी से धो लें। खुजली से पूरी तरह से निपटने के लिए आप करेले के रस को केले के साथ मिलाकर एक हेयर पैक भी तैयार कर सकती हैं और इसे अपने स्कैल्प पर लगा सकती हैं। खुजली वाली खोपड़ी से छुटकारा पाने के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार इस्तेमाल करें।

इसे जरूर पढ़ें:एग योक का बालों में ज्यादा इस्तेमाल हो सकता है नुकसानदेह, जानें कैसे

बालों का झड़ना कम करे

करेले का जूस प्राकृतिक रूप से बालों का झड़ना कम करने में मदद करता है। बालों को झड़ने से रोकने के लिए एक कप करेले के रस को 1 चम्मच चीनी के साथ मिलाएं और बालों पर अप्लाई करें। अच्छे परिणामों के लिए इस पैक को हफ्ते में कम से कम 3 बार अप्लाई करें। एक महीने में ही बालों का झड़ना कम होने लगता है।

बालों को प्राकृतिक रूप से काला करे

naturally black hair bitter gourd

करेला बालों के समय से पहले सफेद होने का भी इलाज कर सकता है। आप ताजा करेले का रस अपने सफ़ेद बालों पर लगाएं और एक-दो घंटे तक लगाए रखें । इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक बार दोहराएं। एक से दो महीने के समय में बालों की सफेदी कम होने लगेगी और बाल प्राकृतिक रूप से काले होने लगेंगे।

उपर्युक्त तरीकों से करेले का बालों में इस्तेमाल आपके बालों की खूबसूरती बढ़ा सकता है। लेकिन यदि आपके बालों में कोई अन्य समस्या है तो इसके इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: shutterstock and freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP