गर्मी के मौसम में स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन जो समस्या सबसे ज्यादा परेशान करती है, वह मुंहासों और उसके होने वाले जिद्दी दाग है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और इससे बचने के उपायों की खोज कर रही हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। क्योंकि आज हम आपके लिए इससे छुटकारा दिलाने वाला जबरदस्त उपाय लेकर आए है। जी हां हम करेले के फेस पैक के बारे में बात कर रहे हैं।
कड़वा करेला भले ही आपको स्वाद में अच्छा न लगता हो, लेकिन करेला हेल्थ के साथ-साथ खूबसूरती को निखारने के लिए भी बहुत अच्छा है। चेहरे पर मुंहासे होने पर करेले का जूस पीने की सलाह दी जाती है क्योंकि इसे ब्लड साफ होता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि इसका फेस पैक आपके चेहरे से मुंहासे- कील और दाग-धब्बों को दूर कर उसे बेदाग बनाता है। जी हां इसमें मौजूद एंटीमाइक्रोबियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छे होते है। यह चेहरे के दाग-धब्बे और मुंहासों को दूर कर आपकी डल स्किन में नई जान डाल देता है। इसके अलावा इसमें मौजूद भरपूर मात्रा में विटामिन-सी, आयरन, बीटा कैरोटीन, पोटेशियम, कैल्शियम, त्वचा को डिटॉक्स करने में हेल्प करते हैं और साथ ही त्वचा को बैक्टीरिया से भी बचाते हैं। इसलिए यह चेहरे के धब्बों से छुटकारा दिलाता है। अगर आप भी अपने चेहरे के पिंपल्स और उसके दाग को झटपट दूर कर चेहरे पर ग्लो लाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल में दिए 2 करेले के मास्क को अपनी ब्यूटी रुटीन में शामिल करें।
इसे जरूर पढ़ें: कड़वा करेला आपके चेहरे के दाग-धब्बों को दूर कर और भी खूबसूरत बना देगा
करेले और खीरे का फेस पैक
सामग्री
- खीरा- 1
- करेला-1
- शहद- 1/2 चम्मच
बनाने और लगाने का तरीका
- इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले करेले के बीज निकाल लें।
- फिर करेले और खीरे को एक साथ ब्लेंडर में अच्छे से पीस लें।
- इसका गाढ़ा सा पेस्ट बनाएं। अब इसमें शहद डालकर मिक्स कर लें।
- पैक को अच्छे से मिलाकर, अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। अच्छे से सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।
- आपको कुछ ही दिनों में चेहरे पर फर्क दिखाई देने लगेगा।
करेला और खीरा ही क्यों?
करेले में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो खून को साफ करते हैं। साथ ही इसे एक बेहतरीन डिटॉक्सीफाइर भी माना जाता है। जबकि खीरे में हाइड्रेटिंग गुण होते हैं। अगर दोनों चीजों को मिला दिया जाए तो इनके गुण कई गुणा बढ़ जाते हैं।
करेले और संतरे का फेस पैक
सामग्री
- करेला-1
- संतरे के सूखे छिलके- 4-5
बनाने और लगाने का तरीका
- करेला और सूखे संतरे के छिलके लेकर उन्हें ब्लेंडर में डालकर दरदरा पीस लें।
- इसमें थोड़ी सी मुलतानी मिट्टी या बेसन भी मिला सकती हैं।
- फिर इसे अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- स्क्रब को फेस पर धीरे-धीरे रगड़ें।
- फिर ठंडे पानी से अपना चहरा धो लें।
करेले और संतरे के छिलके ही क्यों?
अगर आपकी स्किन ऑयल है और आपके चेहरे पर पिंपल्स होते हैं, तो यह स्क्रब आपके लिए बहुत अच्छा है। संतरे के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट होते है और यह त्वचा को साफ करने और त्वचा से गंदगी या विषाक्त पदार्थों को निकालने के लिए भी जाना जाता है। नाक से व्हाइट या ब्लैकहेड्स हटाने के लिए इस आर्गेनिक स्क्रब को आज़माएं।
इसे जरूर पढ़ें: जिद्दी पिंपल्स और झुर्रियों को झटपट दूर करता है करेले का ये जादुई मास्क
करेले के इन पैक को लगाने से आपके चेहरे के मुंहासों और दाग से छुटकारा मिल सकता है। हर बार की तरह हम आपको इस बार भी यहीं बात बोलना चाहते हैं कि हालांकि यह पैक पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बना है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है, लेकिन हर किसी की त्वचा अलग तरह की होती है इसलिए इसे लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। और कुछ भी महसूस होने पर तुरंत इसका इस्तेमाल बंद कर दें। स्किन से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों