HZ Tried & Tested: Biotique SPF 50 Bio Sandalwood Lotion का रिव्यू और कीमत

अगर आप एक बेहतरीन सनस्क्रीन ढूंढ रही हैं जो आपके लिए कई घंटों का प्रोटेक्शन तैयार रखे तो पढ़िए Biotique SPF 50 Bio Sandalwood Lotion का रिव्यू।

biotique bio sandalwood ultra soothing face cream main

मैं दिल्ली में रहती हूं और यहां धूप और पॉल्यूशन की समस्या काफी ज्यादा है। साथ ही साथ रोज़ ऑफिस जाने की भागदौड़ में स्किन का खयाल रखना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में स्किन के लिए सही प्रोडक्ट का होना बहुत जरूरी है जो टैनिंग से भी बचाए और साथ ही साथ मेरे चेहरे के मॉइश्चर का भी खयाल रखे। अक्सर सनस्क्रीन या तो चेहरे को एकदम सफेद कर देती हैं या फिर वो चेहरे को ड्राई या एकदम चिकना बना देती हैं। ये सही तो नहीं है। मैं काफी समय से अपने लिए एक ऐसी सनस्क्रीन ढूंढने की कोशिश कर रही थी जो आसानी से लगाई जा सके और जिसका इफेक्ट ज्यादा हो। फिर किसी ने मुझे Biotique SPF 50 Bio Sandalwood Lotion इस्तेमाल करने को कहा। ये हाथों और चेहरे दोनों पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे इस्तेमाल करके मेरा एक्सपीरियंस कैसा रहा उसे जानने से पहले ये जान लें कि कंपनी इस लोशन को लेकर क्या दावा करती है।

इसे जरूर पढ़ें- HZ Tried & Tested: Bajaj Majesty DX 7 Dry Iron का रिव्यू और कीमत

Claims (दावे) -

  • ये आयुर्वेदिक नुस्खे से बना हुआ है
  • इसमें प्रिजर्वेटिव नहीं है
  • पानी का असर नहीं होता है
  • SPF बैलेंस सही है
  • स्किन टैन होने से बचती है
  • आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है
  • स्किन ज्यादा ड्राई या ज्यादा स्टिकी नहीं होती

biotique bio sandalwood sunscreen

Price (कीमत) -

वैसे तो इसके 190ML पैक की कीमत 550 रुपए है। लेकिन अगर आप छोटा पैक खरीदकर पहले ट्राई करना चाहें तो 50 ml का पैक 200 रुपए की जगह एक खास डील के तहत 150 रुपए में मिल सकता है। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

biotique sandalwood sunscreen price

Packaging (पैकेजिंग) -

ये एक कार्डबोर्ड के बॉक्स में आता है और बॉटल सिलेंड्रिकल है। इसके साथ ही ये पेस्ट की तरह होता है। प्रोडक्ट के बारे में सारी डिटेल्स बॉटल में दी हुई है। ये बॉटल प्लास्टिक की है। हां, इसकी नई पैकिंग भी आने लगी है जिसमें बॉटल में सूरज नहीं बल्कि सैंडल वुड दिखता है। अगर आप उसे खरीदना चाहें तो यहां क्लिक कर सकती हैं

Pros (फायदे)-

  • ये लगाने में वाकई बहुत आसान है
  • चेहरा ड्राई या स्टिकी नहीं होता
  • वाकई पानी का असर ज्यादा नहीं होता, लेकिन उतना वाटर रेजिस्टेंट भी नहीं है जितना कंपनी दावा करती है
  • काफी देर तक असर रहता है
  • चेहरा सॉफ्ट रहता है

lotion with spf  review

Cons (नुकसान) -

कीमत थोड़ी ज्यादा लगती है और प्रोडक्ट को अगर हाथ और चेहरे पर इस्तेमाल करना है तो थोड़ा महंगा पड़ सकता है

बारिश आदि अगर चेहरे पर पड़ती है तो समझ आएगा कि ये चेहरे से हट रहा है

इसे जरूर पढ़ें- HZ Tried & Tested: BMS Lifestyle Nutri Blender का रिव्यू और कीमत

My Experience (मेरा एक्सपीरियंस)-

अगर एक कीमत वाले फैक्टर को छोड़ दिया जाए तो मेरी कॉम्बिनेशन स्किन के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है। न ही ज्यादा ड्राई और न ही ज्यादा चिपचिपा होने के कारण इसे सर्दी और गर्मी दोनों में ही किया जा सकता है। इसके साथ ही साथ अगर आप इसे रोज़ाना इस्तेमाल कर रही हैं तो भी ये प्रोडक्ट किसी भी तरह की स्किन एलर्जी नहीं देगा। ये एक अच्छा सनस्क्रीन लोशन है।

लगभग हर तरह की स्किन पर ये सूट हो जाता है। इसी के साथ, अगर हल्का-फुल्का पानी में जाना है तो ये काम करेगा। टैनिंग की बात करें तो मैं इसे पिछले दो महीने से इस्तेमाल कर रही हूं और हां ये एक अच्छी सनस्क्रीन की तरह काम करता है। खास तौर पर उन लोगों को जिन्हें जेल बेस्ड सनस्क्रीन से थोड़ी दिक्कत होती है उनके लिए ये अच्छा विकल्प है। मैं इसे लोगों को रिकमेंड भी करूंगी।

Rating (रेटिंग)-

4.5/5

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP