हम कितना भी एडवांस हो जाएं और कितना भी फैशन बदलता जाए, मगर लंबे बालों का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होगा। आज भी हम महिलाओं की आदत होती है कि हम कभी अपने कंधे की हाइट तक बालों की लेंथ नापते हैं, तो कभी शीशे के सामने खड़े होकर पीछे घूमकर यह देखते हैं कि क्या हमारे बाल कमर तक लंबे हो गए हैं या नहीं। मगर आजकल की फूड हैबिट्स इतनी खराब हो चली हैं कि शरीर को ही पूरा पोषण नहीं मिल पाता है, ऐसे में हम बालों की अच्छी सेहत के लिए पोषक तत्व कैसे प्राप्त कर पाएंगे।
इसलिए अच्छे आहार के साथ ही बहुत ज्यादा जरूरी है कि आप बालों की एक्सट्रा केयर करें और कुछ आसान एवं असरदार घरेलू नुस्खों को अपनाएं। इनसे आपको बालों के विकास में मदद मिलेगी। इन नुस्खों के बारे में हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से पूछ है। वह कहती हैं, 'किचन में मौजूद चीजों से ही हम बालों को घर पर प्रोटीन ट्रीटमेंट दे सकते हैं।'
इसे जरूर पढ़ें- Long Hair: लंबे बालों के लिए रात में कैसे करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
बालों की ग्रोथ के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने आहार में प्रोटीन को शामिल करें और बालों को भी प्रोटीन ट्रीटमेंट दें। दरअसल, बाल केराटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं।यदि आपके बालों में प्रोटीन की कमी है, तो न आपके बालों का विकास प्रभावी ढंग से होगा और न उनकी सेहत अच्छी रहेगी। इसलिए बालों को घर पर ही आपको हफ्ते में एक बार या 2 हफ्ते में एक बार प्रोटीन ट्रीटमेंट जरूर देना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें- हेल्दी बालों के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल
नोट- ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे से आपको इंस्टेंट लाभ प्राप्त नहीं होगा। नियमित इनका प्रयोग करने पर आपको जल्दी ही अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।