SPF 50 के साथ ये हैं गर्मियों के लिए बेस्ट सनस्क्रीन्स

अगर आप अपने लिए एक अच्छी सनस्क्रीन खोज रही हैं तो हम आपको गर्मियों के लिए बेस्ट सनस्क्रीन के ऑप्शन्स बता रहे हैं। 

best sunscreen over

गर्मियां शुरू हो गई हैं और लगभग सभी इलाकों में अब तेज़ धूप होने लगी है। वैसे तो सनस्क्रीन की जरूरत हर मौसम में होती है, लेकिन अगर बात तेज़ धूप की करें तो इस मौसम में तो ये बहुत ही जरूरी हो जाता है। बहुत ज्यादा धूप और गर्मी के साथ ह्यूमिडिटी और पसीने के कारण हमारी स्किन को बहुत नुकसान होता है। सनबर्न भी बहुत ज्यादा होता है और इस दौरान सनस्क्रीन का रोल बहुत ही जरूरी हो जाता है। अगर सनस्क्रीन नहीं होगी तो आपकी स्किन में टैनिंग के साथ-साथ गर्मियों में होने वाली बहुत सारी समस्याएं और झुर्रियों का बनना भी होगा।

अगर बात सनस्क्रीन की करें तो अक्सर लोगों को लगता है कि वो जिस भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं वो सही है, लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि उनके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सनस्क्रीन बहुत असरदार न हो। अगर आप अपने लिए ज्यादा SPF वाली सनस्क्रीन ढूंढ रहे हैं तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं।

क्या होता है SPF?

SPF यानि सन प्रोटेक्शन फैक्टर जो 30 या उससे ज्यादा हो तो ये न सिर्फ सनबर्न से बचाता है बल्कि सूरज की हानिकारक किरणों द्वारा होने वाले स्किन कैंसर से भी रक्षा करता है। अमेरिकी डर्मेटोलॉजी असोसिएशन की एक रिपोर्ट कहती है कि सनस्क्रीन 15 SPF से ज्यादा होनी चाहिए जो हमें स्किन कैंसर से बचा सकती है और साथ ही साथ टैनिंग आदि के लिए SPF 30 या उससे ज्यादा की सनस्क्रीन अच्छी होती है।

तो आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी सनस्क्रीन के बारे में जो SPF 50 से ज्यादा होंगी।

इसे जरूर पढ़ें- आंखों पर आती है पफीनेस, पड़ गए हैं डार्क सर्कल या झुर्रियां, अपने लिए ऐसे चुनें सही आई क्रीम

1. न्यूट्रोजिना अल्ट्रा शियर ड्राई टच सनब्लॉक

कीमत- साइज के हिसाब से अलग-अलग, 250 रुपए से शुरू

ये सनस्क्रीन आसानी से उपलब्ध है और सबसे ज्यादा बिकने वाली सनस्क्रीन है। UVA और UVB किरणों से बचाने वाली ये सनस्क्रीन पोर्स को बंद होने से बचाती है। ये काफी लाइट सनस्क्रीन है और वो लोग जिनकी स्किन ऑयली या कॉम्बिनेशन है उनके लिए ये बहुत अच्छी साबित हो सकती है। हालांकि, गर्मियों में ये सभी तरह के स्किन टाइप्स को सूट हो सकती है।

. nutrogena sunscreen

2. क्लीनीक एसपीएफ 50 यूवीए और यूवीबी प्रोटेक्शन फेस क्रीम

कीमत- 2800 रुपए

क्लीनीक की क्रीम भी काफी अच्छी है। कंपनी का दावा है कि ये एंटी-एजिंग क्रीम है। कंपनी के अनुसार इसके फॉर्मूले में सोलर एक्टिवेटेड एंटीऑक्सिडेंट्स हैं और ये सभी स्किन टाइप्स के लिए बहुत अच्छी साबित हो सकती है। हां, ड्राई स्किन वालों के लिए ये थोड़ी ड्राई हो सकती है। ये सनस्क्रीन सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी अच्छी साबित हो सकती है।

. clinique sunscreen

3. इनिसफ्री ब्लूबेरी वॉटरी सन स्क्रीन

कीमत- 800 रुपए

ड्राई स्किन वालों के लिए ये बहुत अच्छी हो सकती है। ये हल्के टेक्सचर वाली सन स्क्रीन है जो हाइड्रेशन भी देती है और इसमें ग्लिसरीन मिला हुआ है तो जो सुपर ड्राई स्किन वालों के लिए भी अच्छी हो सकती है। ये सनस्क्रीन सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी अच्छी हो सकती है।

. innisfree sunscreen

4. डर्मालॉजिका प्रोटेक्शन

कीमत- 3000 रुपए

ये क्रीम उन लोगों के लिए बहुत अच्छी है जिनकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव है और इसे एक्ने की समस्या के साथ भी लगाया जा सकता है। इसमें hyaluronic एसिड और मुलेठी के गुण हैं जो स्किन को हाइड्रेशन भी देते हैं और साथ ही साथ सूरज की धूप से भी बचाते हैं। हां, इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है।

. derma sunscreen

इसे जरूर पढ़ें- डार्क सर्कल और आंखों के नीचे की झुर्रियों से हैं परेशान? ये 8 अंडर आई क्रीम कर सकती हैं मदद

5. Avenè सनस्क्रीन

कीमत- 1700 रुपए

सेंसिटिव और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए ये सनस्क्रीन भी बहुत अच्छी साबित हो सकती है। UVB और UVA प्रोटेक्शन के साथ इस सनस्क्रीन का फॉर्मूला बहुत हल्का है, वेलवेटी है और ये स्किन पर चिपचिपाता नहीं है। ये वाटर रेजिस्टेंट है और इसलिए ये सनस्क्रीन काफी उपयोगी साबित हो सकती है।

. avene sunscreen

अगर आपकी स्किन में कोई समस्या हो रही है या फिर आप किसी चीज़ का ट्रीटमेंट ले रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही कोई स्किन केयर प्रोडक्ट चुनें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP