चाहे आपकी स्किन ड्राई हो या नॉमल सर्दियों के दिनों में स्किन की नमी खो जाती है। इस मौसम में आपको अपने स्किन का विशेष ध्यान रखना होता है। साथ ही आपको अपने मेकअप का भी खास ख्याल रखना पड़ा है ताकि आपकी त्वचा रूखी ना दिखें। इसलिए सर्दियों में हर तरह के स्किन के लिए मेकअप टिप्स जानना बहुत जरूरी हैं, नहीं तो आपकी त्वचा रूखी और बेजान नजर आने लगेगी। सर्दियों में एक परफेक्ट मेकअप से आप अपने चेहरे को दे सकती हैं ग्लोइंग लुक। तो आइए जानें कैसे करें सर्दियों में मेकअप।
इसे जरूर पढ़ें: अगर खुद की केयर करने का नहीं मिलता टाइम तो एक बार ट्राई करें यह इंस्टेंट फेस मास्क
मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह क्लीन करें, ऐसा करने से डेड सेल्स पूरी तरह निकल जाएंगे और चेहरा साफ हो जाएगा। सर्दियों में चेहरे को साफ करने के लिए साबुन का इस्तेमाल ना करें, साबुन से चेहरे की नैचुरल सॉफ्टनेस खत्म हो जाती है। इसलिए सर्दियों के मौसम में चेहरे की सफाई के लिए हमेशा माडल्ड फेसवॉश या क्लींजिंग मिल्क का ही इस्तेमाल करें।
सर्दियों के मौसम में मेकअप की शुरुआत हमेशा मॉइश्चराइज़र से करें। इसके लिए मॉइश्चराइजर से चेहरे पर कम से कम पांच मिनट तक हल्के हाथ से मसाज करें, इससे आपकी स्किन सॉफ्ट बनी रहेगी। पैंसिल से नहीं, इस 'स्पेशल सीरम' से आइब्रो को घना और सुंदर बनाएं।
सर्दियों के मौसम में लिक्विड या क्रीमी कंसीलर का ही इस्तेमाल करें और इसे मॉइश्चराइजर के बाद लगाएं। इससे आपके चेहरे पर एक अलग सी चमक दिखेगी। मेकअप करते समय इस बात का ध्यान रखें कि फाउंडेशन से लाइट शेड का कंसीलर ही लगाएं।
इस मौसम में क्रीमी या ऑयल बेस्ड फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करें। इस तरह का फाउंडेशन लगाने से चेहरा ड्राई नहीं दिखेगा और ग्लोइंग लुक आएगा। इस मौसम में ब्लशर का इस्तेमाल करते समय क्रीमी या जेल बेस्ड ब्लशर का ही इस्तेमाल करें, इससे आपको ग्लोइंग और शाइनी लुक मिलेगा।
ऐसे मौसम में होट फटने की समस्या आम होती है इसलिए ऐेसे मौसम में होंटो पर हमेशा ग्लॉसी लिपस्टिक ही लगाएं। ग्लॉसी लिपस्टिक से आापके होंठ रूखे नहीं लगेंगे। श्रद्धा कपूर की तरह ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो ये 5 टिप्स अपनाएं।
सर्दियों के मौसम में आई मेकअप के लिए क्रीमी आईशैडो ही इस्तेमाल करें, ना की पाउडर बेस्ड आईशैडो का। इस मौसम में आई मेकअप के लिए पेंसिल आई लाइनर या काजल की जगह लिक्विड आई लाइनर का ही इस्तेमाल करें।
इसे जरूर पढ़ें: राउंड फेस पर मेकअप करते वक्त करें ये 2 एक्सपेरिमेंट, उभर कर दिखेंगे फीचर्स
ऐसे मौसम में हमेशा ऑयल बेस्ड या वॉटर बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। ऐसे मौसम में पाउडर, मैट और ऑयल फ्री मेकअप प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बचें। इससे त्वचा और भी ड्राई नजर आएगी। चेहरे पर भूलकर भी फेस पाउडर का इस्तेमाल ना करें, इससे त्वचा और रूखी दिखेगी। सिर्फ 1 लिपस्टिक से करें अपना पूरा मेकअप, चेहरे पर आएगा दोगुना ग्लो।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।