आज के समय में महिलाओं के पास जिस चीज की सबसे अधिक कमी है तो वह है समय। घर-बाहर की जिम्मेदारियों को निभाने के चक्कर में उन्हें खुद के लिए टाइम ही नहीं मिलता। काम का बढ़ता प्रेशर और खुद पर ध्यान न दे पाने के कारण उनकी स्किन काफी डल और बेजान नजर आने लगती हैं। लेकिन ना तो उनके पास पार्लर जाने का समय होता है और ना ही वह घर पर खुद के किसी तरह का झंझट पालना चाहती हैं। अगर आपका नाम भी ऐसी ही महिलाओं की लिस्ट में आता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको ऐसे कुछ इंस्टेंट फेस पैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिसे बनाने में आपको महज पांच मिनट ही लगेंगे। इतना ही नहीं, आप सप्ताह में छुट्टी के दिन इसे अप्लाई करके अपनी स्किन को आसानी से पैम्पर कर सकती हैं। घर पर ही बनने वाले इन फेस मास्क की मदद से आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी। तो चलिए जानते हैं कुछ बेहतरीन व आसान फेस पैक्स के बारे में-
इसे भी पढ़ें:त्वचा पर हो रहा है उम्र का असर, ये 5 एंटी एजिंग सीरम हो सकते हैं बेस्ट
मिल्क फेस मास्क
यह फेस मास्क आपको घर पर ही स्पा फेशियल का अहसास कराता है और इसे अप्लाई करने के बाद आपकी स्किन पूरी तरह से तरोताजा व रिजुविनेट हो जाती है और आपकी पूरे सप्ताह की थकान उतर जाती है। इसे बनाना भी काफी आसान है। बस आप एक चैथाई कप मिल्क पाउडर लेकर उसमें पानी मिलाकर एक थिक पेस्ट बनाएं और स्किन पर अप्लाई करें। अब आप इसे सूखने दें और फिर हल्के गुनगुने पानी से स्किन को साफ करें।
विनेगर फेस मास्क
विनेगर एक बेहतरीन स्किन टोनर की तरह काम करता है। यह न सिर्फ स्किन को साफ करता है, बल्कि उसमें कसाव भी लाता है। इसके इस्तेमाल से आप जल्द नजर नहीं आतीं। विनेगर को आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। जैसे आप एक टेबलस्पून विनेगर में दो कप पानी मिलाएं और हर बार चेहरा धोने के बाद अंत में इस पानी से स्किन को वॉश करें। इस तरह चंद सेंकड में ही आपकी स्किन निखर जाएगी। वहीं अगर आप चाहें तो एक चैथाई कप विनेगर में एक चैथाई कप पानी मिलाएं। अब इस मिश्रण को स्किन पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें।
इसे भी पढ़ें:चाहिए निखरी-निखरी त्वचा, घर पर बनाएं चॉकलेट फेस मास्क
मेयोनीज फेस मास्क
अगर आप इस फेस मास्क को स्किन पर अप्लाई करती हैं तो यकीन मानिए कि आपको उसके बाद महंगी-महंगी क्रीम खरीदने की जरूरत ही महसूस नहीं होगी। बस आप छुट्टी के दिन मेयोनीज को अपने चेहरे पर लगाकर दस से पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद वाइप्स की मदद से स्किन को साफ करें और अंत में ठंडे पानी से चेहरा धो दें। आपको पहली बार में ही अपनी स्किन में एक गजब का बदलाव नजर आएगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों