herzindagi

ड्राई स्किन से मिनटों में छुटकारा दिलाते हैं ये 3 स्‍टेप्‍स

अगर आप भी रूखी, बेजान और सूखी त्‍वचा से परेशान रहती हैं तो इन वीडियो में दिए आसान टिप्‍स आपकी हेल्‍प कर सकते हैं।

Inna Khosla

Updated:- 2018-11-23, 14:18 IST

कई बार ऐसा होता है कि हमारी स्किन रूखी, बेजान और सूखी सी हो जाती है। जिससे हमें फेस पर खिचा-खिचा सा महसूस होता है। ऐसे में हमारे मन में सवाल आता है कि रूखी त्‍वचा के लिए क्‍या किया जाए? लेकिन परेशान ना हो क्‍योंकि इस वीडियो में दिए आसान टिप्‍स की हेल्‍प से आप इस प्रॉब्‍लम को आसानी से दूर कर सकती हैं। आइए जानें कौन से है ये टिप्‍स।

जी हां रूखी-सूखी त्वचा ऑयली स्कीन से ज्यादा नाजुक होती है। अक्सर यह परेशानी सर्दियों में होती है। इसलिए सर्दियों में ड्राई स्किन की खास देखभाल करना बहुत जरूरी है। नहीं तो चेहरे पर झुर्रियां, फाइन लाइन्स और रैशेज होने लगते हैं। ड्राई स्किन से बचने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्‍ट इस्‍तेमाल करने लगते हैं। लेकिन हेल्‍दी और निखरी त्वचा पाने के लिए सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करना भी बेहद जरूरी है। अगर आप भी ड्राई स्किन से परेशान है तो इस वीडियो में दिए 3 स्‍टेप्‍स की हेल्‍प से आसानी से इस प्रॉब्‍लम्‍स से बच सकती हैं।

Watch more: आफ्टर ऑफिस पार्टी लुक चाहिए तो मेकअप करना सीखें

स्‍टेप-1 हॉट टॉवल मसाज

  • इस स्‍टेप को करने के लिए एक गर्म पानी का टॉवल लें।
  • फिर उसमें टॉवल को डिप करें।
  • अब अपने चेहरे पर सर्कुलेशन मोशन में मसाज करें।
  • गर्म पानी की मसाज आपकी स्किन को नमी देगी और आगे आने वाले स्‍टेप के लिए तैयार करेगा।

स्‍टेप-2 एलोवेरा जैल मसाज

  • अब 10-15 मिनट मसाज करने के बाद एलोवेरा जैल अपने चेहरे पर लगा लें।
  • फिर इसकी मदद से अपनी स्किन की मसाज करें।
  • इसे थोड़ी देर के लिए ऐसे ही अपनी स्किन पर छोड़ देंगे।

स्‍टेप-3 मॉइश्‍चराइजर

  • स्‍टेप-3 में हम अपनी स्किन पर मॉइश्‍चराइजर से मसाज करेंगे।
  • अच्‍छे से मसाज करने के बाद आपकी त्‍वचा एक दम फ्रेश और सॉफ्ट लगेगी।
Watch more: 5 मिनट में पफी आइज से मिल जाएगा छुटकारा, देखें वीडियो

खूबसूरत, साफ और ग्‍लोइंग स्किन हर महिला की चाहत होती है और हो भी क्यों न? आखिर नॉर्मल स्किन प्रॉब्‍लम्‍स जो कम होती हैं। ड्राई स्किन में त्वचा सम्बन्धी समस्याएं बहुत होती हैं। तो देर किस बात की आप भी ड्राई स्किन से परेशान रहती हैं तो आज से ही इन आसान स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।

Credits

Producer- Prabhjot Kaur
Editor– Syed Afraz






More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।