herzindagi
homemade face pack

स्टीम के बाद इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए ट्राई करें ये होममेड फेस पैक

स्टीम लेने के बाद इन फेस पैक को आप ट्राई कर सकती हैं। इंस्टेंट ग्लो और रंगत निखारने के लिए ये फेस पैक बेस्ट हैं।
Editorial
Updated:- 2021-05-18, 15:22 IST

ब्यूटी केयर रूटीन में फेशियल महत्वपूर्ण होता है, लेकिन ऐसा ज़रूरी नहीं कि आप इसके लिए पार्लर ही जाएं। अब घर पर भी फेशियल किया जा सकता है, हालांकि इस प्रोसेस को करते वक़्त स्टीम लेना भी ज़रूरी है। यह आपकी त्वचा के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और आपके चेहरे के पोर्स को खोल देता है, ताक़ि त्वचा के छिद्रों में मौजूद गंदगी को दूर किया जा सके। इसलिए यह फेशियल रूटीन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्टीम लेने के बाद हम चेहरे पर फेस पैक अप्लाई करते हैं।

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए कई ऐसे फेस पैक हैं, जो आप स्टीम लेने के बाद चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं। यह होममेड फेस पैक त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए बेहद असरदार हैं। स्टीम लेने के बाद अपने चेहरे को वाइप्स से पोछ लें, फिर अपनी स्किन टाइप के अनुसार फेस पैक अप्लाई करें।

मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

multani mitti

सामग्री

  • मुल्तानी मिट्टी- 1 चम्मच
  • हल्दी- 1 चुटकी
  • शहद- 1/2 चम्मच
  • एलोवेरा जैल- 1 चम्मच
  • नींबू का रस- 2 बूंद

विधि

  • मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक हर स्किन टाइप के लिए परफ़ेक्ट माना जाता है, लेकिन इसमें इस्तेमाल होने वाले इंग्रेडिएंट्स का ख़ास ख़्याल ज़रूरी है।
  • जैसे आपकी त्वचा ड्राई है तो मुल्तानी मिट्टी में शहद का प्रयोग करें, अगर ऑयली है तो एलोवेरा का इस्तेमाल करें।
  • अब मुल्तानी मिट्टी में हल्दी, नींबू का रस और अपनी त्वचा के अनुसार अन्य इंग्रेडिएंट्स को मिलाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 15 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ़ कर लें। यह फेस पैक सबसे सिंपल और असरदार है।

इसे भी पढ़ें:लिपस्टिक लगाने के क्या हैं नुकसान? जानें

शहद और नींबू का फेस पैक

honey face pack

सामग्री

  • शहद- 2 से 3 चम्मच
  • नींबू का रस- 2 चम्मच

विधि

  • इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए शहद और नींबू से बना फेस पैक बेहद असरदार है।
  • इसके लिए इन दोनों इंग्रेडिएंट्स को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर लगा लें।
  • फेस पैक लगाने के बाद क़रीबन आधे घंटे के लिए छोड़ दें, फिर नॉर्मल पानी से इसे साफ़ कर लें।
  • स्किन ड्राई लगे तो कुछ देर बाद लाइट क्रीम का उपयोग करें।

ओट्स से बनाएं फेस पैक

oats face pack

सामग्री

  • ओट्स- 2 चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच
  • गुलाब जल- 2 से 3 चम्मच
  • दूध- 2 से 3 चम्मच

विधि

  • ओट्स का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले ओट्स को पानी में कुछ देर भिगोकर रखें, ताक़ि यह चेहरे पर स्टे कर सके।
  • अब ओट्स में शहद को मिक्स करें। बता दें कि आप ओट्स का फेस पैक बनाने के लिए दूध या फिर गुलाब जल में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • अगर स्किन ड्राई है तो दूध का इस्तेमाल करें, वहीं स्किन ऑयली है तो गुलाब जल का प्रयोग करें।
  • अब इस फेस पैक को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट बाद नॉर्मल पानी से साफ़ कर लें।
  • एंटी एजिंग और झुर्रियों आदि त्वचा से जुड़ी परेशानियों से निजात दिलाने के लिए यह फेस पैक बेहद फायदेमंद है।

इसे भी पढ़ें:DIY: पाना चाहती हैं ग्लोइंग स्किन, तो जरूर ट्राई करें पपीते से बना से होममेड फेस स्क्रब

टमाटर और दही का फेस पैक

tomatoes face pack

सामग्री

  • टमाटर - 1
  • दही- 1 या 2 चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच

विधि

  • स्टीम लेने के बाद आप दही और टमाटर से बने इस फेस पैक को अप्लाई कर सकती हैं।
  • ध्यान रखें कि दही को सीधे अपनी त्वचा पर ना लगाएं, इससे एलर्जी होने की संभावना हो सकती है।
  • ऐसे में आप दही में टमाटर के रस और शहद को मिक्स कर अपने चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से साफ़ कर लें।
  • वहीं आधे बचे टमाटर को आप चाहें तो चेहरे को स्क्रब करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह रंगत निखारने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।