सर्दियों का मौसम आते ही त्वचा के साथ आंखों में भी ड्राइनेस की समस्या होने लगती है। इसके अलावा आजकल प्रदूषण भी स्किन और आंखों में होने वाली परेशानी की वजह बनता है। ऐसे में हमें इस वेदर में आंखों में संक्रमण होने का भी खतरा रहता है। जिसके चलते आंखों में खुजली, जलन और रेडनेस जैसी समस्याएं होने लगती हैं। आंखें हमारे शरीर का काफी सेंसेटिव अंग होता है। जिसके चलते हम इन परेशानियों को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। जिस तरह हम स्किन केयर करते हैं। ठीक उसी तरह हमको आंखों की भी देखभाल करने की जरूरत होती है।
सर्दियों के मौसम में अक्सर कई लोगों की पलकें और आसपास का एरिया ड्राई होने लगता है। इसके अलावा डार्क सर्कल होना भी आंखों से जुड़ी एक आम समस्या है। डार्क सर्कल या पलकें ड्राई होने पर हमारा फेस काफी अजीब लगने लगता है। ऐसे में हमें जल्द से जल्द इसके उपचार भी ढूंढने पड़ते हैं। यदि आपके साथ भी ठंड के दिनों में आंखों संबंधी ये समस्याएं होती रहती हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू आई पैक के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको आप घर पर ही खुद से बनाकर अपनी आंखों को रिलैक्स और फ्रेश फील करा सकती हैं। साथ ही, यह पैक आपके दिनभर की थकान को दूर करने का भी काम करेंगे। घर पर बने इन पैक में आपको किसी तरह के कैमिकल से होने वाले साइड इफेक्ट्स का भी सामना नहीं करना पड़ेगा। इन होममेड आईपैक्स को बनाने का तरीका हमारे साथ ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने शेयर किया है।
बादाम का तेल, मिल्क पाउडर और मुल्तानी मिट्टी आई मास्क
सामग्री
- बादाम का तेल- 7 से 8 बूंदें
- मिल्क पाउडर- 1 टेबलस्पून
- मुल्तानी मिट्टी पाउडर- 1 टेबलस्पून
बनाने का तरीका
- इसके लिए आपको एक कटोरी में बादाम का तेल, मिल्क पाउडर और मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लेना है।
- अब इन तीनों चीजों को आपको अच्छी तरह चम्मच की मदद से मिक्स करके पेस्ट बना लेना है।
- इसके बाद इस पेस्ट को अंगुलियों या किसी स्टिक की मदद से आंखों के नीचे और ऊपरी हिस्से पर लगाकर सूखने देना है।
- आप चाहे तो कॉटन पैड्स को गीला करके या खीरे को कद्दूकस करके भी आंखों पर रख सकती है, लेकिन ध्यान रहे वो आपके आई मास्क से टच न हो।
- आई मास्क को अच्छी तरह सूख जाने के बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें या वेट नैपकिन से पोंछ लें।
कच्चा दूध, केला और एलोवेरा जेल आई मास्क
सामग्री
- कच्चा दूध- 2 टेबलस्पून
- केला- 2 टेबलस्पून (मैश किया हुआ)
- एलोवेरा जेल- 2 टेबलस्पून
बनाने का तरीका
- इसके लिए आपको एक कटोरी में मैश केला, कच्चा दूध और एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करना है।
- अब इस पेस्ट को आंखों के नीचे और ऊपर की तरफ और आंखों को बंद करके लिड पर भी रख सकती हैं।
- करीब आधा घंटा इसे रखा रहने दें और इसके बाद हटा कर फेस वाश कर लें।
नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों