बदलते मौसम में मेरे बाल बहुत ज्यादा झड़ने लगे थे। बहुत सारे उपाय अपनाने के बावजूद भी बालों का झड़ना कम नहीं हो रहा था। मैं इतना परेशान थी कि मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि मैं क्या करुं? मेरी परेशानी को देखकर मेरी मां ने मुझे एक घरेलू नुस्खा बताया। और मैंने इसका इस्तेमाल करना शुरू किया। कुछ ही दिनों में मेरे बालों का झड़ना कम हो गया। जी हां ये नुस्खा बालों को जड़ से मजबूत बनाने का शानदार तरीका है। साथ बोनस के रूप में इस घरेलू उपाय से मेरे बाल हेल्दी, लंबे और शाइनी भी हो गए, क्योंकि यह बालों की ग्रोथ में भी हेल्प करता है। इस उपाय के बारे में शायद आप भी जानना चाहेंगी, क्योंकि मौसम में बदलाव में यह समस्या ज्यादातर महिलाओं को परेशान करती हैं। अगर हां तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें और अपनी झड़ते बालों की समस्या को बिना किसी केमिकल के दूर करें।
इसे जरूर पढ़ें:इन 6 तरीकों से आपके बाल रहेंगे सिल्की और शाइनी
हेयर फॉल नुस्खे के लिए सामग्री
- अदरक- थोड़ी सी
- एलोवेरा- 1
- स्प्रे बोतल-1
बनाने और इस्तेमाल का तरीका
- बालों को झड़ने से रोकने के लिए इस हेयर पैक को बनाने के लिए सबसे पहले थोड़ी सी अदरक लेकर उसे छील लें।
- फिर एलोवेरा की पत्ती लेकर उसे साइड से छीलकर, उसका जैल निकाल लें।
- फिर इसे ब्लैंडर में डालकर अच्छे से पीस लें। और इसे कुछ सेकंड के लिए ऐसे ही छोड़ दें। ताकि वह पानी की तरह थोड़ा पतला हो जाए।
- अब इस मिश्रण को अच्छे से छान लें। ऐसा करने से अदरक के रेशे निकल जाएंगे।
- फिर इसे एक स्प्रे बोतल में डाल लें। ताकि इसे आप आसानी से अपने बालों की जड़ों में लगा सकें।
- यह नुस्खा आप आसानी से अपने बालों पर स्प्रे करके इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहे तो इसका इस्तेमाल टोनर के रूप में अपनी स्किन पर भी कर सकती हैं लेकिन एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

- फिर अपने बालों को किसी कपड़े से कवर कर लें और फिर रात भर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
- सुबह अपने बालों को साफ कर लें।
- आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में 1 बार कर सकती हैं। लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव हैं तो इससे आपको कुछ परेशानी हो सकती है।
- आप चाहे तो इसे फ्रिज में स्टोर भी कर सकती हैं।
- थोड़ी मात्रा में बालों का गिरना नॉर्मल होता है, लेकिन अगर नॉर्मल से ज्यादा बाल झड़ रहे हो तो आप इस नुस्खे को अपना सकती हैं। लेकिन अगर फिर भी बालों का झड़ना ना रुकें तो डॉक्टर से संपर्क करें, क्योंकि यह किसी समस्या का संकेत हो सकता है।
अदरक और एलोवेरा ही क्यों?
अदरक
- आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि हम अदरक का इस्तेमाल क्यों करें तो हम आपको बता दें कि अदरक स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को उत्तेजित करता है और बालों के रोम को तेजी से बढ़ने के लिए पुश करता है।
- अदरक में भरपूर मात्रा में फैटी एसिड होता है जो बालों को झड़ने और पतला होने से रोकता है।
- इसमें मैग्नीशियम, पोटेशियम, फास्फोरस और अन्य विटामिन मौजूद होते हैं, जिनकी आपके बालों को सुंदर और हेल्दी होने के लिए जरूरत होती है।
- इसके अलावा फोलिकल्स को मजबूत कर हेल्दी बालों की ग्रोथ में मदद करता है जिससे आपके बाल झड़ते नहीं है।
एलोवेरा
- एलोवेरा आपकी स्किन और बालों के लिए कितना फायदेमंद होता है, शायद यह बात हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है। मैं तो अपनी स्किन और बालों से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल करती हूं।
- आपके बालों को हाइड्रेट और कंडीशन करता है।
- इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण ड्रैंडफ को दूर करते हैं।
- स्कैल्प की हेल्थ के लिए अच्छा है।
- यह आपके बालों को सुपर सॉफ्ट, शाइनी और हेल्दी बनाता है।
तो देर किस बात की आप भी झड़ते बालों से परेशान हैं तो मेरी मां का बताया यह नुस्खा ट्राई कर सकती हैं। लेकिन सभी की स्किन अलग होने के कारण इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लेना।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों