Best Kajal Colours: ब्लैक के अलावा काजल के ये शेड्स जरूरी होने चाहिए आपकी वैनिटी का हिस्सा

काजल लगाने से आंखें बड़ी और खूबसूरत दिखाई देने लगती हैं। लेकिन कई महिलाओं को मेकअप की ज्यादा जानकारी नहीं होती है।
image

(Latest Kajal Designs For Women) सजना-सवरना लगभग सभी महिलाओं को पसंद होता है।

इसके लिए वे मेकअप के कई प्रोडक्ट्स खरीद लेती हैं और उन्हें ट्राई भी करती हैं।लेकिन कई महिलाओं को मेकअप की ज्यादा जानकारी नहीं होती है।

इसी कारण वे आज भी कई महिलाएं केवल काजल लगाना पसंद करती हैं।इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे काजल लगाने के कुछ ऐसे डिजाइन जिन्हें देख कर आप भी अपने आई मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट्स करना सीख जाएंगी।

ग्रीन कलर काजल (Green Colour Kajal Look)

Double Color Kajal Look

इस तरह का काजल देखने में बेहद कूल दिखाई देता है। इसमें आपको डार्क और सी ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। वहीं यह कलर्स नार्मल इस्तेमाल करने से लेकर प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट तक इस्तेमाल करते हैं।

ब्राउन ब्लैक काजल (Brown Black Kajal Look)

Broad Black Kajal Look

ब्राउन काजल देखने में काफी खूबसूरत लुक देने का काम करता है। अगर आप बिगिनर हैं और कोई नया कलर आई मेकअप के लिए ढूंढ रही हैं। साथ में चाहती हैं कि ब्लैक का इस्तेमाल कम से कम ही किया जाए तो ब्राउन कलर आपके लिए बेस्ट रहेगा। देखने में इस तरह का कलर आपको इंडो-वेस्टर्न आई मेकअप क्रिएट करने में मदद करेगा।

ब्लू कलर काजल (Blue Colour Kajal)

Cat Eye Kajal Look

ब्लू कलर का काजल देखने में बेहद ट्रेंडी दिखाई देता है। इस तरह का काजल आप वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक किसी भी तरह की ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह के बोल्ड आई लुक के साथ में लिप्स के लिए आपन्यूड कलरका ही इस्तेमाल करें।

अगर आपको हमारी बताएं ये काजल के कलर्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP