herzindagi
face pack for glowing skin

Homemade Face pack: ईद वाले दिन चांद सी चमकेंगी आप, खुद बनाकर लगाएं ये 2 होममेड फेस पैक

Homemade face pack for glowing skin: यदि आप भी ईद पर अपनी स्किन को ग्लोइंग बनना चाहती हैं तो आज हम आपको एक्सपर्ट के बताए तो होममेड फेस पैक बताने जा रहे हैं। जिनको आप ईद से एक दिन पहले ट्राई करके अपनी स्किन ग्लोइंग बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-28, 18:06 IST

Glowing skin face pack: हर कोई किसी खास मौके पर खुद को खूबसूरत बनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ता है। वहीं आगे बात किसी शादी फंक्शन या फेस्टिवल की हो तो फिर चांद की तरह चमकना जरुरी होता है। खूबसूरत और दमकता चेहरा हर पार्टी में आकर्षक लगता है। हम खुद को गॉर्जियस लुक देने के लिए सबसे ज्यादा अपने फेस पर ध्यान देते हैं। इसको ग्लोइंग बनाने के लिए हम पार्लर में जाकर महंगे-महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट लेते हैं। ताकि अपनी त्वचा को निखार सके। वहीं कुछ लोग पैसे ज्यादा खर्च होने और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स से बचने के लिए होममेड चीजों का सहारा लेते हैं। ताकि स्किन को किसी भी साइड इफेक्ट से बचाया जा सके।

आज के समय में अधिकतर लोग अपनी स्किन को निखारने के लिए घरेलू उपायों का ज्यादा सहारा ले रहे हैं। इसके लिए आपको कहीं बाहर भी नहीं जाना पड़ता है और न ही पार्लर जाकर पैसे खर्च करने की जरूरत होती है। ऐसे में ईद का त्योहार बेहद नजदीक है और आप चाहती हैं कि इस खास मौके पर आपका फेस एकदम चांद की तरह दमकने लगे तो आज हम आपको 2 होममेड फैस पैक बनाने के तरीका बताने जा रहे हैं। जिन्हें हमारे साथ ब्यूटी एक्सपर्ट बुलबुल वार्ष्णेय ने शेयर किया है। जिनको आप खुद पर रखी कुछ चीजों से बनाकर तैयार कर सकती हैं।

चावल का आटा, दही और शहद से बनाएं फेस पैक

rice face pack

सामग्री

  • चावल का आटा- 2 चम्मच
  • दही- 1 चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच
  • गुलाब जल- 2-4 बूंद

ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: महंगे प्रोडक्‍ट नहीं, चेहरे पर निखार लाएंगे घर में बने ये 2 फेस पैक

बनाने का तरीका

  • इसके लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में चावल का आटा लेना है।
  • अब उसमें दही और शहद डालें।
  • इसके बाद अब इन तीनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स करना है।
  • अब आप इसको अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें।
  • सूख जाने के बाद आप अपना फेस नार्मल पानी से वाश कर लें और गुलाब जल लगाएं।

एलोवेरा जेल, चंदन और कॉफी पाउडर से बनाएं फेस पैक

chandan face pack

सामग्री

  • चंदन पाउडर- 2 बड़े चम्मच
  • कॉफी पाउडर- 1 चम्मच
  • एलोवेरा जेल- 1 चम्मच

बनाने का तरीका

  • इसके लिए आपको एक बाउल में चंदन पाउडर और कॉफी पाउडर लेकर अच्छी तरह मिक्स कर लेना है।
  • अब आप इसमें एलोवेरा जेल डालकर चम्मच की मदद से अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को अब आप अपने फेस पर लगाएं और सूखने दें।
  • अच्छी तरह सूख जाने के बाद इसे मसाज करते हुए हटाएं और फेस को नार्मल पानी से धो लें।

ये भी पढ़ें: DIY: सांवली त्वचा की रंगत निखारने के लिए आप भी ट्राई करें ये होममेड फैस पैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/shutterstock/meta ai

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।