हर महिला चाहती है कि उसकी स्किन ग्लोइंग हो और लंबे समय तक जवां और खूबसूरत दिखे और इसके लिए लगभग हर महिला महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से नहीं चूकती है। कुछ महिलाएं अपनी सुंदरता में निखार के लिए पार्लर में जाकर घंटों बिताने के साथ काफी पैसा भी खर्च करती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के अलावा भी बहुत सी नेचुरल चीजें हैंं, जिनकी हेल्प से आप अपनी स्किन पर निखार ला सकती है। इनकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह आसानी से आपके घर में उपलब्ध होती हैंं, इसलिए आपको बहुत ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।
क्या आप भी अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्सका इस्तेमाल करती हैं? अगर आपका जवाब हां है तो आप इन प्रोडक्ट्स की जगह नेचुरल चीजों का इस्तेमाल शुरू कर दें, क्योंकि नेचुरल चीजों केे कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होतेे हैंं और वह आपकी स्किन पर बहुत अच्छा असर दिखातेे हैंं। आज हम आपको चावल के दो ऐसे होममेड पैक बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी स्किन पर नेचुरल निखार आ जाएगा। जी हां सामान्य तौर पर चावल का इस्तेमाल लोग खाने में ही करते हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल आप अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी कर सकती हैं। चावल जितना आपकी हेल्थ के लिए अच्छा होता है उतना ही यह आपकी त्वचा के लिए भी हैै।
नंंबर-1: चावल और गुलाब जल का फेस पैक
सामग्री
- चावल का आटा- 2 छोटे चम्मच
- गुलाब जल- 4 चम्मच
- घी- 1 छोटा चम्मच
बनाने और लगाने का तरीका
- इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में चावल का आटा लेकर उसमें गुलाब जल मिलाएं।
- फिर इसमें पिघला हुआ घी मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
- 15 मिनट के बाद इसे पानी से धो लें।
- इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाने से स्किन की ड्राईनेस दूर हो जाएगी और स्किन का निखार बढ़ जाएगा।
नंबर-2: चावल और टमाटर का फेस पैक
सामग्री
- टमाटर- 1
- चावल का आटा- 1 चम्मच
बनाने और लगाने का तरीका
- रंगत को निखारने और टैनिंग को दूर करने के लिए यह फेस पैक बहुत अच्छा माना जाता है।
- इसे बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर को कद्दूकस करके, उसका जूस निकाल लें।
- फिर इस जूस में चावल का आटा मिलाकर गाढ़ा बना लें।
- इसे अपने चेहरे पर 15-20 मिनट लगाकर रख लें और फिर चेहरा साफ कर लें।

चावल में फेरुलिक एसिड मौजूद होने के साथ ही ऐलनटॉइन नामक तत्व भी होता है। यह दोनों ही तत्व स्किन को ब्लीच करते हैं। साथ ही चावल में एंटी-इंफ्लेमटेरी गुण मौजूद होते हैंं। अगर आप चावल का फेसपैक लगाती हैं तो यह आपको टैनिंग से बचाता है। इसके अलावा अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो चावल का आटा आपकी त्वचा के एक्स्ट्रा ऑयल को सोखता है, जिससे आप आपके चेहरे पर पिंपल की समस्या से बची रहती हैं। साथ ही विभिन्न अध्ययनों में यह बात सामने आई है कि टमाटर नेचुरल सनस्क्रीन है और इसमें एंटीऑक्सीडेंट और लाइकोपीन नामक गुण मौजूद होते है जिसमें अल्ट्रा बैंगनी किरणों से त्वचा को बचाने की क्षमता होती है।
इसे जरूर पढ़ें:ग्लोइंग स्किन और मजबूत बालों के लिए ब्राउन राइस का पैक है बेहद असरदार
इसके अलावा गुलाब जल से आप त्वचा संबंधी कई तरह समस्याओं को दूर कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें एंटीइंफ्लेमेटरी एवं एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। यह त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। गुलाब जल त्वचा में नमी को बरकरार रखता है और किसी भी तरह के फंगल इंफेक्शन से बचाता है। साथ ही इसके इस्तेमाल से त्वचा पर गजब का ग्लो आता है।
Recommended Video
Image credit: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों