Face Care: ग्रीन-टी के पानी से चेहरे को वॉश करने के फायदे जानें

त्‍वचा यदि डल हो रही है तो आप बहुत सस्‍ता और अच्‍छा उपाय घर पर ही कर सकती हैं। इस उपाय के बारे में जानने के लिए पढ़ें यह आर्टिकल। 

Anuradha Gupta
green tea water benefits for face pic

ग्रीन-टी पीने के आपने बहुत से फायदे सुने होंगे, मगर आज हम आपको बताएंगे कि ग्रीन-टी के पानी से चेहरे को साफ करने से भी आपको ढेरों फायदे मिलेंगे। इस बारे में हमारी बातचीत ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से हुई है। पूनम जी कहती हैं, 'ग्रीन-टी सेहत के साथ-साथ सौंदर्य के लिए भी फायदेमंद होती है। आप ग्रीन-टी के पानी से रोज सुबह उठते ही चेहरा साफ कर सकती हैं। खासतौर पर अगर आपकी त्‍वचा बहुत अधिक ऑयली है, तो ग्रीन-टी आपकी त्‍वचा से निकलने वाले एक्‍सट्रा ऑयल को कम करती है।'

पूनम जी हमें ग्रीन-टी के पानी का सही तरीके से त्‍वचा पर इस्‍तेमाल करना और उसके फायदे भी हमें बताती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- धूप से काले हुए हाथ-पैर की टैनिंग झटपट करें दूर

benefits of washing face with green tea water

ग्रीन-टी के पानी से चेहरे को वॉश करने फायदे

टैनिंग से सुरक्षा

मौसम गर्मी का हो या फिर सर्दियों का। अगर आपकी त्‍वचा सूर्य के संपर्क में आती हैं, तो टैनिंग होना लाजमी है। त्‍वचा को सूर्य की तेल किरणों से बचाना तो आसान नहीं है मगर त्‍वचा पर टैनिंग न हो इसके लिए हम ग्रीन-टी के पानी से चेहरे को साफ कर सकती हैं।

ग्रीन-टी में एक्‍सफोलिएटिंग पावर होती है, साथ ही यह त्‍वचा को सूर्य की यूवी किरणों से डैमेज होने से बचाती है। अगर आप भी रोज सुबह उठते ही ग्रीन-टी के पानी से चेहरे को वॉश करती हैं तो आपको टैनिंग की समस्‍या में राहत मिलेगी।

इसे जरूर पढ़ें- तुलसी से बने होममेड फेस पैक्स से आप भी पा सकती हैं ग्लोइंग स्किन, जरूर करें ट्राई

मुंहासे को कम करता है

ग्रीन-टी का पानी मुंहासे की संभावनाओं को भी कम करता है। दरअसल, ग्रीन-टी में त्‍वचा से निकलने वाले एक्‍सट्रा ऑयल को कंट्रोल करने की क्षमता होती है और इस वजह से होने वाली मुंहासे की संभावना भी कम हो जाती है। अगर आपके पहले से ही मुंहासों की समस्‍या है तो भी आप ग्रीन-टी का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। आप इसमें नींबू के रस की 5 से 7 बूंदे मिक्‍स कर सकती हैं और इस मिश्रण से चेहरे को साफ कर सकती हैं।

समय से पहले त्‍वचा को एजिंग से बचाता है

ग्रीन-टी में मौजूद एंटी ऑक्‍सीडेंट्स आपकी त्‍वचा को समय से पहले होने वाली एजिंग की समस्‍या से भी बचाते हैं। अगर आपके चेहरे पर फाइन लाइंस आ रही हैं या फिर चेहरे की त्‍वचा में ढीलापन आ रहा है तो आपको ग्रीन-टी के पानी से चेहरे को वॉश करना चाहिए। ऐसा नियमित करने से आपको जल्‍द ही अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।

green tea water

त्‍वचा को निखारता है

ग्रीन-टी में त्‍वचा को निखारने की क्षमता भी होती है। अगर आपकी त्‍वचा में डेड स्किन की परत जमी है तो ग्रीन-टी के पानी से आप त्‍वचा को एक्‍सफोलिएट कर सकती हैं। ऐसा करने से डल पड़ चुकी त्‍वचा में दोबारा से चमक आ जाती है और रंग निखरा हुआ सा लगता है।

कब करें ग्रीन-टी के पानी का इस्‍तेमाल

आप ग्रीन-टी के पानी का इस्‍तेमाल सुबह या रात में सोने से पहले कर सकती हैं। यदि आप रात में ग्रीन-टी के पानी से चेहरे को वॉश कर रही हैं तो आप उसमें नींबू के रस की कुछ ड्रॉप्‍स मिक्‍स कर सकती हैं।

नोट-सेंसिटिव स्किन है तो आपको पहले स्किन पैच टेस्‍ट जरूर कर लेना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।