Expert Tips: इन गलतियों की वजह से त्‍वचा पर पड़ जाते हैं 'मुंहासे के दाग'

मुंहासों के दाग से बचना चाहती हैं, तो इन गलतियों को करने से बचें और एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पढ़ें। 

mistakes  leads  to  pimple  scars  by  expert

चेहरे पर निकले मुंहासे सुंदरता को प्रभावित करते हैं, मगर यदि इन मुंहासों के चेहरे पर दाग रह जाएं तो यह और भी बुरे लगते हैं। लेकिन मुंहासे के दाग यूंही त्‍वचा पर नहीं पड़ते हैं, ऐसा तब होता है जब आप मुंहासे के साथ छेड़खानी करती हैं। यदि आप उसे नेचुरली ठीक हो जाने दें, तो दाग पड़ने की संभावना बहुत ही कम होती है।

इस विषय पर हमारी बार स्किन एक्‍सपर्ट डॉक्‍टर अमित बांगिया से हुई। वह कहते हैं, 'मुंहासे तब निकलते हैं, जब स्किन पोर्स में गंदगी फंसी रह जाती है या फिर शरीर में इंटर्नल किसी प्रॉब्‍लम की वजह से त्‍वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं या फिर त्‍वचा में अधिक ऑयल प्रोड्यूस होने लगता है। मगर सही ट्रीटमेंट लेने पर यह ठीक भी हो सकते हैं बशर्ते इन्‍हें छेड़ा न जाए तो। अगर आप मुंहासों को रिमूव करने या उनसे बचने के लिए बिना सोचे-समझे और जानकारी के कोई भी प्रोडक्‍ट या घरेलू नुस्‍खे का प्रयोग करेंगी, तो बेशक मुंहासे सूख जाएं मगर उनके दाग हमेश के लिए चेहरे पर रह जाते हैं।'

इतना ही नहीं, डॉक्‍टर अमित ने यह भी बताया कि वो कौन सी गलतियां हैं, जिनकी वजह से मुंहासे के दाग त्‍वचा पर ही रह जाते हैं।

pimple  scars  ayurvedic treatment

मुंहासे को नोचने से-

अगर आप चेहरे पर निकले मुंहासे को नाखून से नोचती हैं, तो आपको दो समस्‍याओं का सामना करना होगा। पहली समस्‍या यह है कि आपको और भी मुंहासे निकलने की संभावना बढ़ जाएगी क्‍यों‍कि मुंहासे से निकलने वाला पस जब त्‍वचा पर लगता है, तो मुंहासे की समस्‍या को बढ़ाने का कारण भी बन सकता है। वहीं दूसरी समस्‍या यह होगी कि मुंहासे को नोचने पर घाव बढ़ सकता है और अधिक दर्दनाक हो सकता है। ऐसे में धाव का निशान चेहरे पर ही बना रह सकता है। इसलिए मुंहासे हों तो उन्‍हें नेचुराली सूख जाने दें और नोचें नहीं।

ज्‍यादा हैवी मेकअप करने से-

अगर चेहरे पर मुंहासे निकले हैं, तो उनके ठीक होने तक हैवी मेकअप के प्रयोग से बचें। अगर आपको मेकअप का इस्‍तेमाल करना ही पड़ रहा है, तो आपको त्‍वचा की एक्‍सट्रा केयर करनी चाहिए और रात में सोने से पहले मेकअप को रिमूव कर लेना चाहिए। डॉक्‍टर अमित कहते हैं, 'अच्‍छे ब्रांड के मेकअप प्रोडक्‍ट्स का ही इस्‍तेमाल करें। इसके अलावा अपनी स्किन टाइप का भी ध्‍यान रखें।'

इसे जरूर पढ़ें: एक्ने की छुट्टी कर देंगे यह फूड्स, जरूर करें डाइट में शामिल

pimple  scars  treatment

खराब स्किन केयर रूटीन-

आपका स्किन केयर रूटीन आपकी स्किन टाइप के अनुसार ही होना चाहिए। डॉक्‍टर बांगिया कहते हैं, 'अगर चेहरे पर मुंहासे निकल रहे हैं, तो इसे हल्‍के में मत लें। कोई भी घरेलू नुस्‍खा आपकी इस समस्‍या को जड़ से खत्‍म नहीं कर सकता है। हां, कुछ एसेंशियल ऑयल्‍स की मदद से आपको मुंहासे की समस्‍या में राहत जरूर मिल सकती है। मगर इन्‍हें इस्‍तेमाल करने से पहले आपको स्किन एक्‍सपर्ट से बात जरूर करनी चाहिए। अगर आप कोई गलत घरेलू नुस्‍खा अपना लेती हैं, तो इससे आपके चेहरे पर मुंहासे की समस्‍या भी बढ़ती है और मुंहासे के दाग भी चेहरे पर रह जाते हैं।'


चेहरे को रगड़ने से-

चेहरे पर मुंहासे निकले हैं तो उसे रगड़ने की गलती न करें। इससे आपके मुंहासे छिल सकते हैं और घाव बड़ा हो सकता है। यदि घाव बड़ा हो जाएगा, तो जाहिर है उसका दाग जल्‍दी चेहरे से नहीं जाएगा।

मुंहासे की सिकाई करने पर-

मुंहासे होने से कई बार सूजन भी हो जाती है। इस सूजन से बचने के लिए कई लोग सिकाई करना शुरू कर देते हैं। मगर डॉक्‍टर बांगिया कहते हैं, 'मुंहासे का आकार बहुत बड़ा है और दर्द सहन नहीं हो रहा तो आपको एक्‍सपर्ट के पास ही जाना चाहिए। वहीं अगर साधारण आकार का मुंहासा निकला है, तो आपको उसे छेड़ने की जरूरत नहीं है, वह अपने आप ही 2 से 3 दिन में सूख जाएगा। बाकि कुछ ट्रीटमेंट्स होते हैं, जो मुंहासे की समस्‍या में जल्‍दी राहत पहुंचा सकते हैं, लेकिन उन्‍हें बिना एक्‍सपर्ट से परामर्श किए बिल्‍कुल भी न आजामाएं।'


उम्‍मीद है कि एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें, साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP