Shiny Hair : शाइनी बालों के लिए बेस्ट है कॉफी, इस तरह करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल में हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि बालों को खूबसूरत बनाने के लिए किस तरह से कॉफी का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

benefit of coffee for shiny hairs

हर महिला चाहती है उसके बाल खूबसुरत हो और वो कही भी जाए हर जगह उनके बालों की तारीफ हो। बालों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए महिलाएं कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं साथ ही कई सारे ट्रीटमेंट भी लेती हैं, जो कि काफी महंगे होते हैं। इन प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट की वजह से जहां बाल खूबसूरत हो जाते हैं तो वहीं इनका इस्तेमाल बंद करने के बाद बालों को खूबसूरती खो जाती हैं। वहीं अगर आप महंगे खर्च से बचाना चाहती हैं तो आप घर में ही बालों को खूबसूरती बढ़ा सकती हैं। बालों की खूबसुरती बढ़ाने के लिए महिलाएं कॉफी का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं कॉफी का इस्तेमाल किस तरह से बालों पर किया जाए इसके लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की और उन्होंने हमें बताया कि किस तरह से बालो को खूबसूरत बनाने के लिए किस तरह से कॉफी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

बालों की शाइनी बनाने के लिए बेस्ट है कॉफी

coffee benefits for hair care

एक्सपर्ट के अनुसार, कॉफी में कई सारे गुण होते हैं जो बालों के लिए फायदेमंद होते हैं। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट जो बालों को हेल्दी और खूबसूरत बनाने के लिए मददगार साबित हो सकता है।

कॉफी, शहद और एलोवेरा जेल

इन तीनों चीजों का इस्तेमाल करने से जहां बाल खूबसूरत होंगे तो साथ बालों को ग्रोथ भी बढेगी।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़े चम्मच कॉफी
  • 2 बड़े चम्मच शहद
  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल

इस तरह करें इस्तेमाल

  • कॉफी में शहद और एलोवेरा जेल को मिलाएं
  • इस पेस्ट को बालों पर अप्लाई करें।
  • इस पेस्ट को लगाने के 30 मिनट बाद बालों को धो लें।
  • बालों को धोने के बाद इनपर सीरम लगाएं ।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 दिन करें।

कॉफी पाउडर, एलोवेरा जेल और ग्लिसरीन

tips for hair beautiful

इन तीनो चीजों को मिक्स करके बालों पर लगाया जा सकता हैं। इन तीनों चीजों का इस्तेमाल करने से जहां बालों की खूबसूरती बढ़ेगी तो वहीं बालों से जुड़ी समस्या भी कम होगी।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़े चम्मच कॉफी
  • 4 बड़े चम्मच ग्लिसरीन
  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल

इस तरह करें इस्तेमाल

  • इन तीनों चीजों को मिलाकर पेस्ट बनाए।
  • इस पेस्ट को बालों पर अप्लाई करें।
  • इस पेस्ट को सूख जाने के बाद 20 मिनट बाद धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 दिन करें।

इस उपाय को करने से पहले बालों को अच्छी तरह से धो लें।

इसे भी पढ़ें-स्किन केयर रूटीन में विटामिन ए को शामिल करने से मिलते हैं ये फायदे

नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालों कीअच्‍छी सेहत के लिए हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit : Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP