जैतून के तेल को चेहरे पर लगाने से मिलेंगे ये अद्भुत फायदे

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए आपको रोजाना समय-समय पर स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए और इसके लिए आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

 
benefits of applying olive oil on face

हम सभी चाहते हैं कि हमारी त्वचा खूबसूरत नजर आए और इसके लिए हम अक्सर कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह बाहरी प्रोडक्ट्स त्वचा के लिए फायदेमंद बनने की जगह पर नुकसानदायक भी साबित हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इन्हें बनाने के लिए कई प्रकार का केमिकल इस्तेमाल किया जाता है।

त्वचा की देखभाल करने के लिए घर में मौजूद जैतून का तेल बेहद फायदेमंद होता है। तो चलिए जानते हैं जैतून का तेल त्वचा के लिए किस प्रकार फायदेमंद होता है। साथ ही जानेंगे स्किन केयर से जुड़ी कुछ अनोखे टिप्स।

जैतून का तेल त्वचा को ठंडक पहुंचाने में मदद करता है

healthy skin at home

वैसे तो किसी भी चीज को चेहरे पर बिना एक्सपर्ट की सलाह लिए नहीं लगाना चाहिए, लेकिन कहा जाता है कि जैतून का तेल त्वचा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन में होने वाले किसी भी तरह के इन्फेक्शन व एलर्जी से राहत देने का काम करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह त्वचा के अंदर जाकर ठंडक पहुंचाने का काम करता है।

इसे भी पढ़ें:सुबह उठते ही चेहरे पर एलोवेरा जेल को लगाने से मिल सकते हैं त्वचा को अनेक फायदे, जानें कैसे?

जैतून का तेल त्वचा को मॉइस्चराइज करने में सहायता करता है

अक्सर सर्दी के मौसम में त्वचा से मॉइस्चर खत्म हो जाता है और स्किन ड्राई हो जाती है। जैतून का तेल स्किन को सही मात्रा में पोषण देकर मॉइस्चराइज रखने में मदद करता है, जिसके कारण त्वचा लम्बे समय तक मुलायम रहती है। इसका इस्तेमाल आप रात में सोने से पहले त्वचा पर रोजाना कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें: निखरी और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को इस तरह करें स्किन केयर रूटीन में शामिल

जैतून का तेल त्वचा को जवां रखने में मदद करता है

anti ageing routine

उम्र के साथ त्वचा में कई तरह के बदलाव होने लगते हैं और कभी तो उम्र से पहले ही चेहरे पर एजिंग साइंस जैसे झुरियां नजर आने लगती हैं। इसके लिए अक्सर हम कई बाहरी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर आप रोजाना त्वचा पर जैतून के तेल का इस्तेमाल करेंगी तो यह आपकी त्वचा को लम्बे समय तक जवां और खूबसूरत रखने में सहायता करेगा। (एंटी एजिंग टिप्स)

नोट - किसी भी घरेलू नुस्खें का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें और चाहे तो पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अगर आपको जैतून के तेल को चेहरे पर लगाने के फायदे पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP