शाहिद कपूर की तरह उनकी पत्नी मीरा राजपूत भी हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। बॉलीवुड की पार्टीज से लेकर रैंप वॉक के शो तक वो अक्सर ही ग्लैमरस लुक में नजर आती हैं। मीरा अपने फिगर से लेकर अपनी फ्लॉलेस स्किन की वजह से जमकर खूबसुर्खियां बटोरती हैं। लोग मीरा राजपूत की ग्लोइंग स्किन को देखकर तारीफ करते हैं। ऐसे ही अगर आप भी मीरा की तरह नेचुरल ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं, तो आप उनके स्किन केयर रूटीन को फॉलो कर सकती हैं,तो आइए जानें उनकी स्किन का राज
किसी भी सीरम या फिर क्रीम से आपकी स्किन को उतना ग्लो नहीं मिलेगा। जितना आपके नेचुरल चीजों से मिल सकता है। अगर आप चाहती हैं कि स्किन चमके और उस पर उम्र का कम असर दिखे तो आपको अपनी स्किन को हाइड्रेट रखनी चाहिए। स्किन को हाइड्रेट रखने से इस पर झुर्रियां नहीं पड़ेगी। मीरा राजपूत की तरह आप भी दिनभर में भरपूर पानी पीती रहा करें। इसके साथ ही दूसरे लिक्विड जैसे नारियल पानी, खीरे का जूस और पानी वाले फ्रूट्स को अपनी डाइट में भी शामिल कर सकती हैं। इस तरह की डाइट से आपकी स्किन नेचुरली ग्लो करेगी।
इसे जरूर पढ़ें:करवा चौथ पर त्वचा पर आएगा नेचुरल ग्लो, आज से ही लगाएं ये आयुर्वेदिक मास्क
अगर आप भी मीरा राजपूत की तरह जवां दिखना चाहती हैं तो उम्र बढ़ने पर भी स्किन रूटीन को फॉलो करना ना भूलें। आपके चेहरे के लिए क्लींजिंग, टोनिंग बेहद ही जरूरी है। इससे आपकी स्किन शाइन करने लगेगी।
अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए मशहूर मीरा राजपूत बेहद कम मेकअप करना पसंद करती हैं और यही वजह है कि वह अपनी नेचुरल ब्यूटी को बनाए रखने के लिए घर पर बने क्ले मास्क का इस्तेमाल करती हैं। साथ ही स्किन का मसाज करने के लिए मीरा ब्यूटी ऑइल का भी इस्तेमाल करती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ग्लोइंग स्किन के लिए ये टिप्स होंगी एकदम असरदार, एक बार जरूर आजमाएं
मीरा राजपूत अपनी ग्लोइंग स्किन को फ्लॉन्ट करती हैं। इसके लिए वो कभी भी फाउंडेशन का सहारा नहीं लेती हैं। अगर आप भी इस उम्र में नेचुरल ब्यूटी चाहती हैं तो फाउंडेशन से दूर ही रहें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।