जब भी हम किसी एक्ट्रेस को देखते हैं तो हमारे दिमाग में बस एक ही ख्याल आता है कि यह इतनी सुंदर कैसे हैं? एक्ट्रेस का चेहरा इतना ग्लो कैसे करता है? यह कुछ सामान्य सवाल हैं जो हम सभी के जहन में आते हैं। खासतौर पर ब्यूटी क्वींस जैसे सुष्मिता और ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा से ही सुंदर दिखती हैं, लेकिन इसके लिए वह कुछ तो करती होंगी? आज इस आर्टिकल में हम आपको ब्यूटी क्वींस के सीक्रेट बताएंगे जिन्हें फॉलो कर आप भी ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पा सकती हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन
View this post on Instagram
ऐश्वर्या राय नेचुरल ब्यूटी हैं। उन्हें खूबसूरत दिखने के लिए किसी मेकअप और आर्टिफिशियल चीजों की जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए वह स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं। वे अपने फेस पर नेचुरल चीज़ें लगाती हैं, इनमें दही, शहद और ऑलिव ऑयल शामिल है। यह सभी चीजें त्वचा को क्लींज करती हैं।
एक फैशन वेबसाइट के इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था कि वह अपने चेहरे परबेसन, दूध और हल्दी से बना उबटन भी लगाती हैं। साथ ही दही से बने फेस पैक का उपयोग करती हैं। स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए मॉइश्चराइज का इस्तेमाल करती हैं। केवल यही नहीं इसके अलावा वह हेल्दी डाइट लेती हैं और पर्याप्त मात्रा में पानी पीती हैं ताकि उनकी स्किन ग्लोइंग रहें।
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है। सुष्मिता बेहद सुंदर हैं। उनकी आंख, नाक और होंठों की बनावट एक दम परफेक्ट है। वह आज भी उतनी सुंदर दिखती हैं, जितनी आज से 10-20 साल पहले नजर आती थीं। इसका कारण उनका स्ट्रिक्ट ब्यूटी रूटीन फॉलो करना है। वह अपने चेहरे पर शहद, नींबू और हल्दी से बना फेस पैक लगती हैं ताकि उनकी स्किन ग्लोइंग रहे।
इसे भी पढ़ें:Celebrity Beauty Tips: त्वचा में आएगी जादुई चमक, जरूर अपनाएं यह आसान घरेलू नुस्खा
स्किन केयर
सुष्मिता हो या ऐश्वर्या राय बच्चन सभी ब्यूटी क्वीन स्किन केयर पर खास ध्यान देती हैं। अगर त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग नहीं रहेगी तो स्किन सुन्दर कैसे दिखेगी। ऐसे में ज्यादातर एक्ट्रेस अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट और मॉइश्चर करती हैं। यह दो स्टेप आपकी स्किन को साफ और जवां रखने का काम करते हैं।
इसे भी पढ़ें:मीरा राजपूत नहीं हैं किसी एक्ट्रेस से कम, महिलाएं ले सकती हैं ब्यूटी टिप्स
हेयर केयर
चेहरे की सुंदरता को बड़ाने के लिए बाल भी अच्छे होने चाहिए। बाल हमारी खूबसूरती को निखारने का काम करते हैं। इसलिए एक्ट्रेस बालों की देखभाल में कोई लापरवाही नहीं बरतती हैं। अच्छे और सुंदर बालों के लिए वह कंडीशनिंग ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं। साथ ही बालों को समय समय पर ट्रिम भी करती हैं। इसके साथ ही वह बालों पर अच्छे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं,जिनसे उनके बाल शाइनी और हेल्थी रहते हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों