स्वस्थ और चमकती त्वचा के लिए इस तरह बनाएं फेस पैक

अगर आपकी स्किन भी रुकी और बेजान हो गई है तो आज हम आपके लिए लाए हैं ओटमील से बना फेस फेस जो आपकी स्किन को हेल्दी भी रखेगा और साफ भी करेगा।

oatmeal face pack for healthy skin

इन त्योहारों के सीजन में हर कोई चाहता है कि उनकी त्वचा साफ और निखरी निखरी नजर आए। ऐसी निखरी, साफ और स्वस्थ त्वचा के लिए जरूरी है कि हम अपनी त्वचा की देखभाल करें। अगर आप अपनी त्वचा की देखरेख करना चाहती हैं तो सबसे बेहतर उपाय है घरेलू नुस्खें। इसलिए आज हम आपके लिए लाए हैं ऐसा फेस पैक जो आपकी त्वचा को हेल्दी भी रखेगा और साफ भी करेगा।

ओटमील, हल्दी और चंदन का फेस पैक

oatmeal for face

ओटमील हमारी स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ साथ कई फायदे भी देता है। यह हमारे चेहरे से ड्राई और डेड स्किन को हटाता है। हम ओटमील का इस्तेमाल हर तरह की स्किन के लिए कर सकते हैं बस उसमें मिलाई जाने वाली सामग्री में बदलाव होता रहता है। ऐसे ही आज हम आपको चमकती और स्वस्थ त्वचा के लिए ओटमील से बने फेस पैक का नुस्खा बताने वाले है।

सामग्री

  • ओटमील- 1 चम्मच
  • हल्दी- आधा छोटा चम्मच
  • चंदन- 1 चम्मच
  • पानी- जरूरत अनुसार

विधि

  • एक कटोरी लें और उसमें चारों चीजों की अच्छे से मिक्स कर के एक पेस्ट बना लें।
  • जब पेस्ट बना जाए तो उसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट तक सूखने के लिए रहने दें।
  • फेस पैक सूख जाए तो उसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
  • देखिए कैसे निखार आता है आपके चेहरे पर।
  • आप इस पेस्ट को हफ्ते में 2 से 3 दिन लगा सकती हैं।

ओटमील के फायदे

oatmeal benefits

ओटमील सेहत के साथ साथ हमारी स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। यह खुजली की समस्या, अनईवन स्किन टोन से छुटकारा, एक्ने जैसी स्किन समस्याओं को कम करता है। साथ ही यह सनबर्न से भी हमारी स्किन को प्रोटेक्ट करता है।

हल्दी के फायदे

हल्दी हमारे लिए एक वरदान है क्योंकि यह शरीर के अंदर और बाहर दोनों तरह की समस्याओं को खत्म करती है। हल्दी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो इंफेक्शन को दूर रहते हैं। साथ ही हमारे घाव भी भरती है।

चंदन के फायदे

chandan

चंदन हमारे चेहरे को ठंडक पहुंचाता है साथ ही इसमें एंटी टैनिंग गुण होते हैं जो हमारी स्किन को टैनिंग से बचाता है। यह स्किन के रैशेज, रेडनेस, पिम्पल्स जैसी समस्याओं को दूर करता है और चेहरे को साफ करता है।

इसे जरूर पढ़ें-इस 1 नुस्खे से 15 मिनट में आएगी चेहरे पर चमक

Recommended Video

हम इसी तरह स्किन और ब्यूटी से जुड़े लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP