Beauty Care Tips: टैनिंग की वजह से काला दिख रहा है चेहरा तो 1 चम्मच दही से करें ये उपाय

त्वचा में टैनिंग की समस्या से परेशान हैं, तो दही के ये आसान घरेलू नुस्‍खे आपके बहुत काम आ सकते हैं। 

face beauty care tips and tricks

Curd For Face| टैनिंग को लेकर महिलाओं में तरह-तरह के भ्रम हैं। कुछ लोगों का मानना है कि टैनिंग केवल धूप में निकलने से होती है, तो कुछ महिलाओं का मानना है कि टैनिंग की समस्या केवल गर्मियों के मौसम में होती है।

मगर सही मायने में टैनिंग की समस्या हर मौसम और हर स्किन टाइप वाली महिलाओं को हो सकती है। यहां तक कि कड़ाके की सर्दी में जब कोहरा पड़ रहा होता है या फिर जोरदार बारिश हो रही होती है, तब भी आपकी स्किन में टैनिंग हो सकती है।

ऐसे में हर मौसम में त्वचा की उचित देखभाल बेहद जरूरी होती है। केवल सनस्क्रीन लगाने भर से आप त्वचा को टैनिंग से नहीं बचा सकती हैं। खासतौर पर जब आपकी त्वचा पर पहले से ही टैनिंग है, तो आपको कुछ घरेलू उपायों की मदद भी जरूर लेनी चाहिए।

आज हम आपको एक बहुत ही आसान और सस्ता घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जो आपको आपकी रसोई में ही मिल जाएगा। हम बात कर रहे हैं दही की। केवल 1 चम्मच दही त्वचा पर टैनिंग की समस्या को कम कर सकता है, क्योंकि यह एक प्राकृतिक स्किन एक्‍सफोलिएटर होता है।

तो चलिए जानते हैं दही को त्वचा पर कैसे प्रयोग करने से आप टैनिंग से छुटकारा पा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Neck Tanning : गर्दन पर जमी टैनिंग को हटाने के लिए अब घर में रखी इन चीजों का करें इस्तेमाल

one spoon curd remedies for skin tanning

दही, हल्दी और सूजी

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच दही
  • 1 चुटकी हल्दी
  • 1 बड़ा चम्‍मच सूजी

विधि

एक बाउल में दही, हल्दी और सूजी को मिक्‍स कर लें और फिर आहिस्‍ता-आहिस्‍ता चेहरे को स्क्रब करें। 2 मिनट स्क्रब करने के बाद आप 15 मिनट के लिए इस पैक को चेहरे पर लगा हुआ छोड़ दें। बाद में चेहरे को पानी से अच्छी तरह से साफ कर लें। यदि आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस होममेड फेस स्क्रब का इस्तेमाल करती हैं, तो आपको बहुत अच्छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।

Hz Tip: आपकी स्किन बहुत अधिक ड्राई है तो आप 1/2 छोटा चम्‍मच शहद भी इस स्क्रब में मिक्‍स कर सकती हैं। शहद आपकी त्वचा को डीप मॉइस्चराइज करता है।

इसे जरूर पढ़ें- Elbow Tanning : काली पड़ी कोहनी को ये 2 चीजें कर सकती हैं गोरा, जानें

दही, बेसन और गुलाब जल

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच दही
  • 1 छोटा चम्मच बेसन
  • 1 छोटा चम्मच गुलाबजल

विधि

एक बाउल में दही, बेसन, गुलाब जल को मिक्स करें और पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए लगा छोड़ दें। इसके बाद आप चेहरे को आहिस्‍ता- आहिस्‍ता रगड़ते हुए पेस्‍ट को साफ करें। ऐसा करने से त्वचा पर चढ़ी डेड स्किन की परत साफ हो जाती है और चेहरा पूरी तरह से साफ हो जाता है।

Hz Tip: त्वचा में पिंपल निकले हुए हैं, तो उनके ठीक होने पर ही बेसन का इस्तेमाल करें। अगर आपकी त्वचा पर बेसन सूट नहीं करता है, तो आप इसकी जगह पर गेहूं के आटे का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Tanning Door Karne Ka Upay

दही और चावल का आटा

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच दही
  • 1 बड़ा चम्‍मच चावल का आटा

विधि

एक बाउल में दही और चावल का आटा लें और इसे मिक्स करके फेस पैक तैयार करें। अगर जरूरत पड़े तो आप इसमें थोड़ा एलोवेरा जेल या फिर शहद भी मिक्‍स कर सकती हैं, इससे आपकी त्वचा डीप क्लीन होने के साथ-साथ डीप मॉइश्चराइज भी हो जाती है। 15 मिनट तक इस फेस पैक को चेहरे पर लगा कर रखें और फिर साधारण पानी से चेहरे को साफ कर लें। हफ्ते में 2 से 3 बार इस होममेड फेस पैक का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपको बहुत अच्छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।

Hz Tips: यह फेस पैक टैनिंग दूर करने के साथ-साथ आपकी त्वचा में कसाव भी लाएगा क्योंकि दही और चावल दोनों में ही एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं।

नोट- ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे का प्रयोग करने से 24 घंटे पहले आप स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लें।

Recommended Video

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP