herzindagi
neck tanning removal tip

Neck Tanning : गर्दन पर जमी टैनिंग को हटाने के लिए अब घर में रखी इन चीजों का करें इस्तेमाल

गर्दन के कालेपन को समय रहते साफ करना जरूरी होता है अन्यथा ये स्किन इन्फेक्शन में भी बदल सकता है।
Editorial
Updated:- 2022-10-07, 11:04 IST

आजकल टैनिंग होना आम बात होती है। ज्यादा धूप में घूमने से ये समस्या बढ़ने लग जाती है, लेकिन इसका समाधान निकालना भी जरूरी होता है। इसके लिए वैसे तो मार्केट में कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स आपको मिल जाएंगे, लेकिन वो कितने आपके लिए फायदेमंद साबित होते हैं ये बता पाना बिल्कुल भी मुमकिन नहीं है। आपको बता दें कि गर्दन में मौजूद कालेपन को दूर करने के लिए आप घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

How To Use Besan And Gulab Jal To Remove Neck Tanning

घर में मौजूद चीजें उन महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स से कई ज्यादा फायदेमंद होते हैं तथा इनका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है। अगर आप भी इन घरेलू नुस्खों में विश्वास रखती हैं और गर्दन में मौजूद कालेपन को दूर करना चाहती हैं तो बेसन तथा गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि ये किस तरह से आपके लिए फायदेमंद होता है तथा कैसे इसका इस्तेमाल किया जाता है

 

बेसन और गुलाब जल के फायदे (Benefits Of Besan And Gulab Jal To Remove Neck Tanning)

Benefits Of Besan And Gulab Jal To Remove Neck Tanning

  • बेसन में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्किन के ऊपर मौजूद टैनिंग को कम करने में मदद करता है।
  • साथ ही इसमें मौजूद गुण त्वचा को अंदर से मॉइस्चराइज करने में मदद करता है।
  • इसमें लिनोलेनिक एसिड की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो स्किन में मौजूद टैनिंग को कम करने में मदद करती है।
  • गुलाब जल में किसी भी तरह का कोई केमिकल मौजूद नहीं होता है।
  • यह आपकी त्वचा को किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचाता है। 

इसे भी पढ़ें :   Homemade Body Scrub: स्किन में चमक लाने के लिए लगाएं ये होममेड बॉडी स्क्रब

  • त्वचा के पीएच लेवल को नियंत्रित करने में गुलाब जल बेहद मददगार साबित होता है।
  • गुलाब जल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा से डार्क स्पॉट्स हटाने में मदद करता है।
  • साथ ही इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा में होने वाले स्किन प्रॉब्लम्स से राहत दिलाता है।
  • गुलाब जल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण डेड स्किन सेल्स को रिपेयर करने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें :  Tips For Feet Cleaning: गंदे से गंदे पैर हो जाएंगे साफ,इस एक चीज का करें इस्तेमाल

बेसन और गुलाब जल का कैसे करें इस्तेमाल (How To Use Besan And Gulab Jal To Remove Neck Tanning)

Besan And Gulab Jal To Remove Neck Tanning

  • बेसन और गुलाब जल का पैक बनाने के लिए सबसे पहले बेसन में दही को मिक्स करें।
  • साथ ही इसमें 5 से 6 बूंदे नींबू के रस की मिलाएं।
  • इस पैक को अपनी गर्दन के काले हिस्से के ऊपर अच्छी तरह से लगा लें।
  • इसके बाद करीब 30 मिनट तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें।
  • 30 मिनट बाद इसे पानी की मदद से धो लें।
  • आप हफ्ते में कम से कम 3 से 4 बार इस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • लगातार ऐसा करने से आपकी गर्दन में मौजूद कालापन धीरे-धीरे कम हो सकता है।

 

इसी के साथ अगर आपको हमारा बताया गया ये गर्दन में मौजूद कालेपन को कम करने के लिए बेसन और गुलाब जल का पैक पसंद आया हो तो इन्हें ट्राई करना ना भूलें।

साथ ही इस आर्टिकल को शेयर करें।

ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को।  

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।