मेरी बहन बहुत दिन से बालों में हरा रंग करने का सोच रही थी। लेकिन मैं उसे हमेशा मना कर देती थी। कल उसकी छुट्टी थी। जब मैं ऑफिस से घर गई तो वह अपने बालों में कलर करा कर बैठी हुई थी। जैसे ही उसने दरवाजा खोला पहले तो मैं उसे देखकर बिल्कुल चुप... एक पल को तो मैं उसे देखते रही। लेकिन थोड़ी देर के बाद मुझे काफी अच्छा लग रहा था।
मैंने भी डांटने की जगह खुश होकर पूछा कि कहां से करवाई हो। और वाकई में ... डांटने जैसी कोई बात भी नहीं थी। क्योंकि उसके ऊपर वह कलर बहुत अच्छा लग रहा था। तब मैं सोच रही थी कि हमलोग नई चीज ट्राय करने से पहले कितना हिचकिचाते हैं। जबकि शायद हो सकता है कि नई चीज आप पर फब जाए।
क्या आपको भी ऐसा लगता है? और आप भी हमेशा नई-नई चीजें ट्राय करने का शौक रखती हैं?
अगर हां... तो ये अजीब और डिफरेंट हेयर कलर्स केवल आपके लिए हैं।
डिफरेंट हेयर कलर्स
अगर आप खुद की पर्सेनेलिटी में थोड़ा बदलाव लाना चाहती हैं तो आज ही जाकर कोई डिफरेंट हेयर कलर करा लें। प्लीज... ब्राउन कलर तो ना करवाएं। ये कलर हर दूसरी लड़की करवाई रहती है। हम बात कर रहे हैं अजीब से डिफरेंट कलर्स की जो आजकल काफी ट्रेंड में है। अगर आपको ट्रेंडी हेयर कलर्स के बारे में नहीं मालूम है तो इस आर्टिकल में जानें कि कौन से हेयर कलर्स ट्रेंड कर रहे हैं।
टैन्ज़रीन हेयर
यह कलर सबसे डिफरेंट कलर है। यह आपको पूरी तरह से फ्रेश लुक देगा। आजकल ये कलर काफी ट्रेंड में भी है। तो अगर आजकल आप बोर हो रही हैं और अपने पर्सनेलिटी में बदलाव करना चाहती हैं तो आज ही ये हेयर कलर करवा लें।
पर्पल हेयर
अगर आप किसी लाइफस्टाइल टाइप के सेक्टर में काम करती हैं और आपके ऑफिस में आए दिन पार्टी होते रहती है तो आपके लिए पर्पल हेयर कलर बेस्ट होगा। ये हेयर कलर शालीन और क्लासी, दोनों नज़र आता है और आपके नटखट रूप को भी काफी अच्छे तरीके से बयां कर देता है।
गैलक्सी हेयर
ये थोड़ा सा अजीब कलर है और अगर आप थोड़ी बोल्ड हैं और डीजे के तौर पर काम करती हैं या किसी इवेंट ऑर्गनाइज़र कंपनी में है तो इस हेयर कलर के साथ आप एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इसे गैलक्सी हेयर कलर है जो आपको बेशक़ीमती लुक देगा।
बेरी कलर्ड हेयर
यह शेड बरगंडी का अपग्रेडेड वर्ज़न है जो आपको स्टाइलिश लुक देगा। इसके साथ आप फ्रॉक पहनकर काफी सुंदर लगेंगी। इसके गहरे से लेकर हल्के कई शेड्स चलन में हैं।
तो इन हेयर कलर्स को यूज़ करें और अपनी पर्सनेलिटी में बदलाव करेँ।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों