herzindagi
beautiful hair colors that looks wierd main

क्या आप आजमाएंगी ये अजीब लेकिन सुंदर से दिखने वाले हेयर कलर्स?

अगर आपको ट्रेंडी हेयर कलर्स के बारे में नहीं मालूम है तो इस आर्टिकल में जानें कि कौन से हेयर कलर्स ट्रेंड कर रहे हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-04, 11:25 IST

मेरी बहन बहुत दिन से बालों में हरा रंग करने का सोच रही थी। लेकिन मैं उसे हमेशा मना कर देती थी। कल उसकी छुट्टी थी। जब मैं ऑफिस से घर गई तो वह अपने बालों में कलर करा कर बैठी हुई थी। जैसे ही उसने दरवाजा खोला पहले तो मैं उसे देखकर बिल्कुल चुप... एक पल को तो मैं उसे देखते रही। लेकिन थोड़ी देर के बाद मुझे काफी अच्छा लग रहा था। 

मैंने भी डांटने की जगह खुश होकर पूछा कि कहां से करवाई हो। और वाकई में ... डांटने जैसी कोई बात भी नहीं थी। क्योंकि उसके ऊपर वह कलर बहुत अच्छा लग रहा था। तब मैं सोच रही थी कि हमलोग नई चीज ट्राय करने से पहले कितना हिचकिचाते हैं। जबकि शायद हो सकता है कि नई चीज आप पर फब जाए। 

क्या आपको भी ऐसा लगता है? और आप भी हमेशा नई-नई चीजें ट्राय करने का शौक रखती हैं?

अगर हां... तो ये अजीब और डिफरेंट हेयर कलर्स केवल आपके लिए हैं। 

डिफरेंट हेयर कलर्स

अगर आप खुद की पर्सेनेलिटी में थोड़ा बदलाव लाना चाहती हैं तो आज ही जाकर कोई डिफरेंट हेयर कलर करा लें। प्लीज... ब्राउन कलर तो ना करवाएं। ये कलर हर दूसरी लड़की करवाई रहती है। हम बात कर रहे हैं अजीब से डिफरेंट कलर्स की जो आजकल काफी ट्रेंड में है। अगर आपको ट्रेंडी हेयर कलर्स के बारे में नहीं मालूम है तो इस आर्टिकल में जानें कि कौन से हेयर कलर्स ट्रेंड कर रहे हैं। 

टैन्ज़रीन हेयर

beautiful hair colors that looks wierd in

यह कलर सबसे डिफरेंट कलर है। यह आपको पूरी तरह से फ्रेश लुक देगा। आजकल ये कलर काफी ट्रेंड में भी है। तो अगर आजकल आप बोर हो रही हैं और अपने पर्सनेलिटी में बदलाव करना चाहती हैं तो आज ही ये हेयर कलर करवा लें। 

पर्पल हेयर

beautiful hair colors that looks wierd in

अगर आप किसी लाइफस्टाइल टाइप के सेक्टर में काम करती हैं और आपके ऑफिस में आए दिन पार्टी होते रहती है तो आपके लिए पर्पल हेयर कलर बेस्ट होगा। ये हेयर कलर शालीन और क्लासी, दोनों नज़र आता है और आपके नटखट रूप को भी काफी अच्छे तरीके से बयां कर देता है।

गैलक्सी हेयर

beautiful hair colors that looks wierd in

ये थोड़ा सा अजीब कलर है और अगर आप थोड़ी बोल्ड हैं और डीजे के तौर पर काम करती हैं या किसी इवेंट ऑर्गनाइज़र कंपनी में है तो इस हेयर कलर के साथ आप एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इसे गैलक्सी हेयर कलर है जो आपको बेशक़ीमती लुक देगा। 

बेरी कलर्ड हेयर

beautiful hair colors that looks wierd in

यह शेड बरगंडी का अपग्रेडेड वर्ज़न है जो आपको स्टाइलिश लुक देगा। इसके साथ आप फ्रॉक पहनकर काफी सुंदर लगेंगी। इसके गहरे से लेकर हल्के कई शेड्स चलन में हैं।

तो इन हेयर कलर्स को यूज़ करें और अपनी पर्सनेलिटी में बदलाव करेँ। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।