मेरे बाल तो गर्मी के शुरू होते ही रफ होना शुरू हो जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो ये वीडियो आपके बहुत काम का साबित हो सकता है।
Updated:- 2018-03-27, 17:15 IST
गर्मी आते ही मुझे सबसे ज्यादा चिंता बालों की होती है। एक तो पसीने के कारण बालों में पसीना जमा हो जाता है जिसके बाद बालों से बदबू आने लगती हैं। वहीं गर्मियों में बाल झाड़ू की तरह रुखे हो जाते हैं। मेरे साथ तो बहुत होता है। मेरे बाल तो गर्मी के शुरू होते ही रफ होना शुरू हो जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो ये वीडियो आपके बहुत काम का साबित हो सकता है।
सबसे पहले तो हम जानते हैं कि खराब बाल होते क्या हैं?
खराब बाल की कैटेगरी में सूखे-पतले, अस्वस्थ और दोमुंहे बाल आते हैं जिनकी रफनेस दूर से ही नजर आने लगती है। इसके अलावा कई बार बालों से बदबू भी आती है। ऐसा बालों में जमा हुए पसीने के कारण होता है।
अगर आप भी इन सारी समस्याओं से छुटकारा पाना चाहती हैं तो अपने बालों को स्वस्थ और सुन्दर बनाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों का पालन कर सकती हैं।
ड्राई शेम्पू बहुत ही काम की चीज होती है और यह हर वर्किंग महिलाओं के पास जरूर होनी चाहिए। जैसे कि सुबह-सुबह घर का काम करने के कारण बाल धोने का समय नहीं मिलता है। ऐसे में अगर बाल बहुत चिपचिपे हो रहे हैं और बालों में शेम्पू करने का टाइम नहीं है तो बालों में ड्राई शेम्पू यूज़ करें।
ऐसे ही अन्य घरेलू नुस्खों के बारे में जानने के लिए यह वीडियो देखेँ।
Producer- Prabjot Kaur
Editor- Atul Tripathi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।