Mehndi Design: बाजुओं पर लगाएं मेहंदी की 5 डिजाइंस

हथेली की जगह अगर आप बाजुओं पर मेहंदी लगाने के बारे में सोच रही हैं, तो एक बार यह आर्टिकल जरूर पढ़ लें। 

bajuband henna designs pictures

महिलाओं की ज्‍वेलरी की बात की जाए तो सिर से लेकर पैरों तक 100 से भी अधिक गहने आपको बाजार में मिल जाएंगे। अगर हाथों के गहनों के बारे में बात की जाए तो चूड़ी और अंगूठी के अलावा बाजुबंद भी हाथों की शोभा बढ़ाता है। मगर हाथ तब तक खूबसूरत नहीं लगते जब तक इन पर मेहंदी न रचाई जाए।

ऐसे में आप केवल हथेलियों पर ही नहीं बल्कि बाजुओं पर भी मेहंदी लगा सकती हैं। हम आपको हथेलियों पर मेहंदी लगाने के कुछ डिजाइंस दिखाएंगे, जो आपके हाथों की खूबसूरती और भी ज्‍यादा बढ़ा देंगी। इतना ही नहीं, अगर आप स्‍लीवलेस आउटफिट पहन रही हैं तो बाजु में लगी मेहंदी आपको और भी ज्‍यादा अच्‍छा लुक देगी।

bajuband mehndi designs

स्‍पार्कल मेहंदी

  • स्‍पार्कल मेहंदी का ट्रेंड नया नहीं है, मगर आज भी इसका क्रेज महिलाओं में नजर आता है और बेस्‍ट बात तो यह है कि हाथों में स्‍पार्कल मेहंदी आप अपनी ड्रेस के कलर अनुसार भी लगा सकती हैं।
  • तस्‍वीर में आप स्‍पार्कल मेहंदी की जो डिजाइन देख रही हैं, उसे आप किसी भी वेस्‍टर्न लुक वाली ड्रेस के साथ हाथों में बनवा सकती हैं।
  • स्‍पार्कल के साथ आप स्‍टोन लगाकर भी अपनी मेहंदी डिजाइन को पूरा कर सकती हैं। अगर आपको पूरे हाथों पर इस तरह की मेहंदी नहीं लगवानी है तो आप केवल बाजुओं पर ही इस मेहंदी की डिजाइन लगवा सकती हैं।

bajuband henna designs

ज्‍वेलरी मेहंदी डिजाइन

  • आप अपनी बाजुओं पर डॉट, चेन, जाल के जरिए भी बाजुबंद मेहंदी लगा सकती हैं। इस तरह की मेहंदी लगाने में समय भी कम लगता है और बिल्‍कुल बाजुबंद जैसा लुक देती है।
  • यह आपको तय करना है कि आपको बाजुओं पर जो मेहंदी लगानी हैं उसमें आपको हैवी डिजाइन चाहिए है या फिर लाइट। इस बात को समझ लें कि बाजुबंद मेहंदी में आपको बैंड और डायल होता है। आप इसमें झालर भी बना सकती हैं।
  • इस तरह की मेहंदी डिजाइन किसी भी एथनिक लुक के साथ बहुत अच्‍छी लगेगी। आप इसे ब्‍लैक पेन से आउलाइन कर लेंगी तो यह अच्‍छे से हाईलाइट भी हो जाएगी।
arms mehndi designs

शोल्‍डर मेहंदी डिजाइन

  • बाजुबंद के साथ ही आप शोल्‍डर से मेहंदी डिजाइन को लगाना शुरू करके कोहनी तक लगा सकती हैं। यह बहुत ही ट्रेडिशनल और रॉयल लुक देती है।
  • ऊपर तस्‍वीर में आपको शोल्‍डर मेहंदी की कुछ झलक भी नजर आ रही होंगी। आप चेन और डॉट के जरिए इस तरह की मेहंदी को बहुत अच्‍छा लुक दे सकती हैं।
  • इस तरह की मेहंदी में आप स्‍लीवलेस के साथ ही ट्यूब स्‍टाइल ब्‍लउज या ड्रेस आदि पहन सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP