70 के दशक का चर्चित 'कर्टेन बैंग्स' ट्रेंड अब भी है इन बॉलीवुड हसीनाओं की पसंद

कर्टेन बैंग्स एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जो चेहरे के दोनों साइड को फ्रेम में रखता है। काफी बॉलीवुड हसीनाओं को इसे रॉक करते भी देखा गया था।

actresses who flaunt curtain bangs hairstyle

हेयरस्टाइल ट्रेंड्स की बात करें तो बीते सालों में बहुत कुछ नहीं बदला है। ओल्ड फैशन्ड हेयरस्टाइल को ही फिर से सेलिब्रिटीज द्वारा अपना लिया गया है। अब आप कर्टेन बैंग्स को ही ले लें। कहते हैं 60 और 70 के दशक में एक फ्रेंच एक्ट्रेस, सिंगर और मॉडल ब्रिजेट बारडॉ द्वारा इस हेयरस्टाइल का इंवेनशन हुआ था। उसके बाद दुनिया भर में यह लोकप्रिय हो गया। साल 2021 में यह ट्रेंड काफी चलन में था और ऐसा माना जा रहा है कि इस साल भी यही हेयरस्टाइल ट्रेंड देखने को मिलेगा।

बॉलीवुड में अभिनेत्री परवीन बाबी को इसका श्रेय जाता है। इस हेयरस्टाइल की खास बात है कि यह हर चेहरे पर बहुत अच्छी तरह सूट करता है। यह हेयरस्टाइल चेहरे पर एक परदे की तरह फ्रेम होता है, और इसलिए बॉलीवुड की हसीनाओं को इसे खूब कैरी करते हुए देखा गया है। आइए जानें उन अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने इन कर्टेन बैंग्स को शानदार तरीके से स्टाइल किया है।

नेहा शर्मा

neha sharma

अभिनेत्री नेहा शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट को अगर आप देखें तो पाएंगे कि उन्होंने कर्टेन बैंग्स को हर तरह से कैसे स्टाइल किया है। आप उनसे इसे स्टाइल करने की इंस्पिरेशन भी ले सकते हैं। न सिर्फ खुले बालों में बल्कि दो ब्रेड हेयरस्टाइल के दौरान भी उन्होंने कर्टेन बैंग्स कैरी किए हैं। पोनीटेल, वेवी हेयर, कर्ल्स, स्ट्रेट हर तरह के स्टाइल में उनकी बेहद गॉर्जियस तस्वीरों को आप इंस्टाग्राम में देख सकते हैं।

प्रियंका चोपड़ा

priynaka chopra in curtain bangs

हमने प्रियंका चोपड़ा को लंबे बालों में, छोटे बालों में, स्लीक लुक में, बॉब कट में सबमें देखा है और वह एक ऐसी सेलिब्रिटी हैं, जिनके ऊपर हर हेयर कट, हर हेयरस्टाइल शानदार लगती है। ऐसा लगता है कि कर्टेन बैंग्स पीसी के फेवरेट हेयरस्टाइल्स में से हैं, क्योंकि इस एक ट्रेंड को उन्होंने हर तरह से स्टाइल किया है। बन के साथ, पोनीटेल के साथ, लूज वेव के साथ उन्होंने कर्टेन बैंग्स को हमेशा एक नई परिभाषा दी है।

अनन्या पांडे

ananya pandey curtain bangs

अच्छा कर्टेन बैंग्स की खासियत यह है कि अगर आप इन्हें माथे पर न चाहें तो आप इन्हें सटल तरीके से कर्ल करके स्टाइल कर सकते हैं। वही अनन्या पांडे ने इस पिक्चर में किया है और इसे एक खूबसूरत लुक दिया है। अनन्या पांडे ने कर्टेन बैंग्स को स्पेस बन के साथ भी स्टाइल किया है और अपनी फन पर्सनैलिटी को दर्शाया है।

इसे भी पढ़ें :बॉलीवुड सेलेब्स की तरह बनाएं यह हेयरस्टाइल्स और जिम लुक में करें रॉक

जान्हवी कपूर

janhvi kapoor in curtain bangs

जान्हवी कपूर के बाल बेहद सुंदर और लंबे हैं और इसलिए वह किसी भी तरह की हेयरस्टाइल को बेहतरीन तरीके से कैरी कर सकती हैं। जान्हवी इंस्टाग्राम पर अक्सर खुले बालों में अपनी गॉर्जियस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी तरह इस पिक्चर में उन्हें कर्टेन बैंग्स कैरी करते हुए देखा जा सकता है। कर्टेन बैंग्स में उनके मेसी वेवी हेयर और यह लुक एकदम सिजलिंग है।

कैटरीना कैफ

katrina kaif

कर्टेन बैंग्स एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जो आपके ओवरऑल लुक को निखार देता है। हमने कैटरीना कैफ को भी लगभग हर हेयरस्टाइल में देखा है, चाहे वह टाइट कर्ल्स हो या फिर वेवी और स्ट्रेट स्लीक हेयरस्टाइल। पोनीटेल हो या ब्रेडेड हेयरस्टाइल, लेकिन कैटरीना कैफ कर्टेन बैंग्स में बेहद खूबसूरत लगती हैं। इस पिक्चर में भी उन्होंने हाई वेवी पोनी के साथ बैंग्स रखें हैं, जो बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

इसे भी पढ़ें :जानिए कर्ली हेयर्स में बैंग्स को अलग-अलग तरीके से स्टाइल करने का तरीका

कीर्ति कुल्हारी

kirti kulhari in curtain bangs

कर्टेन बैंग्स की दिक्कत यह होती है कि वह हर किसी पर शॉर्ट लेंथ में अच्छे नहीं लगते हैं। मगर कीर्ति कुल्हारी ने इस पिक्चर में उसका जवाब भी दिया है और बड़ी खूबसूरती से कर्टेन बैंग्स को स्टाइल किया है। खुले बालों में और टाइट पोनीटेल दोनों में उनका लुक बेहद शानदार लग रहा है। कीर्ति ने इस बात को साबित किया है कि अगर सही स्टाइल किया जाए तो शॉर्ट-लेंथ बैंग्स भी बहुत अच्छे लगते हैं।

अगर आप भी कर्टेन बैंग्स को स्टाइल करने की सोच रही हैं, तो इन बी-टाउन दीवाज से इंस्पायर्ड हो सकती हैं। हमें उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit : instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP