अधिकतर लड़कियां अपने शरीर को फिट रखना चाहती है ताकि उनकी सुंदरता बरकरार रहे और उनका फिगर भी मेंटेन रहे साथ ही उनका स्वास्थ्य भी सही रहे। खुद को तंदुरुस्त रखने के लिए वे जिम जाती है। इनमें से कुछ लड़कियां योगा क्लासेस भी लेती है, तो वहीं कुछ लड़कियां रोजाना एक्सरसाइज करती है। इसी दौरान उनकी बॉडी से पसीना आने लगता है और उन्हें थकान महसूस होने लगती है।
जिम करने के बाद अगर स्किन का ध्यान नहीं रखा जाए, तो इससे चेहरे पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन ब्यूटी एक्सपर्ट वर्ष के मुताबिक जब भी आप कोई एक्सरसाइज या जिम जाए और आपको उस वक्त पसीना आए, तो ऐसे में आपको पसीना आने के तुरंत बात कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए। आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने इस पर क्या राय दी है।
ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें राय
ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा ने आगे कहा कि जिन लड़कियों को एक्सरसाइज करने के बाद पसीना आता है, पसीना आने के थोड़ी देर तक अपने हाथों को चेहरे पर नहीं लगना चाहिए। आप किसी नरम रुमाल की मदद से हल्के हाथों से अपने चेहरे को पोंछ सकती हैं। हाथों पर लगी गंदगी पसीने में मिल जाती है और इससे आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता हैं।
यह भी पढ़ें:Aloe Vera Gel For Skin: एलोवेरा जेल को इन चीजों के साथ मिलाकर न लगाएं, हो सकते हैं ये स्किन रिएक्शन
पसीना आने के तुरंत बाद न करें ये काम
चेहरे की स्किन बहुत नाजुक मानी गई है। ऐसे में पसीना आने के तुरंत बाद आपको अपने चेहरे को ठंडा पानी से या फिर गुनगुने पानी से नहीं धोना चाहिए। आपको कम से कम 15 से 20 मिनट तक पसीना सूखने का इंतजार करना चाहिए। जब यह अच्छी तरह सूख जाए तब आप अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो सकती हैं। जब भी आपके चेहरे पर पसीना आए, तो ध्यान रहे आपको किसी कड़क कपड़े से अपना चेहरा नहीं पोंछना है। आप नर्म कपड़े या फिर रुमाल का इस्तेमाल कर सकती हैं और पसीने को हल्के हाथों से कोमलता के साथ पोंछे। जोर से स्किन पर कपड़े को रगड़ने से स्किन पर रैशेज हो सकते हैं।
हो सकता है स्किन रिएक्शन
एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आपको पता है कि आप जिम जा रही हैं या फिर एक्सरसाइज करने वाली है, तो ऐसे में भूलकर भी मेकअप नहीं करना चाहिए। क्योंकि पसीने के साथ अगर मेकअप मिल जाए, तो इससे स्किन रिएक्शन हो सकता है। इन सबके अलावा जब भी आपके चेहरे पर पसीना आए, तो पसीने के कम से कम 15 मिनट के बाद ही अपने चेहरे पर क्रीम का इस्तेमाल करें। पसीना आने के तुरंत बाद अगर आप पसीना पोंछ कर क्रीम को लगाती हैं, तो इससे भी स्किन संबंधित समस्याएं हो सकती है।
यह भी पढ़ें:गुलाब जल के साथ इन चीजों को न करें मिक्स हो सकते हैं ये स्किन रिएक्शन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों