herzindagi
Anti Aging Skin Care in hindi

त्‍वचा हो रही है बूढ़ी तो स्किन केयर करते समय ना करें ये 4 गलतियां

अगर आप अपनी एजिंग स्किन की बेहतर केयर करना चाहती हैं तो आपको इन छोटी-छोटी गलतियों को नहीं करना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-11-21, 19:12 IST

कहते हैं कि समय का चक्र कभी किसी के लिए नहीं रूकता। समय के साथ-साथ उम्र भी बढ़ने लगती है और उसके साइन्स स्किन पर नजर आने लगते हैं। बढ़ती उम्र में रिंकल्स व फाइन लाइन्स की समस्या होना बेहद आम बात है। अमूमन इस स्थिति में हम सभी अपनी स्किन को अधिक पैम्पर करते हैं, ताकि वह लंबे समय तक यंगर नजर आए।

लेकिन एजिंग स्किन की केयर करने और उसकी सही तरह से केयर करने में अंतर होता है। कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी एजिंग स्किन को अधिक यंगर व ब्यूटीफुल दिखाने के चक्कर में बस स्किन केयर प्रोडक्ट्स को बिना सोचे-समझे इस्तेमाल ही करती जाती हैं या फिर उसकी केयर करते समय कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठती हैं, जिससे स्किन को फायदा कम और बस नुकसान ही नुकसान होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको एजिंग स्किन की केयर से जुड़ी कुछ ऐसी ही छोटी-छोटी मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपको बचना चाहिए-

स्किन को सीधे क्लीन करने की गलती

mistake of cleaning the skin

आजकल हर कोई जल्दी में रहता है और इसलिए शॉर्ट कट की तलाश करता है। हम में से अधिकतर महिलाओं की यह आदत होती है कि दिन के अंत में हम पहले मेकअप रिमूव करके फिर चेहरा क्लींज करने के बारे में नहीं सोचती हैं। बल्कि सीधे ही फेस वॉश करती हैं। हमें लगता है कि ऐसा करने पर मेकअप भी रिमूव हो गया और फेस भी क्लीन हो गया। लेकिन अगर आपकी एजिंग स्किन है तो यह गलती ना करें। दरअसल, जब आप सीधे फेस वॉश से मेकअप रिमूव करती हैं तो इससे आपको अपने चेहरे को अधिक जोर से रगड़ना पड़ता है, जिससे स्किन डैमेज होती है। इसके अलावा, फेस वॉश से आई मेकअप अच्छी तरह रिमूव नहीं हो पाता है। ऐस में फेस पर मेकअप रह जाने पर स्किन और भी ज्यादा बूढ़ी नजर आने लगती है। इसलिए, हमेशा पहले मेकअप रिमूव करें और फिर किसी जेंटल फेस वॉश या क्लींजर से चेहरा क्लीन(रात में चेहरे को कैसे क्लीन करें)करें।

इसे भी पढ़ें-अगर लटकने लगी है आपकी स्किन तो बिल्कुल ना करें ये गलतियां

स्किन केयर प्रोडक्ट को गलत तरीके से स्टोर करना

Do Not Do These Aging Skin Care Mistakes

यह एक छोटी सी गलती नजर आ सकती है, लेकिन इसका एक बड़ा प्रभाव आपकी स्किन पर पड़ सकता है। दरअसल, हम सभी महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स इसलिए खरीदती हैं, ताकि वे हमारी स्किन को अधिक नरिशमेंट प्रदान करके उसे अधिक यूथफुल दिखाएं। लेकिन अगर आप इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को गलत तरीके से स्टोर करती हैं तो इससे उसमें मौजूद इंग्रीडिएंट्स अप्रभावी हो जाते हैं। मसलन, अगर आप सीधी धूप की रोशनी में अपने स्किन केयर प्रोडक्ट को रखती हैं तो इससे विटामिन सी, रेटिनॉल, एंटीऑक्सिडेंट और यूवी फिल्टर जैसे एक्टिव इंग्रीडिएंट्स का भी स्किन को कोई लाभ नहीं मिल पाता है। इसलिए, हमेशा अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स को सही तरह से स्टोर करें।

गर्म पानी से स्किन को क्लीन करना

जब ठंड का मौसम हो तो गर्म पानी(गर्म पानी के नुकसान)का इस्तेमाल करना काफी अच्छा लगता है। लेकिन अगर आपकी स्किन एजिंग है तो यह गलती बिल्कुल भी ना करें। गर्म पानी आपकी स्किन को और भी अधिक रूखा व फ्लेकी बना सकता है। जिसके कारण आपकी स्किन और भी ज्यादा बूढ़ी नजर आ सकती है। इसलिए, कोशिश करें कि आप सामान्य पानी का इस्तेमाल करें। यह आपकी स्किन की पफीनेस को दूर करने के साथ-साथ उसे अधिक यंगर भी दिखाएगा।

इसे भी पढ़ें-काली गर्दन हो जाएगी साफ, बस शहनाज हुसैन का ये नुस्खा आजमाएं

एक साथ बहुत अधिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना

avoid these aging skin care mistakes

अगर आपकी स्किन पर एजिंग के साइन्स नजर आने लगे हैं तो यकीनन आप उन्हें दूर करना चाहेंगी। लेकिन इस चक्कर में एक साथ बहुत अधिक स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना बिल्कुल भी समझदारी नहीं है। जब आपकी स्किन बूढ़ी नजर आने लगती है तो यह वक्त होता है कि आप कुछ एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स को अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल करें। लेकिन एक साथ बहुत अधिक प्रोडक्ट्स की लेयरिंग करने से कुछ नहीं होने वाला है।

तो अब आप भी अपनी एजिंग स्किन का ध्यान रखते समय इन गलतियों को करने से बचें। साथ ही, इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।