क्या आपने भी करवा चौथ के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं? कपड़े से लेकर ज्वेलरी तक की खरीदारी कर ली है? हम सभी महिलाओं की चाहत होती है कि किसी भी त्योहार के दिन हम सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखे। इसके लिए स्किन केयर रूटीन फॉलो करना जरूरी होता है।
स्किन को पैंपर करने से त्वचा पर निखार आने लगता है। त्वचा पर केमिकल चीजों के उपयोग से फायदा कम नुकसान ज्यादा होता है। इसके बजाय, घरेलू चीजें त्वचा के लिए फायदेमंद होती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि महीने भर पहले चेहरे पर किन चीजों के इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि करवा चौथ के दिन आपके चेहरे पर ग्लो नजर आए।
करवा चौथ पर ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपको किसी ब्यूटी ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है। केवल किचन में मौजूद कुछ चीजों के उपयोग से त्वचा साफ और दमकती नजर आएगी।
त्वचा को पैंपर करने के लिए आपको अपने स्किन केयर रूटीन में कच्चे दूध को शामिल करना चाहिए। चेहरे पर कच्चे दूध का उपयोग करने से त्वचा लटकती नहीं है। साथ ही, टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कच्चा दूध काम आ सकता है।
इसे भी पढ़ें: Pre Skin Care Routine: करवा चौथ से पहले इस तरह करें स्किन केयर, चमक उठेगा आपका चेहरा
सालों से ही त्वचा की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता आ रहा है। मुल्तानी मिट्टी के उपयोग से न केवल चेहरा साफ हो जाता है बल्कि यह चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को भी हल्का करने में मदद करता है।
आप चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। ग्लोइंग स्किन के लिए इस तरह करें चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का उपयोग-
करवा चौथ के त्योहार से पहले हर हफ्ते में एक बार इस तरीके से चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करेंगी, तो स्किन पर मुहांसे नहीं होंगे। चेहरे पर केवल मुल्तानी मिट्टी और पानी का पेस्ट बनाकर भी लगाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: Karwachauth Skincare 2023: चेहरे पर लाना है शीशे सा निखार? आज ही से करें इन चीजों का इस्तेमाल
क्या आप जानती हैं कि चेहरे पर केला का इस्तेमाल किया जा सकता है? केला एंटी-एजिंग फ्रूट है। इसमें सिलिका, विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए जरूरी हैं। इसके उपयोग से आपके चेहरे पर फाइन लाइन्स और झुर्रियां नहीं होगी। साथ ही, आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए भी केले का छिलका काम आता है।
केवल चेहरे पर केला का छिलका को रब करने से भी स्किन ग्लोइंग के साथ हेल्दी रहेगी। इसके अलावा, आप केला फेस मास्क का उपयोभी भी कर सकती हैं। फेस मास्क बनाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।