Karwa Chauth: करवा चौथ से महीने भर पहले चेहरे पर लगाएं ये चीजें, दिखेगा गजब का ग्लो

करवा चौथ के खास मौके पर एक्ट्रेस जैसी ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपको किसी महंगे फेस ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है। आप एलोवेरा और बेसन जैसी चीजों का उपयोग करके भी त्वचा में निखार ला सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-09-04, 16:13 IST
apply these things on face to look glowing in hindi

क्या आपने भी करवा चौथ के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं? कपड़े से लेकर ज्वेलरी तक की खरीदारी कर ली है? हम सभी महिलाओं की चाहत होती है कि किसी भी त्योहार के दिन हम सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखे। इसके लिए स्किन केयर रूटीन फॉलो करना जरूरी होता है।

स्किन को पैंपर करने से त्वचा पर निखार आने लगता है। त्वचा पर केमिकल चीजों के उपयोग से फायदा कम नुकसान ज्यादा होता है। इसके बजाय, घरेलू चीजें त्वचा के लिए फायदेमंद होती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि महीने भर पहले चेहरे पर किन चीजों के इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि करवा चौथ के दिन आपके चेहरे पर ग्लो नजर आए।

चेहरे पर कच्चे दूध का कैसे इस्तेमाल करें? (Benefits Of Using Raw Milk On Face)

how to use raw milk on face glowing skinकरवा चौथ पर ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपको किसी ब्यूटी ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है। केवल किचन में मौजूद कुछ चीजों के उपयोग से त्वचा साफ और दमकती नजर आएगी।

त्वचा को पैंपर करने के लिए आपको अपने स्किन केयर रूटीन में कच्चे दूध को शामिल करना चाहिए। चेहरे पर कच्चे दूध का उपयोग करने से त्वचा लटकती नहीं है। साथ ही, टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कच्चा दूध काम आ सकता है।

  • दूध का इस्तेमाल चेहरे को क्लींज करने के लिए करें। बस दूध में कॉटन बॉल भिगोएं और इसे चेहरे पर अच्छे से रब कर लें।
  • चेहरे पर कच्चे दूध का इस्तेमाल करें। दूध के उपयोग से स्किन मॉइश्चराइज भी रहती है।
  • दूध से कॉफी और ओट्स जैसी चीजें मिक्स करके आप चेहरे को स्क्रब कर सकती हैं।
  • दूध में गुलाब जल डालकर, टोनर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

कच्चे दूध से कैसे बनाएं फेस पैक? (How To Make Skin Care Product With Raw Milk)

  • 2 चम्मच बेसन में 1 छोटा कप दूध और चुटकी भर हल्दी डालें।
  • सभी चीजों को मिलाकर, इस पैक को चेहरे पर लगाएं।
  • कुछ देर तक चेहरे को रब करें, ताकि इससे त्वचा साफ हो जाए।
  • चेहरे पर महीने भर पहले से आप इस पैक का उपयोग करेंगी, तो चेहरा ग्लो करेगा।
  • हफ्ते में एक बार इस पैक के इस्तेमाल से चेहरे की रंगत निखरने लगेगी और आप करवा चौथ के दिन सबसे खूबसूरत नजर आएंगी।

ग्लोइंग स्किन के लिए कैसे करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल? (How To Make Multani Mitti Face Pack)

how to use multani mitti on face for glowing skin

सालों से ही त्वचा की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता आ रहा है। मुल्तानी मिट्टी के उपयोग से न केवल चेहरा साफ हो जाता है बल्कि यह चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को भी हल्का करने में मदद करता है।

आप चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। ग्लोइंग स्किन के लिए इस तरह करें चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का उपयोग-

  • 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1/4 कप दूध डालें।
  • अब इसे अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और जब यह सूख जाए, तब गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
  • आप चाहें, तो कच्चे दूध के बजाय गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होती है। वहीं, जब आप इसमें दूध और गुलाब जल जैसी चीजें डाल दें, तो आप इस मिट्टी का इस्तेमाल रूखी त्वचा पर भी कर सकती हैं।
करवा चौथ के त्योहार से पहले हर हफ्ते में एक बार इस तरीके से चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करेंगी, तो स्किन पर मुहांसे नहीं होंगे। चेहरे पर केवल मुल्तानी मिट्टी और पानी का पेस्ट बनाकर भी लगाया जा सकता है।

चेहरे पर केला लगाने से क्या होता है? (How To Do Banana Facial)

क्या आप जानती हैं कि चेहरे पर केला का इस्तेमाल किया जा सकता है? केला एंटी-एजिंग फ्रूट है। इसमें सिलिका, विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए जरूरी हैं। इसके उपयोग से आपके चेहरे पर फाइन लाइन्स और झुर्रियां नहीं होगी। साथ ही, आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए भी केले का छिलका काम आता है।

केवल चेहरे पर केला का छिलका को रब करने से भी स्किन ग्लोइंग के साथ हेल्दी रहेगी। इसके अलावा, आप केला फेस मास्क का उपयोभी भी कर सकती हैं। फेस मास्क बनाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-

  • एक केला को अच्छे से मैश कर लें।
  • अब इसमें 1 चम्मच शहद, 2 चम्मच दूध और कुछ बूंदें गुलाब जल की डालें।
  • सभी चीजों को अच्छे से मिला लें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे?

    चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से मुंहासे कम होते हैं।
  • चेहरे पर कच्चे दूध का इस्तेमाल करने से क्या होता है?

    चेहरे पर कच्चे दूध के इस्तेमाल से त्वचा क्लींज हो जाती है।