बढ़ती उम्र में त्वचा का ख्याल रखने के लिए मार्केट में आपको लक्ज़री ब्रांड्स तक के प्रोडक्ट्स देखने को मिल जाएंगे, लेकिन जरूरी नहीं है कि यह सभी आपकी स्किन के लिए फायदेमंद साबित हों। त्वचा का ख्याल रखने के लिए नेचुरल चीजें बेस्ट रहती हैं।
गर्मी के मौसम में स्किन सेल्स को ठंडक देना भी जरूरी होता है। तो आइये जानते हैं त्वचा को जवां रखने के लिए किन घरेलू चीजों को चेहरे पर करें इस्तेमाल। साथ ही, जानेंगे इन चीजों से मिलने वाले त्वचा को फायदों के बारे में-
जवां त्वचा पाने के लिए किस चीज का इस्तेमाल करें?
चेहरे की त्वचा को जवां और खूबसूरत बनाने के लिए आप चावल के पानी को कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। गर्मी के मौसम में चेहरे की त्वचा को ठंडक देने के लिए आप चावल के पानी की बर्फ जमाकर कोल्ड कॉम्प्रेस ट्रीटमेंट भी कर सकती हैं।
चावल के पानी को चेहरे पर लगाने के फायदे क्या हैं?
- इसमें मौजूद तत्व त्वचा से झुरियां, झाइयां और डार्क स्पॉट्स जैसी कई चीजों को कम करने में मदद करता है।
- चावल का पानी स्किन को लचीला बनाकर जवां रखने का काम करता है।
इसे भी पढ़ें:बढ़ती उम्र में भी काजोल की तरह जवां दिखने के लिए करें इन चीजों को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल
बर्फ से कोल्ड कॉम्प्रेस करने के स्किन को फायदे
- स्किन को लम्बे समय तक जवां रखने का काम करता है, क्योंकि यह स्किन में कसाव लाने का काम करता है।
- पोर्स को साफ करने और इनका आकार छोटा करने में मदद करता है।
- किसी भी तरह की स्किन एलर्जी और इन्फेक्शन से त्वचा का ख्याल रखने में मदद करती है।
जवां त्वचा पाने के लिए क्या करें?
- सबसे पहले रात में आधी कटोरी चावल को पानी में भिगोकर रख दें।
- आप चाहे तो 4 से 5 घंटों के बाद निकालकर आइस क्यूब में इसे जमा लें।
- सुबह चेहरे को धोने के बाद में इन आइस क्यूब्स को चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें।
- लगभग 10 मिनट तक इसी तरह से चेहरे की रोजाना या हफ्ते में ५ बार तक मसाज करने से स्किन को कई फायदे पहुंचेंगे।
अगर आपको त्वचा का ख्याल रखने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों