herzindagi
tips to use multani mitti for dark spots

Multani Mitti Benefits: इस एक चीज के इस्तेमाल से नेचुरली हल्के हो जाएंगे चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट्स

क्या आप मुंहासे को जबरदस्ती फोड़ देती हैं? चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को हल्का करने के लिए एलोवेरा जेल और गुलाब जल का उपयोग कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-09-11, 12:31 IST

Dark Spots:  त्वचा को हमेशा साफ और दाग रहित रखना बेहद मुश्किल होता है। थोड़ी- सी भी लापरवाही के कारण चेहरे पर दाग-धब्बे पड़ने लगते हैं। जिन लोगों के चेहरे पर मुंहासे होते हैं, उनकी त्वचा पर निशान ज्यादा देखने को मिलते हैं।

डार्क स्पॉट्स चेहरे की खूबसूरती को काम करते हैं। हालांकि, कुछ समय के लिए मेकअप से इन्हें छुपाया जा सकता है, लेकिन अगर चेहरे से हमेशा के लिए दाग-धब्बों को साफ करना है, तो आपको त्वचा पर नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।

सालों से ही त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता आ रहा है ।मुल्तानी मिट्टी त्वचा को गहराई से साफ करने में मदद करती है। आप डार्क स्पॉट्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी कई तरीकों से चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगा सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे करें चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल।

चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को कम कैसे करें? (Which Multani Mitti Is Best For Dark Spots)

how to reduce dark spots

अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे हैं, तो इसके लिए आपको स्कार्स रिमूवल क्रीम नहीं बल्कि त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना चाहिए।  आप मुल्तानी मिट्टी से फेस पैक बना सकती हैं। पैक बनाने के लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

  • एक कटोरी में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा सा गुलाब जल डालें। 
  • गुलाब जल की मात्रा ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वरना पैक गीला हो जाएगा और आप इसका इस्तेमाल चेहरे पर नहीं कर पाएंगी।
  • लीजिए बन गया डार्क स्पॉट्स को हल्का करने के लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक। 
  • एक साफ ब्रश की मदद से पैक को अपने चेहरे पर लगा लें। 
  • करीब आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। 
  • हफ्ते में दो बार मुल्तानी मिट्टी फेस पैक का इस्तेमाल करने से चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट्स हल्के होने लगेंगे। 
  • इस पैक के इस्तेमाल से चेहरा साफ हो जाता है, जिससे आपकी स्किन निखरी हुई नजर आएगी। 

दाग-धब्बों से छुटकारा कैसे पाएं? (How To Use Multani Mitti For Dark Spots)

how to make multani mitti face pack for dark spots

नीम की पत्तियां सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होती हैं। इसलिए आजकल ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में नीम का इस्तेमाल किया जाता है। नीम की पत्तियां ऑयली स्किन और पिंपल्स की समस्या को कम करने में मदद करती हैं। इसी तरह अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं, तो आप नीम और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बना सकती हैं। 

फेस पैक बनाने के लिए आपको नीम की पत्तियों का पाउडर चाहिए होगा। आप चाहें, तो घर पर ही पाउडर बना सकती हैं, लेकिन इसमें समय लगेगा। इसलिए बाजार से नीम के पत्तियों का पाउडर खरीद लें। 

  • 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में आधा चम्मच नीम की पत्तियों का पाउडर और गुलाब जल डालें।
  • सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें, ताकि यह पेस्ट में बदल जाए।
  • इस फेस पैक का इस्तेमाल चेहरे पर करें। 
  • करीब 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से फेस वॉश कर लें। 

इसे भी पढ़ें: चेहरे के दाग-धब्बों को हल्का कर सकती हैं ये तीन चीजें

डार्क स्पॉट्स के लिए मुल्तानी मिट्टी से फेस पैक कैसे बनाएं? (Dark Spots Causes)

multani mitti face pack ()

हमारी गलती के कारण चेहरे पर दाग-धब्बे होने लगते हैं। खासतौर पर जिनकी ऑयल स्किन होती है, उनके चेहरे पर आसानी से पिंपल हो जाते हैं और कई बार मुंहासे निशान छोड़ देते हैं। त्वचा पर दाग-धब्बे के कारण चेहरे की खूबसूरती भी कम हो जाती है। 

अगर दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए बाजार में मिलने वाले महंगे कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बाद भी कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है, तो आपके चेहरे पर मुल्चानी मिट्टी लगानी चाहिए।

मुल्तानी मिट्टी और टमाटर के रस का मिश्रण चेहरे पर लगा सकती हैं। टमाटर में भरपूर मात्रा में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में मददगार है।

  • सबसे पहले टमाटर का रस निकाल लें।
  • अब दो चम्मच टमाटर के रस में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। 
  • इस पैक को दाग वाली जगह पर लगा लें। 
  • जब पैक सूख जाए, तब चेहरा धो लें। 

इसे भी पढ़ें:   Dark Spots Home Remedies: आलू से इस तरह दूर करें चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट्स

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायेद?

  • चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी के उपयोग से त्वचा एक्सफोलिएट हो जाती है। मुल्तानी मिट्टी ंमें कच्चा दूध मिलाकर, त्वचा को स्क्रब किया जा सकता है। 
  • अगर आपके चेहरे पर मुहांसे हो रहे हैं, तो ऐसे में आपको मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करना चाहिए। यह मिट्टी पोर्स को साफ करती है, जिससे पिंपल्स नहीं होते हैं।
  • टैनिंग होने पर भी मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जा सकता है। मुल्तानी मिट्टी त्वचा की रंगत को निखारने का काम करती है।

 

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
चेहरे पर दाग क्यों पड़ते हैं?
पिंपल्स को जबरदस्ती फोड़ने की वजह से चेहरे पर दाग पड़ जाता है।
किन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से चेहरे पर डार्क स्पॉट्स हो सकते हैं?
रेटिनॉइक या हाइड्रोक्यूनोन एसिड प्रोडक्ट्स के उपयोग से भी डार्क स्पॉट्स हो सकते हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।