Dark Spots: त्वचा को हमेशा साफ और दाग रहित रखना बेहद मुश्किल होता है। थोड़ी- सी भी लापरवाही के कारण चेहरे पर दाग-धब्बे पड़ने लगते हैं। जिन लोगों के चेहरे पर मुंहासे होते हैं, उनकी त्वचा पर निशान ज्यादा देखने को मिलते हैं।
डार्क स्पॉट्स चेहरे की खूबसूरती को काम करते हैं। हालांकि, कुछ समय के लिए मेकअप से इन्हें छुपाया जा सकता है, लेकिन अगर चेहरे से हमेशा के लिए दाग-धब्बों को साफ करना है, तो आपको त्वचा पर नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।
सालों से ही त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता आ रहा है ।मुल्तानी मिट्टी त्वचा को गहराई से साफ करने में मदद करती है। आप डार्क स्पॉट्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी कई तरीकों से चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगा सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे करें चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल।
अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे हैं, तो इसके लिए आपको स्कार्स रिमूवल क्रीम नहीं बल्कि त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना चाहिए। आप मुल्तानी मिट्टी से फेस पैक बना सकती हैं। पैक बनाने के लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
नीम की पत्तियां सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होती हैं। इसलिए आजकल ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में नीम का इस्तेमाल किया जाता है। नीम की पत्तियां ऑयली स्किन और पिंपल्स की समस्या को कम करने में मदद करती हैं। इसी तरह अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं, तो आप नीम और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बना सकती हैं।
फेस पैक बनाने के लिए आपको नीम की पत्तियों का पाउडर चाहिए होगा। आप चाहें, तो घर पर ही पाउडर बना सकती हैं, लेकिन इसमें समय लगेगा। इसलिए बाजार से नीम के पत्तियों का पाउडर खरीद लें।
इसे भी पढ़ें: चेहरे के दाग-धब्बों को हल्का कर सकती हैं ये तीन चीजें
हमारी गलती के कारण चेहरे पर दाग-धब्बे होने लगते हैं। खासतौर पर जिनकी ऑयल स्किन होती है, उनके चेहरे पर आसानी से पिंपल हो जाते हैं और कई बार मुंहासे निशान छोड़ देते हैं। त्वचा पर दाग-धब्बे के कारण चेहरे की खूबसूरती भी कम हो जाती है।
अगर दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए बाजार में मिलने वाले महंगे कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बाद भी कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है, तो आपके चेहरे पर मुल्चानी मिट्टी लगानी चाहिए।
मुल्तानी मिट्टी और टमाटर के रस का मिश्रण चेहरे पर लगा सकती हैं। टमाटर में भरपूर मात्रा में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में मददगार है।
इसे भी पढ़ें: Dark Spots Home Remedies: आलू से इस तरह दूर करें चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट्स
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।