जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, त्वचा टूटने लगती है और लोच खोने लगती है। इस नेचुरल प्रोसेस के कारण चेहरे खासतौर पर माथे, मुंह और आंखों के आस-पास झुर्रियों और फाइन लाइन्स दिखाई देने लगती हैं। लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए टीवी एक्ट्रेस और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम लता सभरवाल का बताया एक ऐसा सीक्रेट लेकर आए हैं जिससे आप अपनी त्वचा को जवां साल जवां दिखा सकती है। हालांकि यह झुर्रियों को पूरी तरह से खत्म तो नहीं करेगा, लेकिन उनकी उपस्थिति को कम करने में सक्षम है और यह केमिकल्स क्रीम और लोशन के लिए एक नेचुरल विकल्प भी है।
जी हां लता सभरवाल अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से फैन्स के साथ ब्यूटी केयर रूटीन शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक एंटी-एजिंग फेस ऑयल शेयर किया है। फेस ऑयल बनाते हुए वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ''एंटी-एजिंग, डीप मॉइश्चराइजिंग फेस ऑयल, सिर्फ 3 प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है।'' इस ऑयल को बनाने के तरीके और फायदों के बारे में विस्तार से इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं।
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें:घर में सिर्फ 50 रुपये में एंटी-एजिंग क्रीम तैयार करें और झुर्रियों से छुटकारा पाएं
इसमें इस्तेमाल होने वाला प्रोडक्ट एक्स्ट्रा वर्जिन कोकोनट ऑयल फ्री रेडिकल्स से बचाता है और इसमें सबसे अधिक एंटीऑक्सीडेंट भी होता है। ये तेल चेहरे को साफ बनाने के साथ एंटी-एजिंग के प्रभाव को भी दूर करता है। साथ ही यह तेल त्वचा में पीएच लेवल को बनाए रखने में भी मदद करता है। साथ ही जब बढ़ती उम्र में त्वचा अपनी नमी खोने लगती है, तब इसके हाइड्रेटिंग गुण त्वचा में नमी को बनाए रखते हैं जिससे चेहरे पर झुर्रियां होने की आशंका कम हो जाती है।
टी ट्री ऑयल में जिंक ऑक्साइड तत्व पाया जाता है जो स्किन के लिए काफी प्रभावी माना जाता है। यह एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होता है, जो स्किन के लिए अच्छा माना जाता है। इसे किसी भी वाहक तेल के साथ मिलाकर त्वचा पर लगाया जा सकता है। इसका इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें:रात को सोने से पहले इसकी 2 बूंद लगाएंगी तो 40 की उम्र में भी 20 की दिखेंगी
फाइन लाइन्स और झुर्रियों को रोकने के लिए विटामिन ई कैप्सूल बहुत मददगार होता है। विटामिन ई एक एंटीऑक्सीडेंट है और इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन को हेल्दी बनाए रखने में प्रभावी होते हैं। साथ ही इसके यह गुण त्वचा पर यूवी किरणों के नुकसान को कम कर सकते हैं जिससे फाइन लाइन्स की समस्या नहीं होती है और आपकी त्वचा उम्र से 10 साल जवां दिखाई देती है।
हालांकि एंटी-रिंकल ऑयल में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट बहुत सुरक्षित होते हैं, लेकिन, अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो उपयोग करने से पहले प्लीज देखें कि बताए गए सभी चीजें आप पर सूट करती हैं या आप सेल्फ एलर्जी टेस्ट कर सकती हैं। इसके लिए प्रोडक्ट को अपने अंडरआर्म्स में लगाएं और 24 घंटे के लिए छोड़ दें यदि कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Instagram.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।