हम सभी चाहते हैं कि हमारी स्किन नेचुरली बेहद ब्यूटीफुल हो। लेकिन इसके लिए मेहनत कोई भी नहीं करना चाहता है। दरअसल, किसी भी चीज को पाने के लिए मेहनत करने की जरूरत होती है, फिर चाहे बात आपकी स्किन की ही क्यों ना हो। आपकी स्किन भी आपका समय और केयर मांगती है।
लेकिन हो सकता है कि आपके पास स्किन केयर के लिए समय ही ना हो या फिर आप खुद के बिजी होने का हवाला देती हों और अक्सर अपने स्किन केयर रूटीन को स्किप कर देती हों। जिसके कारण आपको कई तरह की स्किन प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता हो।
लेकिन आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप बेहद ही कम समय में और बिना किसी मेहनत के अपनी स्किन की बेहतर तरीके से केयर कर पाएंगी-
मल्टी-टास्किंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें
अमूमन स्किन की केयर करने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स अवेलेबल हैं। लेकिन समय की कमी या आलस के कारण हम इन प्रोडक्ट्स की लेयरिंग नहीं करना चाहते हैं। जिससे आपकी स्किन उतनी बेहतर नहीं लगती है। ऐसे में आपके लिए सबसे अच्छा हैक यह है कि आप मल्टी-टास्किंग स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।
मसलन, रोज ऑयल ना केवल स्किन को हाइड्रेट करता है, बल्कि यह काले धब्बे भी साफ करता है और त्वचा की रंगत को भी निखारता है। इसी तरह, आप बीबी या सीसी क्रीम (गोर चेहरे के लिए होममेड सीसी क्रीम) चुन सकती हैं। यह फाउंडेशन के साथ मॉइश्चराइजर और एसपीएफ फैक्टर के रूप में भी काम करता है।
इसे जरूर पढ़ें:पिंपल्स के निशान को हटाने के लिए एलोवेरा जेल आएगा काम
फ्रोजन मटर का करें इस्तेमाल
आंखों की सूजन व पफीनेस को दूर करने के लिए खीरे या आलू की स्लाइस को फ्रीज करके इस्तेमाल करने के बारे में आपने अवश्य सुना होगा। लेकिन लेजी गर्ल्स यकीनन इतनी मेहनत नहीं करना चाहती हैं। तो ऐसे में आप इस हैक की मदद लें।
अधिकतर भारतीय घरों के फ्रिज में फ्रोजन मटर तो होती ही है। ऐसे में आप बस उसे एक साफ व मुलायम कपड़े में रैप करें और उसे अपनी आंखों पर लगाएं। इससे आपको आंखों की सूजन को दूर करने में मदद मिलेगी।
बेबी पाउडर का हैक
बालों में फ्रेशनेस एड करने के लिए उसे वॉश करने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर आपको बाल धोने में आलस आ रहा है और आप आज इसे स्किप करना चाहती हैं तो ऐसे में आप बेबी पाउडर का इस्तेमाल करें। आपको बस इतना करना है कि आप अपने बालों (बालों में फूलापन लाने के उपाय) के रूट्स में बेबी पाउडर छिड़कें और कंघी करें।
बेबी पाउडर न केवल आपके बालों में मौजूद अतिरिक्त ऑयल व ग्रीस को दूर करेगा, बल्कि उसमें एक फ्रेशनेस भी एड करेगा। हालांकि, यह ध्यान रखें कि आप हर बार ऐसा ना करें। बालों को समय-समय पर वॉश करना भी उतना ही जरूरी होता है।
इसे जरूर पढ़ें: सर्दियों में शहद के प्रयोग से पाएं मक्खन जैसी मुलायम त्वचा
ढेर सारा पानी पिएं
अगर आप बहुत अधिक लेजी हैं और अपनी स्किन की केयर करने के लिए कुछ भी नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे में आप बस इस आसान हैक की मदद लें। आप सुनिश्चित करें कि आप दिनभर में कम से कम आठ से दस गिलास पानी अवश्य पीएं। यह टॉक्सिन्स को बाहर निकालने, शरीर को भीतर से हाइड्रेट करने और स्किन को नेचुरली ग्लोइंग बनाता है। इस तरह आपको अलग से अपनी स्किन की केयर करने के लिए समय व मेहनत नष्ट नहीं करना पड़ेगा।
तो अब आप भी इन हैक्स को अपनाएं और अतिरिक्त समय और मेहनत खर्च किए बिना ही अपनी स्किन को पैम्पर करें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों