ठंडी हवाएं त्वचा को सख्त बना देती हैं और कभी-कभी तो सर्दियों में चेहरे की त्वचा फटने लग जाती है। यह स्थिति दर्दनाक तो होती ही है, साथ ही चेहरे की खूबसूरती को भी बिगाड़ देती है। जाहिर है, आप कभी नहीं चाहेंगी कि आपकी खूबसूरती किसी भी वजह से प्रभावित हो। ऐसे में सर्दियों के मौसम में भी त्वचा को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए आप शहद का प्रयोग कर सकती हैं।
खासतौर पर अगर आपकी त्वचा पहले से ही ड्राई रहती है, तो सर्दियों के मौसम में यह समस्या और बढ़ सकती है। तो चलिए हम आपको आज बताते हैं कि शहद से त्वचा को आप कैसे सॉफ्ट बना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-इस तरह से रखेंगी ख्याल तो नहीं होगी त्वचा कभी भी ऑयली
त्वचा के लिए शहद के फायदे
- शहद में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं। यह चेहरे पर मुंहासे आदि नहीं होने देता है।
- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीइंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज त्वचा को कई लाभ पहुंचाते हैं।
- यह एक प्रकार का प्राकृतिक मॉइश्चराइजर होता है। त्वचा को ड्राई नहीं होने देता है।
- शहद त्वचा के पीएच बैलेंस को बनाए रखता है और त्वचा को सेहतमंद बनाए रखता है।

शहद और एलोवेरा जेल
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1/2 छोटा चम्मच शहद

दूध और शहद
- 1छोटा चम्मच दूध
- 1 छोटा चम्मच शहद
शहद और केला
- 1 छोटा चम्मच शहद
- 1 बड़ा चम्मच केले का पेस्ट
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों