मेकअप का प्रयोग करके हम अपनी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा लेते हैं, मगर मेकअप प्रोडक्ट्स में मिले केमिकल्स हमारी त्वचा को प्रभावित भी करते हैं। ऐसे में कई बार हम सोचते हैं कि काश घर पर ही मेकअप प्रोडक्ट बनाए जा सकते, तो कितना अच्छा होता।
वैसे हम आपको पहले भी कई आर्टिकल्स में बता चुके हैं कि घर पर आप तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स तैयार कर सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि घर पर आप ड्राई स्किन के लिए सीसी क्रीम कैसे तैयार कर सकती हैं और इस सीसी क्रीम से आपको क्या फायदे होंगे।
इसे जरूर पढ़ें- मार्केट की महंगी CC Cream घर में सिर्फ 50 रुपये में बनाएं
Recommended Video
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच फाउंडेशन
- 1 चुटकी हल्दी पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच शहद
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 बड़ा चम्मच लूज फेस पाउडर
विधि
- एक बाउल में फाउंडेशन लें। फाउंडेशन का चुनाव अपनी स्किन टोन के अनुसार करें। अगर आपका रंग गेहुंआ है तो आपको बेज कलर का फाउंडेशन चुनना चाहिए। इसके अलावा आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आपकी स्किन टाइप क्या है। अगर आपकी स्किन टाइप ऑयली है तो आपको मैट फाउंडेशन का चुनाव करना चाहिए, वहीं अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको लिक्विड फाउंडेशन का चुनाव करना चाहिए।
- फाउंडेशन के सही चुनाव के बाद आपको 1 चुटकी हल्दी पाउडर उसमें मिक्स करना होगा फिर आप एलोवेरा जेल डालकर फाउंडेशन, हल्दी और जेल को अच्छी तरह से मिक्स करें।
- इसके बाद आपको शहद में लूज फेस पाउडर को डालकर मिक्स करना है। इससे एक गाढ़ा पेस्ट तैयार होगा। इस पेस्ट को आपको फाउंडेशन वाली सामग्री में मिक्स कर देना है।
- अब आप इस मिश्रण को एक शीशे की डिब्बी में भर लें और फिर चेहरे पर इस्तेमाल करें। इस बात का ध्यान रखें कि घर पर अगर आप यह सीसी क्रीम बना रही हैं तो आप जो भी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर रही हैं, वह किसी अच्छी ब्रांड के हों और आपकी स्किन पर सूट कर रहे हों। इसके लिए आपको पहले ही स्किन पैच टेस्ट भी कर लेना चाहिए।

क्या होंगे फायदे
- यह सीसी क्रीम विशेष तौर पर ड्राई स्किन पर ज्यादा बेहतर काम करती है। जहां शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है वहीं एलोवेरा जेल डैमेज त्वचा को रिपेयर करता है।
- हल्दी भी एंटीसेप्टिक होती हैं इसलिए यह भी त्वचा को बहुत सारे फायदे पहुंचाते हैं। बेस्ट बात तो यह है कि हल्दी डालने से आपकी सीसी क्रीम में हल्दी पीलापन आजाएगा, जो आपकी त्वचा पर लगने के बाद बेज कलर वाला लुक देगा।
- इस सीसी क्रीम में लूस पाउडर डालने से आपका बेस तैयार होगा। यदि आप इस क्रीम को लगाने के बाद कोई और मेकअप का सामान यूज नहीं करती हैं, तो भी आपका लुक अच्छा लगेगा।
इन बातों का रखें ध्यान
- इस सीसी क्रीम का चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगा लें।
- इस सीसी क्रीम को रात में चेहरे पर लगा कर सोएं नहीं क्योंकि इसमें फाउंडेशन और लूज फेस पाउडर मिला होता है, जो मेकअप प्रोडक्ट का ही पार्ट है।
- अगर आप इस सीसी क्रीम का रोज प्रयोग करती हैं, तो इसे रिमूव करने के लिए आपको गुलाब जल का इस्तेमाल करना चाहिए।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों