herzindagi
hair fall remedy main

Hair Care: झड़ते बालों का काल है ये होममेड हेयर मास्‍क, सिर्फ 2 चीजों से बनाएं

अगर आप सर्दियों में झड़ते बालों की समस्‍या से परेशान हैं तो नारियल तेल और एलोवेरा जैल से बने हेयर मास्‍क को आप भी जरूर अपनाएं। 
Editorial
Updated:- 2021-01-18, 17:01 IST

बालों के झड़ने की समस्‍या से ज्‍यादातर महिलाएं परेशान रहती हैं, इसलिए हम आपके लिए समय-समय पर हेयर फॉल से छुटकारा दिलाने वाले उपाय लेकर आते हैं। अगर आप भी बालों के झड़ने की समस्‍या से परेशान हैं तो आज हम आपके लिए एक जबरदस्‍त घरेलू नुस्‍खा लेकर आए हैं। यह नुस्‍खा इतना असरदार है कि आपको 4 हफ्तों के इस्‍तेमाल से ही फर्क महसूस होने लगेगा। घर में मौजूद सिर्फ 2 चीजों से बना यह नुस्‍खा बनाना और इस्‍तेमाल करना बेहद ही आसान है। साथ ही इस होममेड हेयर मास्‍क के बारे में हमें आयुर्वेदिक एक्‍सपर्ट अबरार मुल्‍तानी जी बता रहे हैं। अबरार जी आयुर्वेदिक एक्‍सपर्ट होने के साथ-साथ हेल्‍थ पर आधारित कई फेमस बुक्‍स के लेखक भी हैं। आइए इसे बनाने और लगाने के तरीके और फायदों के बारे में जानें।

होममेड हेयर पैक

यह बालों की देखभाल से बनी एक ऐसी दवा है जो सिर्फ दो चीजों से मिलकर बनी है और इसे आप स्‍टोर करके रख सकती हैं। इसे बार-बार बनाने का झंझट नहीं होता है। इसके इस्‍तेमाल से आपके बालों की ग्रोथ दोगुनी हो जाएगी, बालों का टूटना और झड़ना कम हो जाएगा। बालों का असमय सफेद होना रुक जाएगा और साथ ही यह आपके बालों को जड़ से घना और मजबूत भी बनाएगा।

hair fall remedy aloe vera inside

हेयर पैक के लिए सामग्री

  • एलोवेरा जैल- 4 चम्‍मच
  • नारियल तेल- 2 चम्‍मच

इसे जरूर पढ़ें:पतले बालों को घना बना देते हैं ये आयुर्वेदिक टिप्‍स, हफ्ते में सिर्फ 3 बार लगाएं

हेयर पैक बनाने का तरीका

  • सबसे पहले ताजा एलोवेरा की पत्ती लेकर उसे साइड से छीलकर ऊपरी परत हटाकर जैल निकाल लें।
  • फिर मिक्‍सी की मदद से इस जैल को पीस लें। इसमें से एलोवेरा जैल की 4 चम्‍मच ले लें।
  • अब इसमें नारियल का तेल मिला लें। दोनों चीजों को अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें।
  • यह हेयर ग्रोथ के लिए सबसे अच्‍छा नुस्‍खा है। इसे आप एक हफ्ते के लिए स्‍टोर करके रख सकती हैं। जब भी आपको इस्‍तेमाल करना हो तो आप इसे थोड़ी देर धूप में रखकर इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

हेयर पैक लगाने का तरीका

hair fall remedy inside

  • इसे बालों में इस्‍तेमाल करने के लिए सबसे पहले उंगालियों की पोर की मदद से इसे ले लें।
  • फिर इसे अपने बालों की जड़ों और बालों में हल्‍के-हल्‍के मसाज करते हुए लगा लें।
  • ऐसा करने से यह आपके बालों की जड़ों में अच्‍छे से अवशोषित हो जाएगा और उन्‍हें जरूरी पोषण मिल सकेगा।
  • आप बालों की लंबाई में भी इसे इस्‍तेमाल करें। जब यह आपके बालों पर अच्‍छी तरह से लग जाए तो इसे 2 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अगर आपके पास समय है तो इसे पूरी रात ऐसे ही लगाकर छोड़ सकती हैं।
  • ऐसा करने से आप इसके बेहतरीन और चकौंने वाले रिजल्‍ट पा सकती हैं।
  • फिर इसे माइल्‍ड शैंपू से साफ कर लें।
  • इसे आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

यह घर में बना बहुत ही आसान और असरदार नुस्‍खा है। इससे आपको बालों में बदलाव महसूस होगा और बालों का झड़ना कम होगा। इसकी सबसे अच्‍छी बात यह है कि इसमें मौजूद नेचुरल चीजों की मौजूदगी के कारण इसके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं।

झड़ते बालों के लिए नारियल का तेल और एलोवेरा ही क्‍यों?

एलोवेरा जैल

hair fall remedy aloe vera inside

  • एलोवेरा किसी भी तरह के बालों के लिए बहुत अच्‍छा होता है जो बालों से जुड़ी समस्‍याओं को दूर करने में मददगार होता है।
  • बालों में मौजूद गुण बालों का झड़ना रोककर उसे लंबा, घना, काला और मजबूत बनाते हैं।
  • एलोवेरा स्कैल्प के सीबम के प्रोडक्शन और पीएच लेवल को बैलेंस करता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है और बालों की ग्रोथ बढ़ती है।
  • एलोवेरा जैल में विटामिन ए, सी और ई काफी मात्रा में पाए जाते हैं। यह बालों को जरूरी पोषण प्रदार करके बालों को टूटने से बचाता है।
  • इसमें मौजूद विटामिन बी 12 और फोलिक एसिड बालों की ग्रोथ को बेहतर करने में मदद करता है।
  • एलोवेरा जैल में प्रोटियोलिटिक एंजाइम्स मौजूद होते हैं जो हेयर ग्रोथ बढ़ाते हैं।
  • एलोवेरा बालों के स्कैल्प को मजबूत करने के साथ-साथ बालों को सिल्की और स्मूथ बनाने में मदद करता है।

इसे जरूर पढ़ें: बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए ये 2 घरेलू नुस्‍खे ट्राई करें

नारियल का तेल

hair fall remedy coconut oil inside

  • नारियल के तेल में लॉरिक एसिड होता है जो बालों को प्रोटीन देता है।
  • इस तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हेल्‍दी बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने में मदद करते हैं।
  • यह बालों की जड़ों की रक्षा करता है और उन्हें टूटने से रोकता है।
  • नारियल के तेल में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं।
  • यह आपके बालों और स्‍कैल्‍प को पोषण देने में मदद करता है।
  • नारियल के तेल से ब्‍लड सर्कुलेशन ठीक रहता है और बालों को पोषण मिलता है।
  • नारियल का तेल नेचुरल कंडीशनर के रूप में काम करता है जो बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाता है।
  • नारियल का तेल बालों को पर्यावरण प्रदूषण से बचाता है।

एक्‍सपर्ट के बताए इस नुस्‍खे को अपनाकर आप भी अपने बालों को झड़ने से रोक सकती हैं। हालांकि यह नुस्‍खा नेचुरल चीजों से बना है और इसका कोई साइड इफेक्‍ट नहीं है। फिरभी इसे इस्‍तेमाल करने से पहले पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। बालों से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Image credit: Freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।