बालों के झड़ने की समस्या से ज्यादातर महिलाएं परेशान रहती हैं, इसलिए हम आपके लिए समय-समय पर हेयर फॉल से छुटकारा दिलाने वाले उपाय लेकर आते हैं। अगर आप भी बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपके लिए एक जबरदस्त घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं। यह नुस्खा इतना असरदार है कि आपको 4 हफ्तों के इस्तेमाल से ही फर्क महसूस होने लगेगा। घर में मौजूद सिर्फ 2 चीजों से बना यह नुस्खा बनाना और इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है। साथ ही इस होममेड हेयर मास्क के बारे में हमें आयुर्वेदिक एक्सपर्ट अबरार मुल्तानी जी बता रहे हैं। अबरार जी आयुर्वेदिक एक्सपर्ट होने के साथ-साथ हेल्थ पर आधारित कई फेमस बुक्स के लेखक भी हैं। आइए इसे बनाने और लगाने के तरीके और फायदों के बारे में जानें।
यह बालों की देखभाल से बनी एक ऐसी दवा है जो सिर्फ दो चीजों से मिलकर बनी है और इसे आप स्टोर करके रख सकती हैं। इसे बार-बार बनाने का झंझट नहीं होता है। इसके इस्तेमाल से आपके बालों की ग्रोथ दोगुनी हो जाएगी, बालों का टूटना और झड़ना कम हो जाएगा। बालों का असमय सफेद होना रुक जाएगा और साथ ही यह आपके बालों को जड़ से घना और मजबूत भी बनाएगा।
इसे जरूर पढ़ें:पतले बालों को घना बना देते हैं ये आयुर्वेदिक टिप्स, हफ्ते में सिर्फ 3 बार लगाएं
यह घर में बना बहुत ही आसान और असरदार नुस्खा है। इससे आपको बालों में बदलाव महसूस होगा और बालों का झड़ना कम होगा। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें मौजूद नेचुरल चीजों की मौजूदगी के कारण इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं।
इसे जरूर पढ़ें: बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए ये 2 घरेलू नुस्खे ट्राई करें
एक्सपर्ट के बताए इस नुस्खे को अपनाकर आप भी अपने बालों को झड़ने से रोक सकती हैं। हालांकि यह नुस्खा नेचुरल चीजों से बना है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। फिरभी इसे इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। बालों से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image credit: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।