टीवी स्क्रीन और सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के कुछ ऐसे लुक्स भी आते हैं, जिनमें उन्हें देखकर लगता ही नहीं है कि उन्होंने मेकअप किया हुआ है। हालांकि, उन लुक्स को नो मेकअप लुक्स भी नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में ‘न्यूड मेकअप लुक’ शब्द को बहुत प्रयोग किया जाता है। फैशन की डिक्शनरी में न्यूड मेकअप का अर्थ एक ऐसे मेकअप लुक से है, जिसमें स्किन टोन जैसे कलर का ही प्रयोग किया जाता है और त्वचा को फ्लॉलेस अंदाज दिया जाता है।
न्यूड मेकअप में भी कॉस्मेटिक का प्रयोग होता है, मगर जिस तरह की कलर पैलेट न्यूड मेकअप में यूज की जाती है, वही आपकी स्किन के कलर से मेल खाती हुई होती है। अगर आप की स्किन फेयर है, तो कलर पैलेट में फेयर टोन वाले शेड्स का प्रयोग किया जाएगा। यदि आपकी स्किन टोन डार्क, तो मेकअप प्रोडक्ट्स डल और डार्क कलर पैलेट भी है।
दरअसल, अब खूबसूरती को गोरेपन से नहीं आंका जाता है। आपका रंग जैसा भी हो, आपके फीचर्स को मेकअप के जरिए शार्प करके आपके लुक को इंहैंस किया जा सकता है। इतना ही नहीं, न्यूड मेकअप से जुड़ी और भी बहुत सारी रोचक बातें, जो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।
कब आया न्यूड फैशन का ट्रेंड?
न्यूड फैशन को देखते हुए हमें लंबा वक्त हो गया है, मगर इसकी शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी। अमेरिकन सिंगर एलिसिया कीज़ ने सबसे पहले न्यूड मेकअप लुक में सबके सामने आई। तब इस लुक को बहुत ज्यादा नहीं सरहाया गया था। बाद में अमेरिकन एक्ट्रेस किम कार्दशियन को भी न्यूड मेकअप में देखा गया। धीरे से यह फैशन भारत पहुंचा और फिल्म एक्ट्रेस को न्यूड कलर की लिपस्टिक में सबसे पहले देखा गया। फिर पूरा मेकअप ही न्यूड किया जाने लगा। दरअसल, नेचुरल फीचर्स को हाइलाइट करने और नो मेकअप लुक पाने के लिए यह मेकअप किया जाने लगा।
अब तो न्यूड मेकअप भारतीय फैशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। न केवल बॉलीवुड सेलिब्रिटीज बल्कि फैशन वर्ल्ड की सबसे लोकप्रिय प्रतियोगिता 'मिस यूनिवर्स ' में भी न्यूड मेकअप को प्रमुखता दी गई। 'मिस यूनिवर्स 2021' रहीं हरनाज संधू ने फाइन राउंड के लिए भी 'लेस इज मोर' थीम को चुना था और अपने स्पार्कल टेक्सचर वाले गाउन के साथ न्यूड मेकअप कैरी किया था। मेकअप के बेस से लेकर लिपस्टिक तक के चुनाव में उन्होंने न्यूड शेड्स को प्रमुखता दी थी।
यह मेकअप लुक अब इतना ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है कि कैजुअल लुक के लिए ही नहीं बल्कि अपने ब्राइडल लुक के लिए भी लड़कियां इसे अपना रही हैं और इससे बेहतरीन ब्राइडल गेटअप भी मिल रहा है।इसे भी पढ़ें :Eye Makeup Tips: आई मेकअप के लिए इस्तेमाल करें टिंटेड प्राइमर, दिखेंगी बेहद खूबसूरत
क्या होते हैं न्यूड शेड्स?
न्यूड शेड्स के बारे में हमने मेकअप आर्टिस्ट पूनम चुग से बात की है। वह कहती हैं, 'न्यूड कलर पैलेट में 20 से भी ज्यादा शेड्स होते हैं। इंडियन स्किन टोन में टॉफी पीच, सॉल्टेड कैरेमल, वॉर्म प्रालाइन, स्पाइस्ड कैपेचीनो, पेकन पाई, रोस्टेड कोको, चॉको चिप्स, नट पुडिंग जैसे शेड्स का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। न्यूड लिपस्टिक में पिंक, पीच, ब्राउन और कोरल कलर्स सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं।'इसे भी पढ़ें :बिना कॉस्मेटिक सर्जरी के मोटी नाक को पतला दिखाना चाहती हैं तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स
कैसे करने न्यूड मेकअप?
- सबसे पहले चेहरे को वॉश करें और फिर टोनिंग करें। इसे बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं। कोशिश करें किस एसपीएफ युक्त मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
- अगली कड़ी में मेकअप बेस बनाएं। इसके लिए अपनी स्किन टोन से एक शेड डाउन फाउंडेशन लें और इसकी बहुत ही हल्की सी परत चेहरे पर लगाएं।
- अब आपको बाजार में एल्युमिनेट क्रीम भी मिल जाएगी। अगर आप बेस नहीं बनाना चाहती हैं, तो केवल आप इस क्रीम के प्रयोग से भी बहुत अच्छा लुक पा सकती हैं। इस क्रीम को लगाने के बाद आपको कॉम्पेक्ट पाउडर लगाने की जरूरत भी नहीं है।
- अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ आप हल्का सा ब्लशर चीकबोन पर लगा सकती हैं। आप नका और जॉ लाइन को कॉनट्यूर करने के लिए भी ब्लशर का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, आपको नीग्रो कलर करेक्शन का इस्तेमाल करके यह काम करना चाहिए।
- आई शैडो में भी आपको न्यूट्रल कलर्स का इस्तेमाल करना चाहिए। आप शिमरी आईशैडो का प्रयोग करेंगी, तो मेकअप और भी अच्छा नजर आएगा। आपको बाजार में मैट आईशैडो पैलेट भी मिल जाएगा, मगर इससे आपका लुक बहुत ज्यादा नेचुरल लगेगा।
- आईलाइनर, काजल और मस्कारा आदि आपको लगाने की जरूरत नहीं है। आप हाइलाइटर से आंखों के इनर कॉर्नर को हाइलाइट कर सकती हैं और ट्रांसपेरेंट मस्कारा इस्तेमाल करके आईलैशेज में वॉल्यूम ला सकते हैं।
- आखिर में आप न्यूड कोरल, पीच या पिंक कलर की लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों